Friday, May 22, 2020

सोडियम धातु की जल से क्रिया Reaction of Sodium and Water

सोडियम धातु की जल से क्रिया Reaction of Sodium and Water
जब भी सोडियम धातु का जिक्र आता है तो याद आता है यह वो धातु है जो पानी मे आग लगा देती है जी हां सही सुना है आपने।
 सोडियम अत्यंत सक्रिय यानी क्रियाशील धातु है ये खुली नहीं रखी जा सकती इसको मिट्टी के तेल (केरोसिन) मे रखी जाती है। हवा मे खुला रखा जाने पर यह आक्सीजन से क्रिया कर लेती है और आक्साईड बनाती है। सामान्यतः धातुएँ कठोर होती हैं परन्तु सोडियम अपवाद है यह इतनी नरम होती है की यह धातु चाकू से भी कट जाए।
vanderkrogt.net
सोडियम धातु को चाकू से काटा जा सकता है।
सक्रिय धातु होने के कारण बहुत समय तक सोडियम धातु का निर्माण करना आसानी से  नहीं  हो सका। 1807  में इंग्लैंड के एक वैज्ञानिक डेवी ने द्रव सोडियम हाइड्राक्साइड के वैद्युत अपघटन द्वारा इस तत्व का सर्वप्रथम निर्माण किया।
सोडियम की जल से क्रिया सम्पूर्ण हो जाने के बाद जो राख जैसा पदार्थ बचता है उसके जलीय विलयन में फिनोफ्थलिन के दो बूंदें  डालने से घोल का रंग गुलाबी हो जाता है अर्थात यह घोल क्षारीय प्रकृति का है। यदि सोडियम धातु के छोटे से टुकड़े को पानी में डाला जाये तो अभिक्रिया के उपरान्त सोडियम हाइड्रोआक्साईड NaOH क्षार बनता है और हाइड्रोजन गैस बनती है।
2 Na + 2 H2         2 NaOH + H2
आज सोडियम धातु की जल से क्रिया का प्रयोग किया गया पहले बच्चो को सोडियम धातु से परिचित करवाया गया फिर प्रयोग किया गया। 
सोडियम धातु से बहुत से चमत्कार कर के कईं दशको से मदारी जादूगर और तथाकथित सयाने अपनी रोजी रोटी चला रहें हैं मदारी लकड़ियों, हड्डियों नारियल, हवन कुण्ड पानी छिड़क कर आग लगाने का चमत्कार इसी धातु तत्व सोडियम की मदद से ही करते हैं।
इस प्रयोग को देखने के बाद कम से कम यह बच्चे इन तथाकथितों के झांसे मे नहीं आयेंगे.
यही मकसद होता है किसी देश मे वैज्ञानिक चेतना के प्रसार का जिस के लिए विज्ञान संचारक दिन रात विज्ञान संचार का काम करते हैं।
देखें यह वीडियो जिस मे सोडियम की जल से क्रिया दिखाई गयी है।
द्वारा: दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक, 
यमुना नगर, हरियाणा
और आगे जाने के लिए नीचे Older Posts पर क्लिक करें।

1 comment:

  1. ओ आज समझ में आया कि वह जादूगर मदारी वह कैसे आग लगाता था पानी के छींटे मारकर तो यह कमाल सोडियम का था। वाह वाह वाह सर जी आप तो बड़ी अच्छी अच्छी नॉलेज देते हैं।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक