Friday, May 06, 2016

बुध का पारगमन Transit of Mercury

बुध का पारगमन Transit of Mercury

9 मई को सूरज के मुखड़े पर चमकेगी बुध ग्रह की बिंदिया 
पूर्व पारगमन की घटना को देखते हुए बच्चे –फ़ाइल फोटो
हमारे सौरमंडल में सूर्य और पृथ्वी के बीच बुध व शुक्र दो ग्रह आते हैं। अपनी अपनी कक्षा में सूर्य के चारों और चक्कर लगाते लगाते पृथ्वी-बुध-सूर्य और पृथ्वी-शुक्र-सूर्य के बीच यह स्थिति बनती है, जब भी यह दोनों ग्रह अपनी कक्षा में भ्रमण करते हुए पृथ्वी व सूर्य के बीच आते जाते हैं, तो पारगमन का नजारा देखने को मिलता है। इस वर्ष मई महीने की नो तारिख को यह स्थिति बनेगी जिसमे पृथ्वी और सूर्य के बीच से बुध सूर्य के सामने से होकर गुजरेगा। इस दुर्लभ खगोलीय घटना को बुध पारगमन ट्रांजिट आफ मरकरी के रूप में हम देख सकेंगे। यह दुर्लभ नजारा बेशक सूर्यग्रहण व चन्द्रग्रहण के समान बड़ी छाया वाला नहीं होगा फिर भी सूर्य के पृष्ठ पर एक गतिमान बिंदु (डॉट) जितना बड़ा तो होगा। इस बार का बुध पारगमन 9 मई 2016 घटित होगा। 
8 नवंबर 2006 को घटित बुध ग्रह के सूर्य के पारगमन का चित्र
इस पारगमन में बुध सूर्य के पृष्ठ पर पूर्व से पश्चिम की और गतिमान प्रतीत होगा। बुध पारगमन पिछली बार 8 नवंबर 2006 में देखने को मिला था और अगली बार 11 मई 2019 घटित होगा। 11 मई 2019 वाले बुध पारगमन को भारत से नही देखा जा सकेगा इसलिए हम भारतीयों के लिए भारत भूमि से इस दुर्लभ नज़ारे के अवलोकन का यह बेहतरीन अवसर होगा। सूर्यग्रहण व चन्द्रग्रहण के दौरान सूर्य की रोशनी की तीव्रता पर प्रभाव पड़ता है परन्तु पारगमन की घटनाओं में यह स्थिति नहीं उत्पन होती। पारगमन में बुध ग्रह अपने आकार के बराबर सूर्य की किरणों को पृथ्वी तक पहुचने से रोकेगा इस कारण बुध ग्रह सूर्य के विशाल पृष्ठ पर एक काले बिंदु के समान चलता हुआ नजर आयेगा जो कि देखने में बहुत ही रोमांचित करेगा। ज्ञान परिपूर्ण और रोमांचित करने वाली इन खगोलीय घटनाओं को अवश्य देखना व प्रेक्षण करना चाहिए क्यूंकि यह दोबारा बहुत लम्बे अंतराल से घटित होती हैं।
कब कब होता है बुध पारगमन 
बुध पारगमन 9 मई 2016 की ग्लोब पर टाइम के साथ स्थिति
बुध पारगमन के एक सदी (100 वर्षों) में मात्र 13 या 14 ही अवसर बनते हैं। एक सदी में शुक्र पारगमन की तुलना में बुध पारगमन की पुनरावृत्ति अधिक बार होती है। एक ख़ास बात यह कि बुध पारगमन मई या नवम्बर महीने में ही होता है। पिछले तीन बुध पारगमन 1999, 2003 और 2006 में हुए और अगला बुध पारगमन  9 मई  2016 में होगा अभी तक ज्ञात रिकार्ड के अनुसार सबसे पहली बार बुध पारगमन की घटना को 7 नवम्बर 1631 को देखा गया9 मई  2016 बुध पारगमन 11 नवम्बर 2019 को और फिर इसके बाद 13 नवम्बर 2032 को दिखाई देगा। 
जर्मन खगोलशास्त्री योहानेस केप्लर,1571-1630
किसने देखा था पहली बार 
जर्मन खगोलशास्त्री योहानेस केप्लर (1571-1630) पहले खगोलशास्त्री थे जिन्होंने बुध पारगमन घटना की भविष्यवाणी की थी और अपनी गणनाओं के आधार पर उन्होंने बुध का सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरने का समय पूर्व घोषित किया था। 
