संकलन कर्ता :-दर्शन बवेजा विज्ञान अध्यापक
यमुनानगर हरियाणा
--> विज्ञान चुटकले-11
Arvind Mishra said...
भौतिकी के टीचर ने छात्र से पूछा -
हाँ अब बताओ की स्विच आन करने पर पंखा कैसे चलने लगता है /
छात्र :सर ,सब भगवान् की माया है ! श्री अरविन्द मिश्रा जी का धन्यवाद
विज्ञान चुटकले-12
एक विज्ञापन निकला ,
यदि कोई Mole Problems से ग्रसित हो तो सम्पर्क करे
आवोगाद्रो 6022-1023
विज्ञान चुटकले-13
एक पैसे की कमी से जूझ रहे वैज्ञानिक ने जू (चिडिया घर) मे नोकरी के लिए प्रार्थना की तो
अफसर ने कहा :हमारा गुरिल्ला मर गया है चाहो तो उस की खाल डाल कर गुरिल्ला बनने की नोकरी कर लो
वैज्ञानिक (पहला दिन): (मन मार कर )आज तो ठीक ठाक दिन बीता रे भय्या .....
अगले दिन उस वैज्ञानिक को गलती से शेर के पिंजरे मे छोड़ दिया गया
शेर गुरिल्ले को देख कर उस पर लपका और उसे दबोच लिया
वैज्ञानिक: बचाओ बचाओ चिल्लाया
शेर बोला : बॉस चुप रहो मैं आपका सहायक मुत्थु स्वामी , नहीं तो दोनों की नोकरी चली जायेगी
विज्ञान चुटकले-14
अगर बेंजीन रिंग से कार्बनहाइड्रोजन परमाणुओं को आयरन (Fe) से बदल दे तो
रसायनज्ञ उसे क्या कहेंगे
लोहे का चक्का (A ferrous wheel)
विज्ञान चुटकले-15
अगर पानी का अणुसुत्र H2O हो तो बर्फ का अणुसुत्र क्या होगा ?
H2O-cubed सर जी
विज्ञान चुटकले-16
मास्टर जी :जो चाकलेट तुम खाते हो उसकी रासायनिक संरचना मे क्या- क्या तत्व होते है बताओ जरा ?
एक बच्चा : Carbon + holmium + cobalt + lanthanum + tellurium
मास्टर जी : क्या बत्तमीजी है ये ?
एक बच्चा: सर जी देखो जरा CHoCoLaTe
विज्ञान चुटकले-17
वेतन प्रमेय को सिद्ध करो ?
वैज्ञानिक कभी भी एक सेल्स ऑफिसर से आधिक धन नहीं कमा सकता ?
भौतिकी का सूत्र ,
शक्ति =कार्य/समय
और हमने सुना है
ज्ञान ही शक्ति है( Knowledge is Power)
समय ही धन है (Time is Money)
अत्
ज्ञान =कार्य/धन
या
धन =कार्य/ज्ञान
अत् सिद्ध होता है जितना कम ज्ञान उतना ज्यादा धन
शिक्षा : नेता बनो भाई नेता
विज्ञान चुटकले-18
न्यूट्रान (बार मे गया ): बार वेंडर से बोला क्या चार्ज है ?
बार वेंडर:सर आपसे कोई चार्ज नहीं
विज्ञान चुटकले-19
माँ :बेटा और तेज भागो
बेटा :नहीं माँ मै और तेज नहीं भागूँगा
माँ : क्यों बेटा
बेटा :मुझे आज ही स्कूल मे पढ़ाया गया है आइंस्टीन ने बताया
According to special relativity, the length of an object decreases as the speed of the object increases
किसी वस्तु की लम्बाई घटेगी जितनी उस वस्तु की स्पीड बढ़ेगी |
विज्ञान चुटकले-20
भौतिकी का प्रोफेसर (पूरी तन्मयता से पढ़ाता हुआ ): टेक अन् आयरन राड आफ एनी मेटल सेय कापर
(Take an Iron Rod of any metal say copper )
बहार शोर सुन कर क्लास रूम से बहार आये प्रोफेसर जी तो बरामदे मे लडको को देखकर डांटते हुवे बोले,
वाय यू आर वायब्रेटीग इन वरांडा लाईक ए सिम्पल पेंडुलम
(Why you are vibrating in varanda like a Simple Pendulum)
यहाँ से जोक्स का टेस्ट थोड़ा मिला जुला किया जा रहा है
विज्ञान चुटकले-21
एक नेता जी को पेट्रोल पम्प के उदघाटन के लिए बुलाया गया.
उदघाटन के बाद नेता जी पेट्रोल पम्प के मालिक से पूछता है,
विज्ञान चुटकले-22
डाक्टर ने मरीज का पेट का आपरेशन किया,फिर सिल दिया,फिर खोलने लगा.
नर्स :क्या हुआ,अब क्यों खोल रहे हो ?
डाक्टर :कैंची बीच मे रह गयी
फिर सिल दिया,फिर खोलने लगा.
नर्स :क्या हुआ,अब क्यों खोल रहे हो ?
डाक्टर : नाईफ बीच मे रह गया .
ऐसा आठ बार हुआ
इस दौरान मरीज उठ गया बोला ,
विज्ञान चुटकले-23
मरीज : डाक्टर साब मुझे भूख नहीं लगती.
विज्ञान चुटकले-24
विज्ञान अध्यापक : (छात्र से) तुम अपनी मम्मी को मा (Ma) कहो तो उनकी छोटी एवं बड़ी बहन को क्या कह कर पुकारोगे
छात्र : मिनिमा और मैक्सिमा Mini-ma and Maxi-ma
यमुनानगर हरियाणा
विज्ञान चुटकले-1
मास्टर जी :बच्चो बताओ पानी का अणुसूत्र क्या होता है ?
बच्चे : पता नहीं
मास्टर जी :H2O (बोल कर)
मास्टर जी : अब कोई बच्चा ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिखाए |
एक बच्चा उठा और उस ने लिखा H I J K L M N O लो जी सर जी H to O
बच्चे : पता नहीं
मास्टर जी :H2O (बोल कर)
मास्टर जी : अब कोई बच्चा ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिखाए |
एक बच्चा उठा और उस ने लिखा H I J K L M N O लो जी सर जी H to O
विज्ञान चुटकले-2
एक दिन ग्रेगर जान मेंडल अपने डिनर को देख कर चिल्लाये,
"क्या आज फिर मटर मटर मटर की सब्जी"
नोकर :सर आज "प्रभावी लक्षणों वाले गुलाबी नाटे वाले" बनाये है |
एक दिन ग्रेगर जान मेंडल अपने डिनर को देख कर चिल्लाये,
"क्या आज फिर मटर मटर मटर की सब्जी"
नोकर :सर आज "प्रभावी लक्षणों वाले गुलाबी नाटे वाले" बनाये है |
विज्ञान चुटकले-3
क्या आप उस स्टूडेंट का नाम बता सकते हो जिस को विभिन्न विषयों में एक 'C' और चार 'F' ग्रेड मिले ??
जी हाँ सर जी ,एक बच्चा :कार्बनटेट्राफ्लोराइड CF4
क्या आप उस स्टूडेंट का नाम बता सकते हो जिस को विभिन्न विषयों में एक 'C' और चार 'F' ग्रेड मिले ??
जी हाँ सर जी ,एक बच्चा :कार्बनटेट्राफ्लोराइड CF4
विज्ञान चुटकले-4
एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने एक कनिष्ठ वैज्ञानिक से पूछा क्या तुम्हारे पास एसिटयिलसेलिसिलिक ऐसिड (acetylsalicylic acid) है
कनिष्ठ वैज्ञानिक: क्या आपका मतलब 'ऐस्प्रिन' से है ?
वरिष्ठ वैज्ञानिक :हाँ हाँ यही तो वो कमबख्त नाम है जो मुझे याद नहीं रहता |
एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने एक कनिष्ठ वैज्ञानिक से पूछा क्या तुम्हारे पास एसिटयिलसेलिसिलिक ऐसिड (acetylsalicylic acid) है
कनिष्ठ वैज्ञानिक: क्या आपका मतलब 'ऐस्प्रिन' से है ?
वरिष्ठ वैज्ञानिक :हाँ हाँ यही तो वो कमबख्त नाम है जो मुझे याद नहीं रहता |
विज्ञान चुटकले-5
तीन वैज्ञानिक भोतिकशास्त्री,जीवविज्ञानी और रसायनशास्त्री समुन्द्र की लहरों को देख रहे थे
भोतिकशास्त्री :मै चला लहरों की तरंग गति पर रिसर्च करने और गया वापिस ना आया
जीवविज्ञानी :मै चला समुन्द्र की वनस्पतियों पर रिसर्च करने और गया वापिस ना आया रसायनशास्त्री :कई वर्षों तक बैठा रहा,इंतजार करता रहा और अंत में उसने रिसर्च पेपर छापा कि " भोतिकशास्त्री और जीवविज्ञानी समुन्द्र के पानी मै घुलनशील होते है "
तीन वैज्ञानिक भोतिकशास्त्री,जीवविज्ञानी और रसायनशास्त्री समुन्द्र की लहरों को देख रहे थे
भोतिकशास्त्री :मै चला लहरों की तरंग गति पर रिसर्च करने और गया वापिस ना आया
जीवविज्ञानी :मै चला समुन्द्र की वनस्पतियों पर रिसर्च करने और गया वापिस ना आया रसायनशास्त्री :कई वर्षों तक बैठा रहा,इंतजार करता रहा और अंत में उसने रिसर्च पेपर छापा कि " भोतिकशास्त्री और जीवविज्ञानी समुन्द्र के पानी मै घुलनशील होते है "
विज्ञान चुटकले-6
मैडम(बच्चो से) :चलो सब बच्चे कोपी पर बैक्टीरिया का चित्र बनाओ
सब बच्चो ने अपना अपना चित्र दिखाया
एक बच्चे कि कोपी पर कुछ नहीं दिखा
मैडम : आपने नहीं बनाया
बच्चा :मैडम जी ,सूक्ष्मदर्शी से दिखेगा
विज्ञान चुटकले-7
मकेनिकल इंजीनियर(सिविल इंजीनियर को ) :हम बनाते है हथियार तुम क्या बनाते हो
सिविल इंजीनियर :हम बनाते है टारगेट
विज्ञान चुटकले-8
बीच समुन्द्र नाव मे सुराख़ हो गया पानी भरने लगा
किसने क्या किया/कहा
मजदूर -डिब्बे से पानी निकालने लगा(साथी हाथ बढ़ाना)
ज्योतिषी -भाग्य के आगे किस की चली है(जो होना है होके रहेगा)
बीमा एजेंट-मै तो पहले ही कहता था बीमा करवाओ(अब नहीं तो फिर कब )
वैज्ञानिक -आर्कमडीज के सिद्धांत की अनुपालना करो (तैरना जानने वाले कूदते जाओ)
वकील -क्लेम मिल सकता है? पता है ?
नेता जी -अरे भाई सुराख़ के बराबर एक बड़ा सुराख़ कर दो पानी बहार चला जायेगा(देश भी ऐसे ही चल रहा है)
विज्ञान चुटकले-9
थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी
मेरे चाय के कप मे दो बाल(कितने ज्यादा है)
मेरे सिर पर दो बाल (कितने कम है)
विज्ञान चुटकले-10
एक अमरीकन विज्ञान रिपोर्ट
हमने गाय और चिकन की संकर नस्ल बना ली है जो दूध के साथ अंडे भी देगी
एक फ्रेंच विज्ञान रिपोर्ट
हमने मक्खी और मधुमक्खी की संकर नस्ल बना ली है अब ज्यादा शहद बनेगा
एक रशियन विज्ञान रिपोर्ट
हमने काक्रोच और तरबूज की संकर नस्ल बना ली है जब तरबूज को काटोगे बीज अपने आप इधर उधर भागेंगे
एक इंडियन विज्ञान रिपोर्ट
हमने नेता और अभिनेताओं की संकर नस्ल बना ली है जो अब पहले से ज्यादा आसानी जनता को मुर्ख बना सकेगी |
--> विज्ञान चुटकले-11
Arvind Mishra said...
