Sunday, May 24, 2020

बहु परावर्तन Multiple Reflection

बहु परावर्तन ( Multiple Reflection) 
आवश्यक सामग्रीदो समतल दर्पण ,ब्लैक टेप ,गत्ता
सिद्धांत: प्रकाश का परावर्तन
बनाने की विधि: कार्य विधि: 4 वर्ग इंच के
दो समतल दर्पण लेकर उन को उन्ही के नाप के बराबर गत्ते/कार्ड के टुकडो पर टेप की सहायता से चिपका लेते है फिर उन्हें किताब की तरह  खोल के खड़ा कर देते है कोई वस्तु जैसे एक रूपये का सिक्का या पेन की कैप समतल दर्पणों के आगे रख देते है जैसे जैसे दोनों दर्पणों के बीच कोण कम करते जाते है वस्तु के प्रतिबिम्ब बढ़ते जाते है।
प्रतिबिम्बों की संख्या= (360/दोनों दर्पणों के बीच का कोण)-1
When the angle between the mirrors is 90°, the number of images is (360/90°)-1 = 4-1 = 3.
अगर आप को इस गतिविधी का वीडियो देखना हो तो यहाँ देख सकते हैं।
द्वारादर्शन बवेजाविज्ञान अध्यापकयमुना नगर,हरियाणा।




1 comment:

  1. वाह, तो ये रहस्य होता है बहु मूर्तियां दिखने का।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक