चंद्रमा, बृहस्पति और शुक्र प्रस्तुत करेंगे सुंदर नज़ारे Jupiter, Venus, crescent moon
शुक्र ग्रह यानि वीनस को “आकाश की रानी” कहा जाता है वीनस पृथ्वी के निकट है यह वर्षभर पृथ्वी से दृष्टिगोचर है परन्तु बृहस्पति आजकल पृथ्वी के निकट है और अब पृथ्वी की कक्षा के बाहर जा रहा है शुक्र और बृहस्पति धीरे-धीरे करीब बढ़ रहे हैं और एक दूसरे को 13 मार्च को क्रास हो जायेंगे
अमर उजाला माय सिटी २६-०२-२०१२
२६-०२-२०१२ को चिठ्ठी का अधतन
२७-०२-२०१२ को चिठ्ठी का अधतन
२८-०२-२०१२ को चिठ्ठी का अधतन
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
सी.वी.रमण विज्ञान क्लब के सदस्य फरवरी माह के अंतिम सप्ताहंत में चंद्रमा, बृहस्पति और शुक्र के सुंदर पैटर्न्स का नज़ारा ले रहे है
नवचन्द्र के उदय के साथ ही सूर्यास्त के बाद यह नज़ारा आकाश में दृष्टिगोचर हो रहा है
अगले दो चमकते ग्रहों बृहस्पति, शुक्र और चंद्रमा की त्री-संयोजन की विभिन्न अवस्थाएं दिखेंगी
ये अवस्थाएं सीधी रेखा और बाद में बढ़ते हुए त्रिकोणीय अवस्था तक जायेंगी
क्लब सदस्य २५ और २६ की रात को इन तीनो की निकटता को देखेंगे और इस विलक्षण खगोलीय नज़ारे का आनंद लेंगे
क्लब सचिव ने बताया कि आम आदमी चंद्रमा से तो परिचित है परन्तु शुक्र और बृहस्पति ग्रह को कम ही लोग आकाश में पहचान सकते हैं ये दोनों ग्रह नग्न आँख से दिखाई देंगे और दूरबीन की आवश्यकता नहीं है रात्री आकाश में सब से चमकदार ये तीनो ही होंगे इसलिए इन को पहचानने में कोई परेशानी नहीं होगी
![]() |
Jupiter, Venus, crescent moon 08:30 PM 25/02/2012 |
यदि आपके पास दूरबीन हो तो देर रात्री मंगल और शनि ग्रह भी स्पष्ट देखे जा सकते हैं बृहस्पति पृथ्वी के नजदीक है इसलिए दूरबीन की मदद से उसे और उसके छल्ले भी अच्छी तरह से देखे जा सकते है
क्लब के इस कार्यकम से बच्चो और आम आदमी को बहुत लाभ होगा
वे ग्रह और तारों को पहचानना सीखेंगे और उनकी रूचि आकाश दर्शन व खगोलविज्ञान के प्रति बढ़ेगी
यदि आकाश साफ़ रहा तो आप भी तैयार रहिये आज रात्री को बृहस्पति, शुक्र और चंद्रमा की निकटता को अपनी आँखों से देखने के लिए अमर उजाला माय सिटी २६-०२-२०१२
२६-०२-२०१२ को चिठ्ठी का अधतन
२७-०२-२०१२ को चिठ्ठी का अधतन
२८-०२-२०१२ को चिठ्ठी का अधतन
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :- दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
तारों को निहारना भी अच्छा लगता है..
ReplyDeleteबहुत ही रोमांचक भी ...
Deleteबढ़िया जानकारी। आपके बताने से हमने भी देख लिये ये तारे।
ReplyDeleteकाफी अच्छा अनुभव रहा
Deleteकईं खगोलीय घटनाएं तो ऐसी होती है जो जीवन में एक ही बार आती हैं
धन्यवाद जी