उनकी भविष्यवाणी के आधार पर ही फ्रांसीसी गणितज्ञ और खगोलशास्त्री पियरे गास्सेंदी (1592-1655) ने केपलर के देहांत के बाद यह निरीक्षण किया।
बुध पारगमन की घटित होने की कक्षीय परिस्थितियां
बुध पारगमन की घटित होने की सौरमंडलीय कक्षीय दृश्य
बुध का पारगमन पृथ्वी से तब ही दृश्यमान हो सकता है, जब बुध ग्रह अपनी अंडाकार कक्षा पथ पर आरोही या अवरोही नोड के करीब होता है और पृथ्वी व सूर्य के मध्य हो। वर्तमान कलेंडर प्रणाली के अनुरूप मई के दुसरे सप्ताह में पृथ्वी की कक्षा स्थिति के सापेक्ष बुध अपनी कक्षा के अवरोही नोड पर और नवम्बर के दूसरे सप्ताह में पृथ्वी की कक्षा स्थिति के सापेक्ष बुध अपनी कक्षा के आरोही नोड पर होता है तब यह घटना सयोंग बनता है। एक सदी में डेढ़ दिन का फर्क पड़ जाने से अट्ठारवी शताब्दी में बुध पारगमन 2 मई से 7 मई के बीच घटित होता था जबकि इक्सिवी शताब्दी में यह घटना 7 मई से 10 मई के बीच घटित होगी। 
विश्व में कहां कहां देख सकते हैं बुध पारगमन 
बुध पारगमन घटना की वैश्विक स्थिति को दर्शाता मानचित्र
विश्व भर में बुध पारगमन की घटना को दक्षिण अमेरिका, पूर्वी-उत्तरी अमेरिका, पश्चिमी यूरोप में पूरा देखा जा सकता है और आंशिक बुध पारगमन की घटना को पूर्वी एशिया व आस्ट्रेलिया को छोड़कर शेष दुनिया में देखा जा सकता है। सबसे बेहतरीन नजारा पश्चिमी यूरोप में दिखाई देगा। बुध पारगमन का ग्लोबल दृश्य समयातराल 11:12 UT (वैश्विक समय जो कि GMT समतुल्य है) से 18:42 UT (GMT) रहेगा और इसमें 14:57 UT (GMT) मध्यमान स्थिति होगी। बुध पारगमन का समयांतराल साढ़े सात घंटे रहेगा। आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, कोरिया प्रायद्वीप, फिलिपिन्स, पूर्वी मलेशिया, इंडोनेशिया और अंटार्टिका के अधिकाँश भाग पर बुध पारगमन नहीं दिखेगा क्यूंकि क्योंकि सूर्य इन स्थानों से क्षितिज से नीचे है। 
मंगल ग्रह के धरातल से भी देखा जा चुका है बुध पारगमन
 यह और भी अद्भुद और आश्चर्य चकित करने वाली घटना है कि बुध ग्रह का सूर्य पारगमन मंगल ग्रह के धरातल से भी देखा (रिकार्डिड) किया जा चुका है। मार्स रोवर क्यूरोसिटी ने मंगल ग्रह की सतह से 3 जून 2014 को बुध ग्रह का सूर्य पारगमन रिकार्ड किया है। यह अन्यत्र खगोलीय पिंड से रिकार्डिड पारगमन की पहली घटना है। 
भारत में कब व कहाँ 
आओ पहले यह जाने कि भारत में किस समय यह दिखायी देगा?
भारत में यह घटना बाद दोपहर लगभग 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और सूर्यास्त तक देखी जा सकेगी। भारतीय समय के अनुसार यह घटना रात सवा 12 बजे तक जारी रहेगी, परंतु उन्हीं स्थानों से देखी जा सकेगी, जहां सूर्य नजर आएगा।
जब पारगमन शुरू होगा उस समय भारत में सूर्यास्त होने जा रहा होगा, पारगमन के आरम्भिक 2-3 घंटे ही हम नजारा ले पायेंगे।
भारत में,
पारगमन आरम्भ- 16:30 IST
एक चौथाई पारगमन- 18:30 IST  
पारगमन मध्य- 20:30 IST 
शहर
क्षेत्र
पारगमन आरम्भ
(IST)

सूर्यास्त समय (IST)
पारगमन दृश्य अवधि
इम्फाल
पूर्व
16:30
17:48
एक घंटा लगभग
भुज
पश्चिम
16:30
19:23
तीन घंटे लगभग
श्रीनगर
उत्तर
16:30
19:20
तीन घंटे लगभग
नागपुर
मध्य
16:30
18:42
दो घंटे लगभग
मदुरै
दक्षिण
16:30
18:30
दो घंटे लगभग

सारणी से सपष्ट है कि मध्य और दक्षिण भारत में बुध पारगमन का 1/4 भाग तक अवलोकन हो पायेगा। उत्तर व पश्चिमी भारत में 3/8 भाग तक का अवलोकन हो पायेगा जबकि पूर्वी भारत में कुल अवलोकन अवधि के 1/8 भाग का अवलोकन हो पायेगा। यह अवधि क्रमशः 2 घंटे, 3 घंटे व 1 घंटे तक  रहेगी। अवलोकन की इस अवधि के अंतिम एक घंटे में धुंध, बादल, धूल, क्षितिज के सापेक्ष सूर्य की परिदृश्य स्थिति पारगमन अवलोकन में बाधा डाल सकती है।  
क्या है तरीका सुरक्षित अवलोकन का 
सूर्य को कभी भी नंगी आँखों से सीधे ही देखना बहुत खतरनाक होता है, इसके सीधे अवलोकन से आँखों की रोशनी जा सकती है, तो फिर पारगमन की इस घटना का अवलोकन कैसे किया जा सकता है?
दूरबीन (टेलिस्कोप) से सूर्य का प्रतिबिम्ब प्राप्त करके
सुरक्षित सौर चश्मे (सेफ सोलर व्यूवर) से
बायनाकुलर से सूर्य का प्रतिबिम्ब प्राप्त करके
इन्टरनेट पर विभिन्न वेबसाइट्स पर सीधा प्रसारण
स्वनिर्मित और बना बनाया सौर प्रोजेक्टर द्वारा
बुध पारगमन को वैज्ञानिक तरीके से जांचे-परखे व प्रामाणित ब्लैक पोलिमर से बने सौर चश्मों के माध्यम से ही बुध पारगमन दिखाया जाए। अच्छे सोलर फ़िल्टर सूर्य के प्रकाश की तीव्रता घटाकर एक लाखवें हिस्से तक कम कर कर देते हैं, जिससे प्रेक्षक की आंखों को हानि नहीं पहुँचती।
6 जून, 2012 को देखा गया था शुक्र पारगमन 
जून, 2012 को शुक्र पारगमन पर तैयारी करते बच्चे – फ़ाइल फोटो
6 जून, 2012 को शुक्र पारगमन की दुर्लभ खगोलीय घटना को दिखाया गया था जिसमे ब्लैक पोलिमर से बने सौर चश्मों का प्रयोग किया गया था। जो लोग तब शुक्र पारगमन की खगोलीय घटना को देखने से वंचित रह गये थे वे अब बुध पारगमन को देख कर समान आनन्द की अनुभति कर सकते हैं। क्यूंकि दूरबीन के आविष्कार के बाद अब तक शुक्र पारगमन को अब तक 8 बार ही देखा जा सका है। इक्कसवीं सदी में 8 जून, 2004 में शुक्र पारगमन की घटना को पूरे 12.5 वर्षों के बाद देखा गया था और जो फिर 8 वर्ष बाद पुनः 2012 को दिखाई दिया। इस वर्ष के बाद शुक्र पारगमन 105.5 वर्ष बाद होगा और उसके बाद पुनः 8 वर्ष बाद दृष्टिगोचर होगा। शुक्र पारगमन का दोहराव बड़ा ही निराला है। शुक्र पारगमन के अगले जोड़े होंगे 11 दिसम्बर, 2117 और 8 दिसम्बर, 2125 को दिखेगा इसलिए वो अब न चूक जाएँ और बुध पारगमन की खगोलीय घटना का अवलोकन अवश्य करें।  
Darshan Lal Baweja
Science Teacher Cum Science Communicator
Secretary C V Raman Science Club Yamunanagar
Distt. Coordinator NCSC, Haryana Vigyan Manch Rohtak
09416377166
Web Links 

2 comments:

  1. नमस्ते मेरा नाम सागर बारड हैं में पुणे में स्थित एक पत्रकारिकता का स्टूडेंट हूँ.

    मेंने आपका ब्लॉग पढ़ा और काफी प्रेरित हुआ हूँ.

    में एक हिंदी माइक्रो ब्लॉग्गिंग साईट में सदस्य हूँ जहाँ पे आप ही के जेसे लिखने वाले लोग हैं.

    तोह क्या में आपका ब्लॉग वहां पे शेयर कर सकता हूँ ?

    या क्या आप वहां पे सदस्य बनकर ऐसे ही लिख सकते हैं?

    #भारतमेंनिर्मित #मूषक – इन्टरनेट पर हिंदी का अपना मंच ।

    कसौटी आपके हिंदी प्रेम की ।

    #मूषक – भारत का अपना सोशल नेटवर्क

    जय हिन्द ।

    वेबसाइट:https://www.mooshak.in/login
    एंड्राइड एप:https://bnc.lt/m/GsSRgjmMkt

    आभार!

    ज्यादा जानकरी के लिए मुझे संपर्क करे:9662433466

    ReplyDelete
  2. ‼रोजगार सूचना‼
    100% गारंटी इस मोबाइल एप्लीकेशन से हजारों/लाखो कमाओगे आप वो भी बिना कोई पैसा लगाए ।
    🏠 घर बैठे रोज 1 घंटा जाॅब करे

    📢 1⃣ Job जो आपकी ज़िंदगी को बदल कर रख देगा 👇�👇�
    💰 Champcash मे आप 3 महीने मे 50000 Per Month कमा सकते है 💰
    🆓 JOINING 💯% 🆓
    ✅ इस कंपनी में अगर आप रोजाना एक घंटा काम करते हैं तो भी 3 महीने के अंदर आप एक अच्छी पोजिशन पर इनकम प्राप्त कर सकते हैं‼
    🅰 इसमें कोई खर्चा नहीं है
    🅱इसमें टाइमिंग का कोई प्रॉब्लम नहीं है
    ⏰ सबसे बड़ी बात इसमें आप 15 दिन तक काम करके देख सकते हैं आपको खुद एहसास होगा की हमने एक बेहतरीन जॉब को ज्वाइन किया है‼
    👫 जो भी भाई बहन ऑनलाइन जॉब करना चाहता है नीचे दिए गए लिंक से यह बिजनेस ज्वाइन करें
    📡📲 join link-
    http://champcash.com/2274805
    Or
    👉�Sponsor🆔 2274805
    🚩 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें👇👇
    ✅� Helpline
    ☎+919719284974
    ‼Join and Change your life‼

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक