राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारियों की समीक्षा 22nd NCSC Tips
जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल
विज्ञान कांग्रेस ग्यारह नवम्बर को विवेकानन्द पब्लिक स्कूल हुडा सेक्टर सत्रह
जगाधरी मे होगी
विद्यालयी बच्चो मे
वैज्ञानिक दृष्टिकोण व खोजी प्रवृती उत्पन्न करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं
प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा एन सी एस टी सी नेटवर्क, हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग व हरियाणा विज्ञान मंच रोहतक
के सयुंक्त तत्त्वाधान द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन
जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करवाया जाता है जिस मे
स्कूली बच्चे टीम बना कर दिए गए उपविषय पर सर्वे, केस स्टडी
या प्रयोगात्मक विधियों से परियोजना बनाते हैं। इससे सम्बंधित बनाये गए परियोजनाओं
को प्रस्तुति पूर्व निरीक्षण हेतु आज बच्चे विवेकानन्द पब्लिक स्कूल हुडा सेक्टर सत्रह
जगाधरी मे एकत्र हुए जहां उन्होंने अपने परियोजना कार्यों को जिला समन्वयक दर्शन
लाल और प्रवक्ता ज्योतिका डांग के समक्ष प्रस्तुत किया। आयोजन पूर्व इस निरीक्षण
कार्यक्रम मे बच्चो को उनके विज्ञान प्रोजेक्ट्स मे सुधार व उनको और बेहतर बनाने
के टिप्स दिए गए।
बच्चो द्वारा
तैयार किये जा रहे विज्ञान प्रोजेक्ट
बच्चो ने ठोस कचरा प्रबंधन
और मौसम,
मेरी अपनी मौसम प्रयोगशाला,
मौसम परिवर्तन के दौरान स्कूल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति पर
प्रभाव,
मौसम परिवर्तन का त्वचा पर प्रभाव,
सेक्टर सत्रह मे प्रवासीयो के जीवन मे
मौसम व जलवायु मे परिवर्तन के प्रभाव, यातायात नियंत्रण पर मौसम का असर,
सरोजनी
कालोनी व आसपास रह रहे अन्य प्रदेशो के परिवारों का स्थानीय मौसम के साथ तालमेल व
प्रभाव का अध्ययन,
मानसून के दौरान नहर तटीय क्षेत्रों मे जलस्तर बढ़ने से होता
आर्थिक नुकसान व निवारण के उपाय,
झुग्गी बस्ती मे मौसम से बचाव के त्रिकोण का
अध्ययन व सेहत पर प्रभाव,
बदलते मौसम मे खानपान के बदलाव का सेहत व आर्थिक दशा पर
प्रभाव,
बदलते मौसम के प्रभाव से पालतू पशुओं के बचाव के देसी तरीको का अध्ययन व
सुझाव,
स्थानीय क्षेत्र मे मौसम की मार और वनस्पतियों पर प्रभाव,
विद्यालय भवन पर
मौसम परिवर्तन का प्रभाव और मुरम्मत पर वार्षिक खर्च का आंकलन व सुझाव,
स्थानीय
कृषी पर वर्षा का प्रभाव व बदलाव की सम्भावना,
दूध के उत्पादन पर मौसम का प्रभाव,
गावं के तालाबो का जलस्तर-मानसून पूर्व व मानसून पश्चात,
मौसम मुताबिक़ पक्षियों के
व्यवहार मे परिवर्तन का अध्ययन,
वर्षा को मापना,
वर्तमान और भविष्य मे हुई वर्षा
का तुलनात्मक अध्ययन समेत बहुत से प्रोजेक्ट पर चर्चा की गयी।
इस बार की जिला स्तरीय राष्ट्रीय
बाल विज्ञान कांग्रेस ग्यारह नवम्बर को विवेकानन्द पब्लिक स्कूल हुडा सेक्टर सत्रह
जगाधरी मे होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता काम्बोज व विज्ञान अध्यापक विकास
पुंडीर ने इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह व खुशी व्यक्त की है।
जिला के भावी बाल
वैज्ञानिकों केशरी, विश्वास, मेहुल, तन्वी, गर्वित, आकाश, अभिशान, पारखी, आयुष,
यशस्वी, श्रुति, फिज़ा, शोभित, अर्जुन, निकुंज, हर्ष, लव, शुभम, रिया, अमीषा,
साहिल, ध्रुव, अक्षित, उमंग, मयंक ने पाने विज्ञान प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये व
इनके साथ उनके मार्गदर्शक अध्यापक विकास पुंडीर, ज्योतिका डांग, गौरव, रीना व
सुबुही ने भी प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया व
सुझाव दिए ताकि बच्चे मुख्य प्रतियोगिता तक अपने प्रोजेक्ट्स को और बेहतर बना सकें।
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक