Saturday, March 17, 2012

प्रकाश के प्रयोग का बक्सा Optics Experiment Box

प्रकाश के प्रयोग का बक्सा  Optics Experiment Box 
  प्रकाश मंच  optical bench
कक्षा आठ व दस के छात्र प्रकाश के अपवर्तन और परावर्तन के पाठ में अक्सर ये प्रश्न करते हैं कि जो आप प्रकाश की किरण(ray diagram of refraction of light को ब्लैक बोर्ड पर बनाते है वो प्रकाश की किरणे क्या हम देख सकते हैं?
यही प्रश्न वो प्रकाश मंच (optical bench) के पास प्रयोग करते समय पूछते है कि उल्टा प्रतिबिम्ब तो बन गया पर प्रकाश की किरणे फिर भी नहीं दिखी 
बात तो बच्चों की बिलकुल सही है 
वो तो प्रकाश की किरणे वैसे ही देखना चाहते हैं, 
जैसी कि मैंने श्यामपट पर बना कर दिखाई थी, 
जैसी उनकी पाठ्यपुस्तक में चित्र दिखाया गया है 
आज कल उच्च तकनिकी युक्त विद्यालयों में जहां ई-कक्षाएं शुरू हो गयी है या फिर कम्प्यूटर द्वारा पाठ्यक्रम करवाया जाता है वहाँ पर वे एनिमेशन के माध्यम से यह देख सकते है परन्तु कम सुविधाओं वाले या सुविधाविहीन विद्यालयों में कोई ना कोई नवाचार युक्त प्रयोग ही बच्चों को यह दिखा सकता है कि प्रकाश की किरणे कैसे चलती हुई दिखती है 
कैसे वो अपवर्तन refraction परावर्तन reflation को होता हुआ देख सकते है 
उत्तल लेंस, अवतल लेंस, उत्तल दर्पण, अवतल दर्पण, प्रिज्म, कांच का गुटका, समतल दर्पण से प्रकाश की किरणों के टकराने और गुजरने की प्रक्रिया को देख सकते हैं 
इस समस्या के निवारण के लिए एक प्रकाश के प्रयोग का बक्सा Optics Experiment Box बनाया गया 
इस प्रकाश के प्रयोग के बक्सा Optics Experiment Box से बच्चे संतुष्ट हुए और उन्होंने फोकस बिंदु को भी देखा
कैसे बनाएँ प्रकाश के प्रयोग का बक्सा Optics Experiment Box ?
Optics Experiment Box 
आवश्यक सामग्री व बनाने की विधि: जस्ती लोहे की चद्दर का डेढ़ फुट लंबा एक फुट चौड़ा व आधा फुट ऊँचा बाक्स, खुलने वाले ढक्कन और छत वाले फलक पर कांच की शीट लगवा लेते हैं
दो लेजर पेन्सिल टार्च,एक एक उत्तल लेंस, अवतल लेंस, उत्तल दर्पण, अवतल दर्पण, प्रिज्म, कांच का गुटका, समतल दर्पण,धूप या अगरबत्ती, सफेद कागज आदि
कांच की शीट को टेप से चिपका कर फिक्स कर लें
बाक्स के अंदर एक लेंस आदि रखने के लिए एक लकड़ी या जस्ती चद्दर का ही मंच बनवा ले
अपवर्तन refraction परावर्तन reflation को होता हुआ देखें 
उस मंच पर क्ले की सहयता से सभी लेंस व दर्पण सीधे खड़े कर लें
धूप या अगरबत्ती जला कर बाक्स के भीतर रख देते हैं थोड़ी देर में जब बाक्स के अंदर धुंआ फ़ैल जाए तो धूप या अगरबत्ती को बाहर निकाल लेते हैं   
दो पेन्सिल लेजर टार्च ले कर बारी बारी लेंस, दर्पण,स्लैब, प्रिज्म पर लेजर बीम डालें
अब आप आपतित, अपवर्तित,परावर्तित किरण फॉक्स बिंदु देख सकते हैं
कोण बदल बदल कर किरणे डालने से बाकी स्थितियां भी समझा/समझ सकते हैं 
अब बच्चों को प्रकाश के प्रयोग व अपवर्तन और परावर्तन समझ आ गयें हैं
इस बाक्स को एक प्रभावी शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में प्रयोग किया जा सकता है 
वैसे तो लेजर किरण भी नहीं दिखाई देती परन्तु धुंआ करने पर धूमित माध्यम में उस का मार्ग दिखाई देता है

देखें इस बाक्स के प्रयोग का यह विडियो
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :- दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा


            

5 comments:

  1. बहुत अच्छा लगा . घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद जी
      जरूर बनायें

      Delete
  2. Very impressive and easy to understand demo!

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया उपकरण, शिक्षाप्रद।

    ReplyDelete
  4. धन्यभागी हैं वे छात्र जिन्हें आपसे सीखने का सौभाग्य मिल रहा है।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक