सोख्ता गड्ढा बनायेंऔर जल बचायें Soakage pit for proper disposal of waste water
हैंडपम्प, पानी पीने की जगह पर शुद्ध जल की एक बड़ी मात्रा बेकार जाती है जो की नाली
में बह जाती है या फिर वहीँ आस पास एकत्र हो कर कीचड़
बनाती है इन स्रोतों के पास वेस्ट जल एकत्र होता रहता है जो मच्छरों को खुला निमंत्रण
देता है जिस कारण बीमारियाँ फैलती है ।
क्लब
सदस्यों ने विद्यालय में ये ही समस्या देखी और फैसला लिया के जल पीने के स्थान पर
एक सोख्ता गड्ढा बनाया जाएगा।
आओ
जाने सोख्ता गड्ढा क्या होता है ?
1mx1mx1m का
एक खड्ढा जो की बेकार हुए शुद्ध जल को पुनः भूमि के भीतर पहुंचाने का कार्य करता
है
इस
को घरों में भी बनाया जा सकता है।
यह
सोख्ता गड्ढा हैण्डपम्पो के पास बनाया जाए तो बहुत लाभ होता है ।
बनाने
की विधि:-निम्न बिंदुओं के अनुरूप कार्य कर के हम इसको बना सकते है।
1.सोख्ता गड्ढा वहीँ बनायें जहाँ पानी वेस्ट होता हो।


2. सोख्ता गड्ढा की लम्बाई,चोड़ाई और गहराई =1मीx1मीx1मी
3. इस गड्ढे के बीचो बीच 6 इंच व्यास का 15
फीट का बोर करें (उपर के दो चित्र)



4. अब इस्
बोर में पिल्ली ईंटों (नरम ईंटों) की रोड़ी भरें।
5. अब नीचे
1/4 भाग में 5 इंच x 6 इंच साईज़ के ईंटों के टुकड़े,फिर
1/4 भाग
में 4 इंच x 5 इंच
साईज़ के ईंटों के टुकड़े भर देते है। (उपर के तीन चित्र)


6. शेष 1/4
भाग में बजरी (2इंचx2इंच
साईज़) भर देते है।
7. अब 6
इंच की एक परत मोटे रेत की बना देते है। (उपर के दो चित्र)
8. एक
मिट्टी का घड़ा या पलास्टिक का डिब्बा लेकर उस में सुराख कर देते है फिट उस में
नारियल की जटाएं या सुतली जूट भर देते है यह इसलिए कि पानी के साथ आने वाला ठोस
गंद उपर ही रह जाएगा और कभी कभी सफाई करने के लिए भी सुविधा हो जाएगी।


9. अब
निकास नाली को इस घड़े या डिब्बे के साथ जोड़ देते है वेस्ट पानी इस में सबसे पहले
आएगा।
10. खाली
बोरी से गड्ढे को ढक देते है।
11. बोरी
के उपर मिट्टी डाल कर गड्ढे को ईंटों से बंद कर देते है।
12. अब
तैयार हो गया सोख्ता गड्ढा (उपर के तीन चित्र)


अब यह गड्ढा प्रतिदिन
लगभग 500 लीटर बेकार पानी को 5-6 सालों तक सोख्ता रहेगा।

खड्ढे
की लम्बाई चोड़ाई बढाई जा सकती है पर गहरी 1 मी. से
अधिक ना हो क्यूंकि एरोबिक जीवाणु 0.9 मी. से नीचे वायु के
आभाव में जीवित नहीं रहते और तब जीवाणु द्वारा होने वाली प्रक्रिया नहीं हो पाती
और गन्दा जल ही जमीन में चला जाएगा।
स्कूल के अलावा यह सोखता खड्डा नजदीकी गावं पालेवाला में भी बनाया गया जिस का वीडियो यहाँ देखें।
दर्शन लाल बवेजा , विज्ञान अध्यापक , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलाहर खंड रादौर जिला यमुना नगर,हरियाणा
मैं आपके बलोग को बहुत पसंद करता है इसमें बहुत सारी जानकारियां है। मेरा भी कार्य कुछ इसी तरह का है और मैं Social work करता हूं। आप मेरी साईट को पढ़ने के लिए यहां पर Click करें-
ReplyDeleteHerbal remedies
5-6 सालो के बाद क्या होगा....अर्थात क्या उसके बाद दूसरा गड्डा बनाना होगा ? ......और गड्डा एक गली में बनाना है जहाँ आसपास मकानों की नींव है तथा वाहनों का आवागमन होता रहता है ऐसे में क्या किया जाए ? अगर वाहनों के आवागमन की साइड से व्यवस्था कर दी जाए तो नींव को कोई समस्या हो सकती है क्या ? कृपया रिप्लाय जरूर देवे
ReplyDeleteHow much cost of 1 soakage pit size 1×1×1?
ReplyDelete