छ्लनी से पानी रुका water stopped by Sieve
कार्य विधि: एक कांच के ग्लास (टंबलर) में पानी भर पानी भरकर उसे छलनी की जाली के ऊपर हथेली की सहायता से रख देते हैं। हम देखते हैं कि पानी नीचे नहीं गिरता पानी छलनी के छोटे-छोटे सुराखो में एक झिल्ली (पृष्ठ तनाव के कारण) बनाता है। यह झिल्ली पिछले प्रयोगों की तरह कागज व कपड़े का काम करती है। गिलास के
अंदर और बाहर के वायु दबाव में अंतर के कारण पानी नीचे नहीं गिरता।
नोट: यह गतिविधि चाय छानने की छलनी से भी की जा सकती है।
द्वारा: दर्शनलाल बवेजा, विज्ञान
अध्यापक, यमुना नगर, हरियाणा
रोज नई नई गतिविधि करके मजा आ रहा है सर, धन्यवाद।
ReplyDelete