Thursday, April 23, 2020


मेरा उत्तल और अवतल लेंस (जल लैंस) convex and concave lens
मेरा उत्तल और अवतल लेंस convex and concave lens

आवश्यक सामग्री: 
एक दवा (टीका) की खाली शीशी, पानी।
बनाने की विधि: दवा (टीका) की खाली हो चुकी काँच की शीशी की डाट निकले बिना सिरिंज की मदद से उस में पानी भर ले और एक हवा का बुलबुला छोड़ दें यानी थोड़ी सी जगह में पानी न डालें खाली रखें।
कार्य विधि:  अब पानी में से देखेगे॓ तो अक्षर बड़े दिखंगे और बुलबुले में से देखेगे॑ तो अक्षर बारीक़ दिखेंगे। लो बन गया अपना उत्तल और अवतल लेंस यानी जल लैंस।
** फ़्यूज हुए इलेक्ट्रिक बल्ब से भी बना कर देखो ।
द्वारा--दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक, यमुना नगर, हरियाणा

1 comment:

  1. उचित समय पर उत्तम प्रयास।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक