Monday, September 10, 2012

हिंदी और विज्ञान चिट्ठाकारिता पर दो दिवसीय कार्यशाला जल्द Workshop on Hindi and Science Blogging



हिंदी और विज्ञान चिट्ठाकारिता पर दो दिवसीय कार्यशाला जल्द Workshop  on Hindi and Science Blogging 

सी वी रमण विज्ञान क्लब और यमुनानगर ब्लागर्स मित्र मिल कर जल्द ही यमुनानगर में ब्लागिंग पर एक कार्यशाला लगाने जा रहे हैं इस आशय की सूचना देते हुए क्लब समन्वयक दर्शन लाल ने बताया कि लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लागर्स सम्मेलन के दौरान यह विचार किया गया था कि यमुनानगर में हिंदी के चिट्ठाकारों की संख्या को बढ़ाया जाए

इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही यमुनानगर में एक हिंदी ब्लागिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
प्रोग्राम

 इस कार्यशाला में हिंदी में चिट्ठाकारिता में रूचि रखने वाले विज्ञान संचारकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, छात्रों, अध्यापकों व आम आदमी को ब्लागिंग की तकनीकी जानकारी दी जायेगी और उन के ब्लॉग भी शुरू करवाएं जायेंगे जिस से बहुत सी छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आयेंगी जो प्रकाशन प्लेटफार्म के आभाव में दुनिया के सामने नहीं आ सकी हैं
क्लब के तकनीकी विशेषज्ञ श्रीश शर्मा जी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में पहले दिन जीमेल अकाउंट बनाना, ब्लॉगर अकाउंट बनाना, आवश्यक गैजेट जोड़ना, पोस्ट लिखना तथा प्रकाशित करना, ब्लॉग ऍडीटर का उपयोग,लिंक, चित्र, वीडियो, टिप्पणी करना, ब्लॉग फॉलो करना, फीड रीडर, हैडर इमेज जोड़ना जैसे सैद्धान्तिक सत्र रखे गए हैं
प्रोग्राम
इस कार्यशाला के दूसरे दिन प्रायोगिक सत्र में प्रशिक्षुओं को उनके हाथों से ब्लॉग बनवाया जाएगा और यह सारा सत्र प्रायोगिक कार्य का होगा इस प्रैक्टिकल सैशन में ब्लॉग पोस्ट लिखना व प्रकाशित करना, पोस्ट में फोटो लगाना, पोस्ट में अन्य पोस्ट का लिंक लगाना, यू-ट्यूब से या कम्प्यूटर से वीडियो लगाना, टिप्पणी में पोस्ट लिंक लगाना व अक्षर बोल्ड करना, अन्य महत्वपूर्ण गैजेट जोड़ना ब्लॉग सज्जा, ब्लॉग फॉलोअर बनना, फीड सब्सक्राइब करना सम्बन्धित प्रयोगिक कार्य करवाएं जायेंगे
इस कार्यशाला में दर्शन लाल, श्रीश शर्मा, रविन्द्र पुंज, उमेश प्रताप मुख्य प्रशिक्षक होंगे व डॉ॰ प्रवीण चोपड़ा, वरिष्ठ दन्त शल्य चिकित्सक, रेलवे कार्यशाला हस्पताल मुख्य वक्ता होंगे
प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व सबसे अच्छे ब्लॉग बनाने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार भी दिया जाएगा
अमरउजाला अखबार में ....
 
 

2 comments:

  1. अच्छी योजना है , बेहतर प्रयास है ....अगर ब्लॉग के विविध पहलूओं और उसकी उपयोगिता पर भी बात की जाये तो बेहतर होगा ....इससे नए ब्लॉगर्स इसकी महता से अवगत होंगे और निश्चित रूप से अपनी भागीदारी इस मंच पर भी निभाएंगे .....जय हो .....!

    ReplyDelete
  2. सुंदर योजना। हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक