उत्प्रेरण विज्ञान मेला काशीपुर Utpreran Science Mela Kashipur
उत्तराखंड के काशीपुर में सोसाइटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्टस, स्पेक्स देहरादून विज्ञान एवं तकनीकी विभाग नई दिल्ली, उत्तराखंड काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सौजन्य से एक तीन दिवसीय विज्ञान मेला 'उत्प्रेरण' काशीपुर कस्बे के साईं पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।
इस साइंस मेले में देशभर से विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों के रिसोर्स पर्सन आमंत्रित किए गए थे। तीन दिनों तक लगातार हजारों की संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, अध्यापकों, प्राध्यापकों व अभिभावकों ने इस विज्ञान मेले का अवलोकन किया।
इस विज्ञान मेले में विभिन्न एक्टिविटी कॉर्नर बनाए गए थे। जिनमें विशेषज्ञों ने विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया एवं मौके पर ही विद्यार्थियों ने उन गतिविधियों को अपने हाथों से करके भी देखा। इस विज्ञान मेले में कम/शून्य लागत के विज्ञान प्रयोग, दिन के समय की जा सकने वाली खगोलीय गतिविधियां, ऑरिगामी एवं पेपर क्राफ्ट, खाद्य पदार्थों में मिलावट, चमत्कारों का पर्दाफाश, मौसम की मॉनिटरिंग, हाइड्रोपोनिक्स, एलइडी बल्ब व नाइट लेम्प के शोपीस को बनाना व रिपेयर करना, ड्रोन संचालन व उससे फोटोग्राफी करना, कठपुतलियों द्वारा विज्ञान संचार जैसे साइंस कॉर्नर लगाए गए थे। जिसमें जिले भर के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी, सीबीएसई व अन्य बोर्डस द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस मेले में मोबाइल प्लेनेटोरियम यानी चल तारामंडल भी लगाया गया था। जिसके डोम में बैठकर विद्यार्थयों ने आकाशीय पिंडों का अद्भुत नजारा देखा। विद्यार्थी व अध्यापक इस मेले में बहुत उत्साहित नजर आए।
इस प्रकार का मेला इस इलाके में लगने वाला यह पहला विज्ञान मेला बताया जा रहा है। विद्यालय की प्रबंध निदेशक श्रीमती शैलजा गहतोड़ी, श्री शशांक गहतोड़ी, स्पेक्स के सचिव डॉक्टर बृजमोहन शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में सेवाएं देने वाले रिसोर्स पर्सन्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
![]() |
साई पब्लिक स्कूल |
![]() |
सबसे छोटा दिन गतिविधि |
![]() |
विज्ञान गतिविधियां |
![]() |
प्रधानाचार्य महोदय |
![]() |
विस्थापन अभिक्रिया कौतूहल |
Darshan Lal Baweja
Science Teacher Cum Science Communicator
Incharge Jamun Eco Club
Secretary C V Raman VIPNET science Club VP-HR 0006 (Platinum category Science club-2017) Yamuna Nagar
Distt. Coordinator NCSC-DST, Haryana Vigyan Manch Rohtak, Science Blogger,
Master Trainer for Low/Zero Cost Science Experiments, Simple Science Experiments, TLM (Science) Developer
Web Links
http://www.sciencedarshan.in/
http://kk.sciencedarshan.in/
http://darshansandbox.blogspot.com/
http://gsssalahar.blogspot.com/
https://www.facebook.com/Darshan.Baweja
https://www.facebook.com/ScienceDarshan/
Science Teacher Cum Science Communicator
Incharge Jamun Eco Club
Secretary C V Raman VIPNET science Club VP-HR 0006 (Platinum category Science club-2017) Yamuna Nagar
Distt. Coordinator NCSC-DST, Haryana Vigyan Manch Rohtak, Science Blogger,
Master Trainer for Low/Zero Cost Science Experiments, Simple Science Experiments, TLM (Science) Developer
Web Links
http://www.sciencedarshan.in/
http://kk.sciencedarshan.in/
http://darshansandbox.blogspot.com/
http://gsssalahar.blogspot.com/
https://www.facebook.com/Darshan.Baweja
https://www.facebook.com/ScienceDarshan/
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक