नया धूमकेतु खोजा गया जो पूर्ण चंद्रमा से भी अधिक उज्जवल हो
सकता है।
![]() |
कुछ ऐसा दिखेगा दिन में भी |
![]() |
बेलारूस के अर्त्योम नोविचोनोक और रूस के विटाली नेवेस्की |
सितम्बर 2012 में दो शौकिया खगोलविदों बेलारूस के अर्त्योम नोविचोनोक और रूस के विटाली नेवेस्की ने इसे अपने प्रेक्षण में पाया था। दोनों खगोलविद जब किस्लोवोद्स्क के निकट 21 सितम्बर 2012 को 15.7 इंच (0.4 मीटर) परावर्तक दूरदर्शी से सीसीडी पर इमेज ले रहे थे तब उन्होंने पाया कि उर्ट बादलों की तरफ से कोई ताजा विशाल बर्फ का गोला सौरमंडल में सूर्य की परिक्रमा पथ पर आ रहा है।
कितनी दूर यह है पृथ्वी और सूर्य से?
जब यह पहली बार देखा गया तब यह पृथ्वी से 625 लाख मील या एक अरब किलोमीटर दूर था और तब इसकी दूरी सूर्य से 584 मिलियन मील या 93.9 करोड़ किलोमीटर दूर थी। यह तब कर्क तारामंडल के धूमिल कोने में विराजमान था।
कब व कहाँ दिखेगा यह धूमकेतु
इन खगोलविज्ञानियों ने इस पुच्छल तारे (कॉमेट) को C/2012 S1 (ISON) नाम दिया है। C/2012 S1 वर्तमान में कर्क तारामंडल के उत्तर पश्चिमी कोने में है। आकाशीय पिंडों की चमक मापने की रिवर्स स्केल पर इसकी चमक 18.8 परिमाण में मापी गयी। सीसीडी उपकरणों से अभी यह खगोलविदों के जद में धूमिल दृश्यमान है और 2013 अगस्त तक यह बायनाकुलर से दृश्यमान होगा जबकि नवम्बर 2013 तक तो यह नंगी आँखों से भी दिखाई देगा, तत्पश्चात मध्य जनवरी 2014 तक यह उत्तरी गोलार्द्ध निवासियों को दृश्यमान रहेगा। इन दोनों शौंकिया खगोलविदों, अर्त्योम नोविचोनोक और विटाली नेवेस्की का मानना है कि देर नवम्बर से मध्य जनवरी तक यह एक भव्य उज्जवल धूमकेतु बनेगा।
कहाँ से आते हैं धूमकेतु
इसोन C/2012 S1 (ISON) का नामकरण International Scientific Optical Network (अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक ऑप्टिकल
संजाल) का संक्षिप्त रूप है। यह नेटवर्क दुनिया भर में परस्पर सम्बद्ध
कम्प्यूटरों का एक विशाल तंत्र होता है। यह रेडियो दूरबीनों से प्राप्त ब्यौरे का
संसाधन करता है। विज्ञान पत्रिका न्यू-साइंटिस्ट (New Scientist) में प्रकाशित तथ्यों के अनुसार नेपच्यून ग्रह के पथ के बाहर विशाल धूमकेतुओं का एक बहुत
विशाल झुरमुट है जिसे उर्ट क्लाउड कहते हैं। वहाँ से यदा-कदा
इन धूमकेतुओं के दीर्घ वृत्ताकार पथ से कोई बर्फ-धूल व चट्टानों का बड़ा सा गोला यानि
धूमकेतु सूर्य की प्रभावी क्षेत्रीय गुरुत्व सीमा में आ जाता है और दीर्घवृत्तीय कक्षा
में सूर्य की परिक्रमा करने लगता है।
कैसे
बनती है इसकी पूँछ और चमक
सूर्य की तेज उष्मा से इसकी धुँधली
बर्फीली चट्टानें पिघलने लग जाती हैं। आरम्भ में धूमकेतु एक धुँधली बर्फीली गेंद के
जैसा ही होता है। इसके पिघलने से इसके आगे जटाधारी
सिर (Head of the comet) जो
कि किनारों से धुँधला बनता है, और इस सिर के नीचे होता है, बन जाता है। इसका केन्द्रीय
भाग यानि कि इसका नाभिक सौर विकिरण के दाब
से इसे धरती की ओर ठेलता है और पीछे इसकी पूँछ का
निर्माण होता है। जैसे-जैसे दीर्घवृत्तीय सौर परिक्रमा पथ
पर यह सूर्य के नजदीक आता है इसका आभामंडल (Halo) बनना शुरू हो जाता है। सौर हवाएँ पिघलते हिम धूल को सूर्य के विपरीत बहा ले चलती हैं जिनसे इसकी खास
पूँछ का निर्माण होता है।
क्या पुच्छल तारा अनहोनी लाता है?
भारत में प्रायः इसे पुच्छल तारे के
नाम से जाना जाता है जबकि संस्कृत ग्रंथों में इसे केतु कहा गया है। यहाँ पुच्छल
तारों को अशुभ माना जाता है। किन्तु इन पिंडों का
आगमन अन्य खगोलीय घटनाओं की तरह सामान्य घटनाएँ ही है। हालाँकि खतरे की थोड़ी आशंका
बनी रहती है कि कहीं कोई धूमकेतु पथभ्रष्ट होकर पृथ्वी के परिक्रमा पथ पर आकर धरती
से ही ना टकरा जाए। ना जाने कितनी ही बार पृथ्वी
विशालकाय धूमकेतुओं की विरलीकृत विशालकाय पूँछ में से गुजर चुकी है पर इसका कोई
बड़ा नुकसान रिकार्ड नहीं हुआ है। एक आम धारणा है
कि धूमकेतु पृथ्वी के नजदीक से गुजरने से पृथ्वी पर कोई अनहोनी या महामारी होती है
परन्तु इसका कोई प्रमाण नहीं है। धूमकेतु कोई अनर्थ, अमंगल या अनहोनी नहीं लाते। इनके पृथ्वी से टकरा जाने की संभावना भी अति क्षीण ही
होती है। यदि ऐसा कभी दर्ज होता है तो मनुष्य अपनी
वर्तमान समय की विकसित तकनीक से पृथ्वी से ही रॉकेट-मिसाइल दाग कर इनको परिक्रमा
पथ से विचलित कर परे ठेल सकता है। वैज्ञानिकों के
एक बड़े वर्ग का यह भी मानना है कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जरूरी कच्चा माल सुदूर
अतीत में धूमकेतुओं से ही आयातित हुआ था। फ़्रेड
होइल और कुछ खगोलविद ऐसा मानते आये हैं कि अब से कोई साढ़े छ: करोड़ वर्ष पहले एक
विशालकाय धूमकेतु के पृथ्वी से आ टकराने से विशालकाय प्राणी डायनासोर का सफाया हुआ
था।
कब
दिखाई देगा पृथ्वी से
यदि अनुमान सच साबित हुए तो यह
धूमकेतु आगामी दिसम्बर महीने में दिन में भी चन्द्रमा जैसा दिख सकता है। यह परिमाप में काफी बड़ा लग रहा है। ऐसा भी समझा जा रहा है कि इसोन बहुत कुछ 1680 के ग्रेट कॉमेट ऑफ़ न्यूटन धूमकेतु
जैसा हो और वैसा ही उसका भ्रमण पथ हो। इसी अगस्त माह तक इसोन धरती से लगभग 32 करोड़ कि॰मी॰ तक आ पहुँचेगा और इसका आभामंडल बनना शुरु हो जायेगा और तभी सही अंदाजा भी हो सकेगा कि यह कैसा दिखेगा इसलिए तब
तक खगोलप्रेमियों व आम जनों को प्रतीक्षा करनी होगी।
धूमकेतुओं की समयावधि
वास्तव में धूमकेतु
सूर्य के समयावधिक मेहमान होते हैं। जो धूमकेतु 200
साल से पहले सूर्य से मिलने चले आते हैं इन्हें लघुआवधिक धूमकेतु (शार्ट
पीरियड कॉमेट) कहा जाता है। जो धूमकेतु 200
साल के बाद सूर्य के निकट आ पाते हैं, उन्हें दीर्घआवधिक धूमकेतु (लॉंग
पीरियड कॉमेट) कहा जाता है। हमारा चिरपरिचित हेली का धूमकेतु (Halley Comet) लघुआवधिक धूमकेतु
है जो हर 75-76 वर्ष के बाद सूर्य के नजदीक आता है।
धूमकेतुओं
की चमक की भविष्यवाणी सदा पूर्णतया सत्य नहीं होती हालाँकि उनका प्रदर्शन घोषित
भविष्यवाणी से कम या अधिक हो सकता है। यदि इस धूमकेतु का प्रदर्शन अनुमानों और
गणनाओं के मुताबिक होता है तो संभवतः यह इस सभ्यता की एकमात्र ज्ञात खगोलीय घटना
होगी। यदि भूतकाल में झाँकें तो पहले भी कई धूमकेतुओं का बहुत बढ़-चढ़ कर महिमामंडन
किया गया था परन्तु उनका प्रदर्शन फीका ही रहा था। अब खगोलविदों के पास अपेक्षाकृत
उन्नत उपकरण हैं इसलिए आशा है कि और नजदीक आने पर पूर्व भविष्यवाणी में सुधार होता
रहेगा। अभी तो हमें केवल इतना ही जान कर उत्साहित हो जाना चाहिए कि बस कुछ समय बाद
ही हम इस अभूतपूर्व खगोलीय घटना के दर्शक बनने जा रहे हैं।
16 फरवरी 2013 तक अपडेट
16 फरवरी 2013 तक अपडेट
नासा ने उस दूरस्थ धूमकेतु की पहली तस्वीर ले ली है
जो कुछ महीने बाद हम पृथ्वीवासियों को शानदार प्रकाश का नजारा दे सकता है। धूमकेतू जिसका नाम C/2012
S1 (ISON) है, की ताज़ा तस्वीर नासा के डीप इम्पेक्ट स्पेसक्राफ्ट ने
17 और 18 जनवरी को अपने मध्यम
रिसोल्यूशन के इमेजर से 36 घंटे के पीरियड में तब ली जब डीप
इम्पेक्ट स्पेसक्राफ्ट इस धूमकेतू से 493 लाख मील(793
लाख किलोमीटर) दूर था।
बहुत से वैज्ञानिकों ने इसोन के
उज्जवल भविष्य की कामना की है। पासाडेना
स्तिथ नासा की जेट प्रोपल्सन प्रयोगशाला में डीप इम्पेक्ट स्पेसक्राफ्ट परियोजना के प्रबंधक टिम लार्सन का कहना है कि यह चौथा धूमकेतू
है जिसके इससे वैज्ञानिक प्रेक्षण लिए जा रहे हैं और पृथ्वी के पास से गुजरने पर
इस संभावित शानदार धूमकेतु के पृथ्वी से दूरस्थ बिंदु से सम्बन्धित आंकड़े एकत्र
किये जा रहे हैं।
जैसे ही धूमकेतू सूर्य के नजदीक
पहुंचेगा तो सूर्य की गर्मी से धूल व गैसीय वाष्पों से इसकी चमकीली पूंछ बनेगी। जबकि अभी इसोन अभी बहुत दूर है फिर भी नासा का कहना है
कि अभी भी इसके केन्द्र से चालीस हजार मील विस्तारित/लंबी धूल और गैसों की पूंछ
सक्रिय है।
इसोन सम्भवतः 26 दिसम्बर 2013 को पृथ्वी
से 40 लाख मील की दूरी पर होगा।
इसोन को दीर्घ आवधिक धूमकेतू कहा
जाएगा जिनकी परिक्रमण कक्षाएं सैकड़ों, हजारों और लाखों वर्षों की होती हैं। नासा का विश्वास है कि सम्भवतः यह इसोन का पहला परिक्रमण
पथ है। सौर मंडल में धूमकेतू उर्ट बादलों से आते
हैं सौर मंडल के बाह्य सिरे पर बर्फ के
विशाल गोलाकार पिंड स्थित हैं जो कि कभी कभी किसी कारण से गुरुत्वाकर्षण विचलन के
कारण भटक कर सौरमंडल में सूर्य के चारों और अपना लंबा परिक्रमण पथ बना लेते हैं। नासा ने यह भी चेतावनी दी है कि यह धूमकेतू अंजाम से
पहले टूट भी सकता है।
गूगल ने जारी की इसोन फाइंडर एप्स ISON C/2012 S1 Finder
इसोन धूमकेतु की सही सही स्थिति जानने के लिए उसकी आपके शहर से लोकेशन सूर्य से उसकी दूरी का पता लगाने के लिए अपने Android टेबलेट या Android मोबाइल पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके जाने।
Description
गूगल ने जारी की इसोन फाइंडर एप्स ISON C/2012 S1 Finder
इसोन धूमकेतु की सही सही स्थिति जानने के लिए उसकी आपके शहर से लोकेशन सूर्य से उसकी दूरी का पता लगाने के लिए अपने Android टेबलेट या Android मोबाइल पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके जाने।
Description
Find ISON C/2012 S1 comet with the help of your Android tablet or mobile phone.- GPS and system hour will help you to stablish the location parameters.
- Compass and accelerometer of the device will indicate you the position of the comet.
- Camera will allow you to precisely align the virtual comet with the real one.
* The efficiency of the process strongly depends on the device sensors precission. Please, use any compass calibration app (f.e. gps essentials).
The comet parameters have been obtained from the website of NASA (JPL) . Hyperbolic equations for the comet trajectory have been used with some minor approximations.
Accuracy:
Average error lower than 1', compared with data from heavens-above http://www.heavens-above.com/comet.aspx
The focal length of the camera (width and height angles) has been used to place objects in the screen. If the compass and accelerometers of the device are accurate, this app is also accurate enough.
यहां से करें इंस्टाल
- Compass and accelerometer of the device will indicate you the position of the comet.
- Camera will allow you to precisely align the virtual comet with the real one.
* The efficiency of the process strongly depends on the device sensors precission. Please, use any compass calibration app (f.e. gps essentials).
The comet parameters have been obtained from the website of NASA (JPL) . Hyperbolic equations for the comet trajectory have been used with some minor approximations.
Accuracy:
Average error lower than 1', compared with data from heavens-above http://www.heavens-above.com/comet.aspx
The focal length of the camera (width and height angles) has been used to place objects in the screen. If the compass and accelerometers of the device are accurate, this app is also accurate enough.
यहां से करें इंस्टाल
हर 15 दिन के बाद अपडेट देखने के लिए पधारे......
सी वी रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा के लिए दर्शन लाल विज्ञान अध्यापक की प्रस्तुति
in news अखबारां मा
in news अखबारां मा
प्रकृति के रहस्य अपरम्पार हैं.
ReplyDeleteInteresting and introducing story of COMETS with its detailed significance. GREAT!
ReplyDeleteबेहतरीन जानकारी, आइये इन्तजार करें प्रकृति के इस अनमोल नजारे का।
ReplyDeletebahut badiya jankari di aap ne dhanywaad
ReplyDelete