भौतिकी के टीचर ने छात्र से पूछा -
हाँ अब बताओ की स्विच आन करने पर पंखा कैसे चलने लगता है /
छात्र :सर ,सब भगवान् की माया है ! श्री अरविन्द मिश्रा जी का धन्यवाद
विज्ञान चुटकले-12
एक विज्ञापन निकला ,
विज्ञान चुटकले-20
(Take an Iron Rod of any metal say copper )
यहाँ से जोक्स का टेस्ट थोड़ा मिला जुला किया जा रहा है
विज्ञान चुटकले-21
एक नेता जी को पेट्रोल पम्प के उदघाटन के लिए बुलाया गया.
उदघाटन के बाद नेता जी पेट्रोल पम्प के मालिक से पूछता है,
विज्ञान चुटकले-22
डाक्टर ने मरीज का पेट का आपरेशन किया,फिर सिल दिया,फिर खोलने लगा.
नर्स :क्या हुआ,अब क्यों खोल रहे हो ?
डाक्टर :कैंची बीच मे रह गयी
फिर सिल दिया,फिर खोलने लगा.
नर्स :क्या हुआ,अब क्यों खोल रहे हो ?
डाक्टर : नाईफ बीच मे रह गया .
ऐसा आठ बार हुआ
इस दौरान मरीज उठ गया बोला ,
विज्ञान चुटकले-23
मरीज : डाक्टर साब मुझे भूख नहीं लगती.
विज्ञान चुटकले-24
विज्ञान अध्यापक : (छात्र से) तुम अपनी मम्मी को मा (Ma) कहो तो उनकी छोटी एवं बड़ी बहन को क्या कह कर पुकारोगे
छात्र : मिनिमा और मैक्सिमा Mini-ma and Maxi-ma
विज्ञान चुटकले-25
इतिहास के अध्यापक के छुटटी पर जाने से विज्ञान अध्यापक को इतिहास का पर्चा (प्रश्न पत्र) बनाने के लिए दिया गया.
प्रश्नों को देखते ही छात्रों को झटका लगा,
प्रश्न सख्यां १. रज़िया सुल्ताना का स्वच्छ एवं नामांकित आरेख बना कर वर्णन करें.
प्रश्न सख्यां २. हल्दी घाटी के युद्ध का प्रयोगिक सत्यापन करो.
प्रश्न सख्यां ३. जंग* किसे कहते हैं जंग से बचने के क्या उपाय हैं? *(जंग=Rust)
प्रश्न सख्यां ४. जिन्नाह और नेहरु के बीच केमिस्ट्री का वर्णन करो.
प्रश्न सख्यां ५. क्या होता है जब? अस्त्र-शस्त्रों को नमी वाले स्थान पर रख दिया जाए.
प्रश्न सख्यां ६. राजा द्वारा शाही खजाने को बढ़ाने के नियम लिखो.
प्रश्न सख्यां ७. बादशाह,बेगमों और उन की संतानों के लिए सूत्र का व्युत्पन करों.
प्रश्न सख्यां ८. १८५७ की क्रान्ति की विफलता और सफलता के बीच ग्राफीय अध्यन करो.
प्रश्न सख्यां ९. प्रचीन भवन निर्माण मे प्रयुक्त सामग्री का रसायनिक विश्लेषण करो.
प्रश्न सख्यां १०. सुकरात को पिलाए गए विष का रासायनिक नाम बताओ.
विज्ञान चुटकले-26
अध्यापक :क्याकोई उदाहरण है जिस मे तरल पदार्थ को गर्म करने पर वेह ठोस मे बदल जाता हो
छात्र : जी हाँ
अध्यापक :क्या ?
छात्र : जी बेसन के पकोड़े
विज्ञान चुटकले-27
भौतिकी प्रवक्ता : क्या तुम्हे पता है गुरुत्व का नियम ही हमे बताता है कि हम धरती पर कैसे खड़े होते है?
छात्र :सर गुरुत्व के नियम के प्रतिपादन से पहले क्या सब धरती पर लेटे रहते थे.
विज्ञान चुटकले-28
चुम्बन की विषयवार व्याख्या
अर्थशास्त्र के अनुसार : यह वो है जिस मे पूर्ति से अधिक मांग रहती है .
गणित ज्यामिति के अनुसार : दो ओठों के बीच की न्यूनतम दूरी.
कम्प्यूटर विज्ञान के अनुसार : दो हार्डवेयर ऐसे जोड़े जाएँ कि डाटा केबल की भी जरूरत नहीं पड़ी
मेडिकल साईंस के अनुसार : जनसंख्या वृद्धि के लिए स्विच आन.
रसायन विज्ञान के अनुसार : बिना बाह्य उष्मा दिए ताप का बढ़ना.
भौतिकी के अनुसार : यह वो प्रक्रिया है जिस मे ह्युमन बोडी आवेशित होती है.
यांत्रिक अभियांत्रिकी के अनुसार : दो बोडिज़ को बिना वेल्डिंग के जोड़ा जाना.
चिकित्सा विज्ञान के अनुसार : संचारित रोगों के फैलने की विधियों मे सम्पर्क द्वारा रोग फैलने का बेहतरीन उदाहरण की प्रस्तुति
विज्ञान चुटकले-29
रसायन प्रवक्ता : यह रासायनिक समीकरण पूरी करों KI + 2S---------->
छात्र : KI + 2S---------->KISS
विज्ञान चुटकले-30
जीवविज्ञान प्रवक्ता : समाजशास्त्र और जीवविज्ञान मे क्या फर्क है
छात्र : यदि नवजात पिता जैसा दिखता है तो जीव विज्ञान नहीं तो समाजविज्ञान.
विज्ञान चुटकले-31
ज्योतिषी मेंढ़क से : तुम जल्द ही एक खूबसूरत लड़की से मिलने वाले हो
मेंढ़क :कब और कहाँ ?
ज्योतिषी मेंढ़क से : अगले माह B.Sc.थर्ड सेमेस्टर की बायो लैब मे
रजनीकान्त सीरीज..............
अध्यापक (रजनीकांत से) : यदि आइंस्टाइन और पाइथागोरस मिल कर काम करते तो क्या होता ?
रजनीकांत : मास्साब बच्चों से मजाक नहीं करते, E = m(a^2 + b^2) होता !!
---------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : यदि तुम 56543 को 56 गुणा करो और फिर गुणनफल को 35 से भाग करके उसमे 6776545 जोड़ कर उसका वर्ग करो तो तुम क्या प्राप्त करोगे?
रजनीकांत : गलत उत्तर...........मास्साब !!
----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : A+A+A=9 हो तो A=?
रजनीकांत : 3, 3 और 3 ...........मास्साब !!
------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : तुम उन 67 % लोगों में से हो जो अंकगणित का साधारण से साधारण सवाल हल नहीं कर सकते हो?
रजनीकांत : इल्ला अपुन बाकी 23% में से हूँ ...........मास्साब !!
----------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : अगर एक वाशिंग मशीन तुम्हारा काम आधा कर दे तो क्या?
रजनीकांत : तो मैं दो वाशिंग मशीन लेना पसंद करूँगा ...........मास्साब !!
---------------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : तुमने अपनी उत्तरपुस्तिका में किस आधार पर लिखा कि भारत में 100% जनता इंटरनेट प्रयोग करती है ?
रजनीकांत : मैंने इंटरनेट पर सर्वे किया "क्या आप इंटरनेट प्रयोग करते हैं" सभी ने जवाब दिया हाँ ...........मास्साब !!
-----------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : किसी गणितज्ञ की समाधि पर क्या लिखा जाए?
रजनीकांत : इति सिद्धम (Q.E.D.) ........मास्साब!!
-----------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : अपना जन्मदिन बताओ ?
रजनीकांत : 26 नवम्बर
अध्यापक (रजनीकांत से) : कौनसा वर्ष ?
रजनीकांत : हर वर्ष ............मास्साब!!
-----------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : वकील की भाषा में आर्कमिडीज का सिद्धांत बताओ ?
रजनीकांत : अगर किसी जीव या किसी जीव की अमानत को पानी या अन्य किसी में पूरा या आधा डुबोते हैं तो वो अपराध माना जाएगा और सजा भी हो सकती है........मास्साब!!
----------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : जैसे दूध से कुल्फी बनती है बताओ पानी से क्या बनता है?
रजनीकांत : दूध बनता है ........मास्साब!!
----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : माना एक भैंस 100 रुपयों की मिलती है तो 20 भैंसें कितने की मिलेंगीं?
रजनीकांत : उत्तर छोड़ो !! आप बताओ कहाँ पर मिलती हैं........मास्साब!!
-------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : मनुष्य के पाचन तंत्र पर एक पंक्ति का सारांश दो ?
रजनीकांत : जैविक खाद बनाने का कारखाना........मास्साब!!
----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : शराब पीने का कोई एक दोष बताओ?
रजनीकांत : पीते पीते बोतल खत्म हो जाती है ........मास्साब!!
---------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : अगर टाईटनिक Titanic जहाज हमारे यहां का होता तो क्या अलग नज़ारा होता ?
रजनीकांत : तीन गुने अधिक यात्री हताहत होते ........मा'स्साब!!
---------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : कौनसा फोन नम्बर कभी भी बिजी नहीं मिलता ?
रजनीकांत : रांग नम्बर ...........मा'स्साब!!
--------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : 3 इडियट फिल्म देखकर क्या सीखा आपने
रजनीकांत : शर्माते हुए, ...........कि नाक बीच में नहीं आती ..... मा'स्साब!!
------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : मेरे पीने के लिए H2O लाओ
रजनीकांत : मा'स्साब, गीला लाऊं या सूखा,
-------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : बंदर के हिप्स लाल कैसे हुए ?
रजनीकांत : ये मा'स्साब आपने गुस्सा दिला दिया होगा !!
--------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : समुन्द्र का पानी नीला क्यूँ दिखता है ?
रजनीकांत : यक्कू ..... उसे यही रंग सस्ता पड़ता होगा.... मा'स्साब
--------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : ऐसी कली का नाम बताओ जो फूल ना बनी हो ?
रजनीकांत :ऐयीइन..... मा'स्साब !!! छिपकली ....
---------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : चाचा चौधरी का दिमाग कम्यूटर से भी तेज चलता है ?
रजनीकांत : अच्छया !!! अभी all in bin वायरस भेजता हूँ मा'स्साब
-----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : आलूबुखारा क्या है ?
रजनीकांत : एक रोगी फल !! मा'स्साब
--------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : चींटियाँ लाइन बना कर क्यों चलती हैं ?
रजनीकांत : इसलिए कि वो साँप लगें !! मा'स्साब
-----------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : G व g में क्या सम्बन्ध है ?
रजनीकांत : अवैध सम्बन्ध होता है मा'स्साब
--------------------------------------------------------
जारी ......
विज्ञान चुटकले-26
अध्यापक :क्याकोई उदाहरण है जिस मे तरल पदार्थ को गर्म करने पर वेह ठोस मे बदल जाता हो
छात्र : जी हाँ
अध्यापक :क्या ?
छात्र : जी बेसन के पकोड़े
विज्ञान चुटकले-27
भौतिकी प्रवक्ता : क्या तुम्हे पता है गुरुत्व का नियम ही हमे बताता है कि हम धरती पर कैसे खड़े होते है?
छात्र :सर गुरुत्व के नियम के प्रतिपादन से पहले क्या सब धरती पर लेटे रहते थे.
विज्ञान चुटकले-28
चुम्बन की विषयवार व्याख्या
अर्थशास्त्र के अनुसार : यह वो है जिस मे पूर्ति से अधिक मांग रहती है .
गणित ज्यामिति के अनुसार : दो ओठों के बीच की न्यूनतम दूरी.
कम्प्यूटर विज्ञान के अनुसार : दो हार्डवेयर ऐसे जोड़े जाएँ कि डाटा केबल की भी जरूरत नहीं पड़ी
मेडिकल साईंस के अनुसार : जनसंख्या वृद्धि के लिए स्विच आन.
रसायन विज्ञान के अनुसार : बिना बाह्य उष्मा दिए ताप का बढ़ना.
भौतिकी के अनुसार : यह वो प्रक्रिया है जिस मे ह्युमन बोडी आवेशित होती है.
यांत्रिक अभियांत्रिकी के अनुसार : दो बोडिज़ को बिना वेल्डिंग के जोड़ा जाना.
चिकित्सा विज्ञान के अनुसार : संचारित रोगों के फैलने की विधियों मे सम्पर्क द्वारा रोग फैलने का बेहतरीन उदाहरण की प्रस्तुति
विज्ञान चुटकले-29
रसायन प्रवक्ता : यह रासायनिक समीकरण पूरी करों KI + 2S---------->
छात्र : KI + 2S---------->KISS
विज्ञान चुटकले-30
जीवविज्ञान प्रवक्ता : समाजशास्त्र और जीवविज्ञान मे क्या फर्क है
छात्र : यदि नवजात पिता जैसा दिखता है तो जीव विज्ञान नहीं तो समाजविज्ञान.
विज्ञान चुटकले-31
ज्योतिषी मेंढ़क से : तुम जल्द ही एक खूबसूरत लड़की से मिलने वाले हो
मेंढ़क :कब और कहाँ ?
ज्योतिषी मेंढ़क से : अगले माह B.Sc.थर्ड सेमेस्टर की बायो लैब मे
रजनीकान्त सीरीज..............
अध्यापक (रजनीकांत से) : यदि आइंस्टाइन और पाइथागोरस मिल कर काम करते तो क्या होता ?
रजनीकांत : मास्साब बच्चों से मजाक नहीं करते, E = m(a^2 + b^2) होता !!
---------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : यदि तुम 56543 को 56 गुणा करो और फिर गुणनफल को 35 से भाग करके उसमे 6776545 जोड़ कर उसका वर्ग करो तो तुम क्या प्राप्त करोगे?
रजनीकांत : गलत उत्तर...........मास्साब !!
----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : A+A+A=9 हो तो A=?
रजनीकांत : 3, 3 और 3 ...........मास्साब !!
------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : तुम उन 67 % लोगों में से हो जो अंकगणित का साधारण से साधारण सवाल हल नहीं कर सकते हो?
रजनीकांत : इल्ला अपुन बाकी 23% में से हूँ ...........मास्साब !!
----------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : अगर एक वाशिंग मशीन तुम्हारा काम आधा कर दे तो क्या?
रजनीकांत : तो मैं दो वाशिंग मशीन लेना पसंद करूँगा ...........मास्साब !!
---------------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : तुमने अपनी उत्तरपुस्तिका में किस आधार पर लिखा कि भारत में 100% जनता इंटरनेट प्रयोग करती है ?
रजनीकांत : मैंने इंटरनेट पर सर्वे किया "क्या आप इंटरनेट प्रयोग करते हैं" सभी ने जवाब दिया हाँ ...........मास्साब !!
-----------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : किसी गणितज्ञ की समाधि पर क्या लिखा जाए?
रजनीकांत : इति सिद्धम (Q.E.D.) ........मास्साब!!
-----------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : अपना जन्मदिन बताओ ?
रजनीकांत : 26 नवम्बर
अध्यापक (रजनीकांत से) : कौनसा वर्ष ?
रजनीकांत : हर वर्ष ............मास्साब!!
-----------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : वकील की भाषा में आर्कमिडीज का सिद्धांत बताओ ?
रजनीकांत : अगर किसी जीव या किसी जीव की अमानत को पानी या अन्य किसी में पूरा या आधा डुबोते हैं तो वो अपराध माना जाएगा और सजा भी हो सकती है........मास्साब!!
----------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : जैसे दूध से कुल्फी बनती है बताओ पानी से क्या बनता है?
रजनीकांत : दूध बनता है ........मास्साब!!
----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : माना एक भैंस 100 रुपयों की मिलती है तो 20 भैंसें कितने की मिलेंगीं?
रजनीकांत : उत्तर छोड़ो !! आप बताओ कहाँ पर मिलती हैं........मास्साब!!
-------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : मनुष्य के पाचन तंत्र पर एक पंक्ति का सारांश दो ?
रजनीकांत : जैविक खाद बनाने का कारखाना........मास्साब!!
----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : शराब पीने का कोई एक दोष बताओ?
रजनीकांत : पीते पीते बोतल खत्म हो जाती है ........मास्साब!!
---------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : अगर टाईटनिक Titanic जहाज हमारे यहां का होता तो क्या अलग नज़ारा होता ?
रजनीकांत : तीन गुने अधिक यात्री हताहत होते ........मा'स्साब!!
---------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : कौनसा फोन नम्बर कभी भी बिजी नहीं मिलता ?
रजनीकांत : रांग नम्बर ...........मा'स्साब!!
--------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : 3 इडियट फिल्म देखकर क्या सीखा आपने
रजनीकांत : शर्माते हुए, ...........कि नाक बीच में नहीं आती ..... मा'स्साब!!
------------------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : मेरे पीने के लिए H2O लाओ
रजनीकांत : मा'स्साब, गीला लाऊं या सूखा,
-------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : बंदर के हिप्स लाल कैसे हुए ?
रजनीकांत : ये मा'स्साब आपने गुस्सा दिला दिया होगा !!
--------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : समुन्द्र का पानी नीला क्यूँ दिखता है ?
रजनीकांत : यक्कू ..... उसे यही रंग सस्ता पड़ता होगा.... मा'स्साब
--------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : ऐसी कली का नाम बताओ जो फूल ना बनी हो ?
रजनीकांत :ऐयीइन..... मा'स्साब !!! छिपकली ....
---------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : चाचा चौधरी का दिमाग कम्यूटर से भी तेज चलता है ?
रजनीकांत : अच्छया !!! अभी all in bin वायरस भेजता हूँ मा'स्साब
-----------------------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : आलूबुखारा क्या है ?
रजनीकांत : एक रोगी फल !! मा'स्साब
--------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : चींटियाँ लाइन बना कर क्यों चलती हैं ?
रजनीकांत : इसलिए कि वो साँप लगें !! मा'स्साब
-----------------------------------------------------
अध्यापक (रजनीकांत से) : G व g में क्या सम्बन्ध है ?
रजनीकांत : अवैध सम्बन्ध होता है मा'स्साब
--------------------------------------------------------
जारी ......
बहुत ही बढ़िया जोक्स वाह वाह !!!!!
ReplyDeletemast jokes.........
ReplyDeletemast jokes.........
ReplyDeleteवाकई सारे जोक वैज्ञानिक हैं, पर अभी भी इन जोक से आने वाली हंसी, अनुंसधान का विषय है।
ReplyDeleteGOOD JOKS
ReplyDeleteGOOD JOKS
ReplyDeletereality of science B/w teacher & student
ReplyDeletereality of science b/w teacher & student...................
ReplyDeletenice jokes.... maza aa gaya sath hi thoda gyan bhi..........
ReplyDeletemujhe maza aya -HARSHIT SHARMA
ReplyDeletegood rahul
ReplyDeleteNice Jokes....
ReplyDeletevery good..........
ReplyDeleteWHAT A SCIENC JOCK
ReplyDeleteNice jokes........with a lot of knowledge
ReplyDeleteentertaining...............keep writing...
ReplyDeletenice but not funny
ReplyDelete