Saturday, September 03, 2016

हरियाणा राज्य विज्ञान संवर्धन कार्यक्रम Promotion of Science in Haryana State Program

हरियाणा राज्य विज्ञान संवर्धन कार्यक्रम Promotion of Science in Haryana State Program 
प्रमोशन आफ साइंस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विज्ञान अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण 
सर्व शिक्षा अभियान, एससीईआरटी गुडगाँव, श्रीराम फाउंडेशन व आईबीएम के सयुंक्त तत्वाधान में प्रमोशन आफ साइंस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विज्ञान अध्यापको का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान तेजली में हुआ। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान तेजली में कार्यक्रम अधिकारी गीता ढींगरा व प्रभारी प्रेमलता बक्शी के साथ मास्टर ट्रेनर्स दर्शन लाल बवेजा, आस्था श्रीवास्तव व जिला विज्ञान विशेषज्ञ डाक्टर सुनील काम्बोज ने इस ट्रेनिग की शुरुआत की।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में मास्टर ट्रेनर आस्था श्रीवास्तव विज्ञान अध्यापिका ने प्रशिक्षु अध्यापको और प्राध्यापको को जंतु और पादप कोशिका के शिक्षण सम्बन्धित नवाचारी विधि से अवगत करवाया। 
मास्टर ट्रेनर दर्शन लाल बवेजा ने साइफन, बलो का संतुलन, जैव विविधिता, ठोस द्रव व गैसों में संपीडन, जलीय व स्थलीय भंवर का बनना और ठोस वस्तुओं का आयतन ज्ञात करने सम्बंधित नवाचारी प्रयोग करके दिखाए। 
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डाक्टर सुनील काम्बोज ने परमाणु संरचना, लार्ज हेड्रान कोलाईडर प्रयोग द्वारा प्राप्त अभी तक के निष्कर्षों सम्बंधित ताज़ा ज्ञान से प्रशिक्षुओं को अपडेट किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रशिक्षुओं ने स्वयं तैयार विज्ञान नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया। विज्ञान अध्यापक राकेश कुमार ने अंतः दहन इंजन की कार्यप्रणाली और उसमे सम्मिलित नवाचार को विस्तार से समझाया। तीसरे व अंतिम चरण में विज्ञान अध्यापकों को जैव विविधता से सम्बंधित पोस्टर दिए गए। इन पोस्टरों को प्रशिक्षु अध्यापको द्वारा समूह चर्चा विधि से प्रदर्शित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को आगामी विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन सम्बंधित एडवांस सूचना दी गयी। कक्षा छह से दस तक के मासिक टेस्टों में विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार व मासिक पाठ्यक्रम और प्रयोगात्मक कार्यों को सम्पन्न करवाने के के टिप्स दिए गए।
इस कार्यक्रम कश्मीरी लाल, अमृत बेदी, सतीश कुमार, रोमियो शर्मा, संजय कुमार, राकेश कुमार, राकेश मोहन, रुस्तम अली, सुधीश पाल, सुभाष काम्बोज, गीतांजली पुन्नू, मंजू वर्मा, ओमप्रकाश, राजेन्द्र आदि विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया।

अखबारों में 

Darshan Lal Baweja
Science Teacher Cum Science Communicator
Secretary C V Raman Science Club Yamunanagar
Distt. Coordinator NCSC, Haryana Vigyan Manch Rohtak
Master Trainer for Low/Zero Cost Science Experiments And Hobby Development
09416377166
Web Links 


No comments:

Post a Comment

टिप्पणी करें बेबाक