Tuesday, February 28, 2017

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन N S D -17

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन N S D -17
वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ही होगा समाज का उत्थान
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

जगाधरी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज विज्ञान सेमीनार के दौरान जिले भर से आये साइंस मास्टरों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। इस अवसर पर भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी खोज रमन प्रभाव पर चर्चा की गयी। विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल बवेजा ने  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि देश के संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास बारे स्पष्ट लिखा है।
भारतीय
संविधान के भाग - 4क के अनुच्छेद - 51 क (ज) के अनुसार
" भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण , मानववाद और ज्ञानर्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें "
लेकिन क्या हम इस कर्तव्य की पूर्ति कर रहे है?
 बवेजा ने कहा कि विज्ञान अध्यापक होने के नाते हमारा कर्तव्य और भी अधिक हो जाता है कि हम बच्चों और उनके अभिभावकों को अंध्विश्वासों और हानिकारक रूढ़िवादी गतिविधियों से बचाये और उनमे वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करें साथ ही समाज को सही दिशा प्रदान करें। आज विज्ञान अध्यापकों को अंतर्जाल पर ब्लॉगिंग व ब्लॉग बनाने  बारे में भी प्रशिक्षण दिया ताकि वह सभी अपने अपने विज्ञान ब्लॉग बना कर विज्ञान संचार के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें। साइंस मास्टरों को विभिन्न विज्ञान ब्लॉग्स की विजिट करवाई गयी और उनको कुछ मशहूर विज्ञान ब्लाग्स के वेबलिंक नोट कराये गये।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस अवसर पर कश्मीरी लाल सैनी, मुकेश आर्य, तरुण कुमार, खेम लाल सैनी, दीपक शर्मा, पवन कुमार ने भी संबोधित किया।  सभी उपस्थित साइंस मास्टरों ने चर्चा में सक्रियता से भाग लेकर अपने विचारों प्रकट किए। साइंस मास्टरों ने जिले में  विज्ञान संचार हेतु किये जा सकने वाले प्रयासों को और समृद्ध करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।
इस अवसर और सुधीष पाल, निरंजन सिंह, राकेश मोहान, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, आस्था श्रीवास्तव, मंजू शर्मा, स्वीटी, राकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, सुमन लता, संजीत, किरनजीत कौर व विजय कुमार सहित 48 साइंस मास्टर मौजूद रहे।
अखबार मे
Darshan Lal Baweja
Science Teacher Cum Science Communicator
Secretary C V Raman Science Club Yamunanagar
Distt. Coordinator NCSC, Haryana Vigyan Manch Rohtak
Master Trainer for Low/Zero Cost Science Experiments And Hobby Development
09416377166
Web Links