Tuesday, October 08, 2013

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के पांचवे दिन सोलर सिस्टम का लाइव प्रदर्शन किया Live demonstration of Solar System

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के पांचवे दिन सोलर सिस्टम का लाइव प्रदर्शन किया Live demonstration of Solar System 
आज विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के पांचवे दिन की गतिविधियों मे बच्चों ने सोलर सिस्टम का लाइव प्रदर्शन किया। मुकुंद लाल पब्लिक स्कूल के कक्षा सात व आठ के बच्चो ने अपनी कक्षा अध्यापिकाओं साक्षी सिक्का व अमनदीप कौर के मार्गदर्शन मे स्कूल मैदान मे सोलर सिस्टम सजीव प्रदर्शन किया। कक्षा सात की छात्रा साविया ने सूर्य बन कर सोलर सिस्टम के केन्द्र मे डेरा जमाया तो वही मुस्कान ने बुध ग्रह बन कर सूर्य की परिक्रमा की और श्रेया ने शुक्र, सोम्या ने पृथ्वी व चेतना ने मंगल ग्रह का रूप धार कर अपनी काबलियत का परिचय दिया।
पार्थिव ग्रहों के बाद बारी आती है सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति की जिसकी भूमिका मे सुप्रीत थी। नमन ने शनि ग्रह का जीवंत प्रदर्शन किया व शनि के चमकीले छल्लो का भी प्रदर्शन किया। सोनल, शुभदीप व सयम ने क्रमश अरुण, वरुण व यम ग्रहों की भूमिका मे अपनी अदभुद अभिनय क्षमताओं का परिचय दिया। सूर्यांश ने धूमकेतू के रूप मे शांत सौरमंडल मे यकायक प्रवेश करके सौरमंडल के मे हलचल मचा दी और बिना कोई नुकसान किये
धूमकेतू अपनी अनंत यात्रा पर निकल गया।
स्कूल प्रांगण बहुत सारे बच्चो ने इस बेहतरीन लाइव प्रदर्शन का आनंद उठाया व खेल ही खेल मे ब्रहमांड की चाल को देखा। प्रधानाचार्या शशी बाटला समेत सभी अध्यापको ने बच्चों की इस प्रस्तुति को सराहा और मेरिट प्रमाणपत्रों से नवाजा गया।

राजकीय हाई स्कूल मंडेबरी मे भी बच्चो ने मनाया विश्व अंतरिक्ष सप्ताह

वहीं दूसरी और मंडेबरी के राजकीय हाई स्कूल मे भी बच्चो ने विश्व अंतरिक्ष सप्ताह गतिविधियों का आनंद लिया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री अनूप कोठियाल ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने से स्कूली बच्चो आनंद प्राप्त होता है और वे गतिविधियों के माध्यम से बहुत कुछ सीखते हैं। विद्यालय मे शिक्षण सहगामी गतिविधियों के रूप मे अर्जित किया गया ज्ञान उनके निकट भविष्य मे बहुत काम आता है। मौलिक मुख्य अध्यापक प्रदीप सरीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह गतिविधियों के माध्यम से ज्ञान देने के लिए वे अपने अध्यापको के आभारी है।
इस मौके पर शालिग राम, दर्शन लाल, योगेन्द्र शर्मा, विजय अत्री, सोनिया शर्मा, कुलदीप अध्यापक भी उपस्थित रहे।
अखबारों मे भी मिला स्थान 























No comments:

Post a Comment

टिप्पणी करें बेबाक