Sunday, October 23, 2011

अंतर्राष्ट्रीय रसायन वर्ष के उपलक्ष्य मे भाषण प्रतियोगिता Declamation contest under International Year Of Chemistry

अंतर्राष्ट्रीय रसायन वर्ष के उपलक्ष्य मे भाषण प्रतियोगिता
 Declamation contest under International Year Of Chemistry
16-10-2010 को सी.वी. रमन विज्ञानं क्लब के सदस्यों ने विश्व खाद्य दिवस पर भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपने विचार रखे ।
प्रतिभागियों में आंचल,विनीता,वंशिका,ईशप्रीत,अमन,कार्तिक,पारस,स्पर्श,अंशी,अर्श,लव तुली,वंशिका तुली,पाथर्वी,अंशवी ने अपने विचार रखे ।
निर्णायक का कार्य श्री श्रीश शर्मा जी किया
मंच संचालन का कार्य दर्शन लाल जी ने किया
इस प्रतियोगिता के मुख्य विषय थे,
रसायन विज्ञान दैनिक जीवन में;
मेरा मनपसंद विषय विज्ञान;
मशीने लील गयी बच्चों की ख़ुशी भरी आवाज;
जल है तो कल है;
भोजन : सब की आवश्यकता इसे बर्बाद न करें;  
प्रदुषण मुक्त दीवाली ।
झलकियां.......
ये हैं पुरूस्कार..आंचल,विनीता,वंशिका,ईशप्रीत,अमन,कार्तिक,पारस,स्पर्श,अंशी,अर्श,लव तुली,वंशिका तुली,पाथर्वी,अंशवी रसायन विज्ञान रोजमर्रा की जिन्दगी में  subject i like most chemistry in daily life blog-5 water for life science i like most मशीने लील गयी बच्चों की ख़ुशी भरी आवाज subject i like most is science  पुरस्कार वितरण प्रथम पुरस्कार वितरण द्वितीय पुरस्कार वितरण तृतीय पुरस्कार वितरण चतुर्थ प्रोत्साहन पुरस्कार निर्णायक श्री श्रीश शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया
क्लब का आगामी कार्यक्रम निबन्ध लेखन रखा गया है।
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :- दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर   
उत्साहवर्धन करें |

3 comments:

  1. With my 1 heart 2 eyes 7 liter blood 206 bones 4.5 million red cells 60 trillion D N A'S... All wishing you a very very HAPPY DIWALI

    ReplyDelete
  2. विज्ञान के प्रसार हेतु आपके प्रयास सराहनीय हैं। इन नन्हें बच्चों में ही कोई भविष्य का वैज्ञानिक छुपा हो सकता है।

    ReplyDelete
  3. जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान क्लब खोले जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार प्रत्येक स्कूल को 10 हजार रुपए की सहायता देगी।बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने, विज्ञान का अध्यापन रुचिकर बनाने तथा नए प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराने के उद्देश्य से स्कूलों में विज्ञान क्लब स्थापित किए जाएंगे।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक