Sunday, March 27, 2016

पृथ्वी की परिधि circumference of earth experiment

सी वी रमण विज्ञान क्लब सदस्यों ने नापी पृथ्वी की परिधि
विषुव समय-बिंदु पर  दिन और रात्रि की अवधि लगभग बराबर होती हैं।
मार्च विषुव 20 मार्च के दिन सी वी रमण विज्ञान क्लब सरोजिनी कालोनी के सदस्यों को स्थानीय अर्जुन पार्क में पृथ्वी की परिधि मापने का प्रयोग करवाया गया। 
मौके पर इंजीनियर सौरभ कौशल, इंजीनियर राघव व विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने क्लब सदस्यों को तापमान, आद्रता, समुद्रतल से उंचाई, अक्षांश ज्ञात करना, जीपीएस प्रणाली, सेटेलाईट कार्यप्रणाली, साधारण व जटिल इलेक्ट्रोनिक्स परिपथ, इरैटोस्थनीज विधि, उन्नयन कोण, त्रिकोणमिति, सूर्यकोण मापन, न्यूनतम परछायी, अक्षांशीय व देशान्तर रेखाओं आदि की सैद्धान्तिक जानकारियाँ दी।
दर्शन लाल ने बताया कि इस प्रयोग को करने के लिए जमीन पर लंबवत खड़ी नोमोन (शंकु यंत्र) की परछायी को पांच पांच मिनट के अंतराल पर नाप कर दर्ज किया जाता है। छड़ी की परछायी जब घटते-घटते न्यूनतम हो जाती है तो उसे माप लेते हैं और त्रिकोणमिति के सूत्रों की सहायता से सूर्यकोण ज्ञात कर लेते हैं। इसके बाद विशेष प्रकार की गणनाओं से पृथ्वी की परिधि ज्ञात कर ली जाती है।
आगामी  तीन दिनों में नेशनल कालेज आफ पोलिटेक्निक जगाधरी, स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल सेक्टर सत्रह जगाधरी, होली मदर पब्लिक स्कूल जगाधरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर, राजकीय कन्यावरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जीमंडी स्कूलों के विद्यार्थी करेंगें।
इस अवसर पर आंचल, अंजली, अवनीत, सोनाक्षी, सिमरन, सिद्धार्थ, प्रमात, रोनक, प्रतीक, निश्चय, अवनी, काजल, पार्थवी, संयम, रणंजय कटारिया, दृष्टि काम्बोज, छवी, अनुष्का, जयोतिका, सुबुही सहगल, विकास पुंडीर, गौरव वालिया प्रतिभागियों ने यह प्रयोग करना सीखा और सम्बंधित गणनाएं भी की। 
अखबारों में 

Darshan Lal Baweja
Science Teacher Cum Science Communicator
Secretary C V Raman Science Club Yamunanagar
Distt. Coordinator NCSC, Haryana Vigyan Manch Rohtak
09416377166
Web Links 

1 comment:

  1. ‼रोजगार सूचना‼
    100% गारंटी इस मोबाइल एप्लीकेशन से हजारों/लाखो कमाओगे आप वो भी बिना कोई पैसा लगाए ।
    🏠 घर बैठे रोज 1 घंटा जाॅब करे

    📢 1⃣ Job जो आपकी ज़िंदगी को बदल कर रख देगा 👇�👇�
    💰 Champcash मे आप 3 महीने मे 50000 Per Month कमा सकते है 💰
    🆓 JOINING 💯% 🆓
    ✅ इस कंपनी में अगर आप रोजाना एक घंटा काम करते हैं तो भी 3 महीने के अंदर आप एक अच्छी पोजिशन पर इनकम प्राप्त कर सकते हैं‼
    🅰 इसमें कोई खर्चा नहीं है
    🅱इसमें टाइमिंग का कोई प्रॉब्लम नहीं है
    ⏰ सबसे बड़ी बात इसमें आप 15 दिन तक काम करके देख सकते हैं आपको खुद एहसास होगा की हमने एक बेहतरीन जॉब को ज्वाइन किया है‼
    👫 जो भी भाई बहन ऑनलाइन जॉब करना चाहता है नीचे दिए गए लिंक से यह बिजनेस ज्वाइन करें
    📡📲 join link-
    http://champcash.com/2274805
    Or
    👉�Sponsor🆔 2274805
    🚩 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें👇👇
    ✅� Helpline
    ☎+919719284974
    ‼Join and Change your life‼

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक