त्रिआयामी ठोस को बनते देखना 3D Solids
आवश्यक सामग्री - 4 डी. सी.मोटर , गत्ते के वर्ग, आयत, वृत व त्रिभुज काट व विधुत सेल, गत्ते या प्लाई की शीट बेस के लिए, वायरिंगव सोल्डरिंग का सामान, फेविक्विक आदि।
कारण - जब ये आकृतियाँ घूमेंगी तो 3D बनती हुई दिखेंगी।
कैसे बनायें - बेस वाले बोर्ड मे सुराख़ कर के चारों मोटर फिट कर लो, उस की गरारी के ऊपर गत्ते का बना वर्ग, आयत, वृत खड़े चिपका लो, जब मोटर्स मे विद्युत चालू की जायेगी तो वृत्ताकार घूमती ये चारो आकृतिया घूमेंगी तो 3D ठोस बनाती हुई दिखेंगी।
नोट - बच्चे किसी बिजली मिस्त्री की मदद ले सकते हैं खास कर वायरिंग व सोल्डरिंग करवाने मे,
इस प्रकार आप अपने लिए गणित वर्किंग माडल बना सकते है।
सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
No comments:
Post a Comment
टिप्पणी करें बेबाक