बिना बिजली के पानी उठाने का पम्प Water Lifting Pump
इस प्रकार बिना बिजली से चलने वाला मल्टी वर्किंग पम्प बन कर तैयार है.
इन बच्चों के द्वारा तैयार पम्प को देखें इस विडियो मे
कमियां :-
खंड रादौर, जिला यमुनानगर, हरियाणा
INSPIRE :- INNOVATION IN SCIENCE PURSUIT FOR INSPIRED RESEARCH
(वर्ष 2010-2011)
प्रतिदर्श का नाम : पानी उठाने का पम्प(Water Lifting Pump)
मार्गदर्शक अध्यापक : दर्शन लाल बवेजा (विज्ञान अध्यापक)सारांश :-
किसी ट्रक या टैक्टर का बेकार हो चुका आयल पम्प किसी ट्रक या टैक्टर मैकेनिक से खरीद कर उस को चालु हालत वाली सायकिल पर कुछ परिवर्तन करके लगाया और इस प्रकार हमने एक बिना बिजली से चलने वाला वाटर लिफ्टिंग पम्प बनाया जो कि मांसपेशिय बल से चलता है. इस तरह कि मशीन बनाने के पीछे हमारा यह उद्देश्य था कि भागमभाग से भरी जिंदगी मे हमे व्ययाम करने का समय थोड़ा ही मिल पाता है यदि हम कोई ऐसी मशीन बनाएँ की जिस से हमारा कोई काम भी हो जाए और साथ साथ व्ययाम भी हो जाए तो कितना अच्छा होगा.
हमने आयल पम्प पर अतरिक्त गरारी वेल्ड करवा कर और पम्प की शाफ्ट की झिरियों को पीतल से भरवा कर खराद से मशिनिग करवा कर और दो अतिरिक्त निप्पल वेल्ड करवा कर एक संशोधित पम्प बनाया जो कि सायकिल के चलाने से उस की स्थितिज उर्जा से चलता है और पानी को 20-25 फिट उपर उठा सकता है और इतने ही नीचे से पानी उपर ला सकता हैइंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रोत्साहन राशि ने हमारे लिए जैसे एक निमंत्रण दिया कि हम भी कुछ नया करें और इस प्रोत्साहन के अंतर्गत हमने एक ऐसी मशीन बनाने के बारे मे सोच जिस से हम व्ययाम भी कर सकें और हमारा कोई महत्वपूर्ण काम भी हो जाए.
मैंने(वंशिका)और मेरे साथी(कपिल राणा) ने अपने मार्गदर्शक विज्ञान अध्यापक की मदद से एक पानी उठाने के किसी पम्प को सायकिल या किसी ढाँचे पर फिट करने की योजना बनायी और हमने सायकिल पर एक आयल पम्प को कुछ सुधारों के साथ फिट किया और हम पानी को 20-25 फिट तक उपर तक चढ़ाने मे कामयाब हो गए.
इस पम्प का प्रयोग वहां भी किया जा सकता है जैसे किसी बोरवेल मे पानी चला गया हो या कोई अन्य खड्डा खाली करना हो तो हम वह भी कर सकते हैं.
इस से हम घर का पानी का टैंक जो कि छत पर पड़ा हो को भर सकते हैं और सायकिल चलाने से व्ययाम भी हो जाएगा.
हमारी आगामी योजना इस पम्प को एक फ्रेम पर एक बड़े पहियें के साथ फिट करवाने की है जिस से यह हर घर मे एक पापुलर व्ययाम सह पानी का टैंक भरने की मशीन बन सके.
आवश्यक सामग्री :-
1. एक पुराना परन्तु चालु हालत का आयल प्रेशर पम्प
2. एक पुराना परन्तु चालु हालत का सायकिल
3. दो 3 इंच के निप्पल
4. एक छोटी गरारी
5. एक अतिरिक्त चेन
6. पेंट
7. 30 फीट पाईप
8. एक NRV नो रिटर्न वाल्व
9. आवश्यक नट बोल्ट वार्शर, पत्ती आदि
पैंट करने का ब्रश बनाने की विधि :-
1. आयल पम्प पर एक अतिरिक्त गरारी (सायकिल की पिछले पहियें वाली चेन गरारी) वेल्ड करवाई.
2. आयल पम्प पर दो अतिरिक्त निप्पल एक इनपुट पर एक आउटपुट पर वेल्ड करवाए तांकि उन पर PVC पाईप चढ़ सके.
3. एक अतिरिक्त चेन की कुछ कड़ियाँ कम करके उसे पैडल गरारी और पम्प की अतिरिक्त गरारी तक फिट किया.
4. पम्प को नट बोल्ट और पत्ती की सहयता से पिछले चिमटे पर फिट किया.
5. आयल पम्प की शाफ्ट पर बनी दो एयर रिलीज झिर्रियों को पीतल वेल्ड से भरवा कर फिर खराद से समतल करवा कर शाफ्ट को पुनः फिट किया
6. दोनों निप्ल्लों पर PVC पाईप चढ़ा कर फिट किये.
7. सायकिल को पेंट किया.
8. NRV नो रिटर्न वाल्व तांकि पानी वापिस ना लौटे जब हम सायकिल का पहियां घुमाना बंद करें.
इन बच्चों के द्वारा तैयार पम्प को देखें इस विडियो मे
लाभ :-
1. विज्ञान के प्रति रूचि का विकास
2. दक्षता का विकास
3. टीम वर्क की भावना का विकास
4. विभिन्न विज्ञान नियमों और सिद्धांतों का ज्ञान
5. मितव्ययता
6. नये ज्ञान का समावेश
7. नवाचार को प्रोत्साहन
8. समस्या का चुनाव और उस का वैज्ञानिक विश्लेषण
अन्य लाभ :-
1. बिजली की बचत
2. सेहत की देखभाल यानी व्ययाम
3. बिजली से चलने वाला पम्प ना लगाने की आवश्यकता
4. बिजली ना होने पर भी काम
5. सायकिल पर लगा होने से कहीं भी ले जाने की सुविधा
6. कुएं से पानी निकालना आसान
7. बोरवेल के पानी को निकालना
8. मकान क्नस्ट्रशन साईट पर पानी का छत पर पहुंचाना
आदि अभी इस पम्प मे कुछ कमियां रह गयीं हैं जैसे
1. लीकेज पूरी तरह दूर नहीं हुई है.
2. अभी भारी चलता है.
3. पानी फेकने की ऊँचाई दोगुनी होनो चाहिये यानी 50 फिट.
भविष्य की योजना :-
हम इस पम्प को किसी कम जगह घेरने वाली एक फ्रेम पर फिट करके मकान की परमानेंट फिटिंग मे जोड़ने की योजना बना रहें हैं तांकि यह एक ऐसी व्ययाम की मशीन बन जाए कि घर मे जिस को भी सायक्लिंग के व्ययाम का आनंद लेना हो वो इसे चलाए और व्ययाम कर ले और आपनी घर की पानी की टंकी भी भर ले.
अमर उजाला अखबार मे आज २०-०७-२०११ को
जिला स्तर पर इंस्पायर के तहत इस मोडल को प्रदर्शित किया गया
देखें यह विडियो जिला स्तर पर प्रदर्शन की ...
बेहद अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है कि यह मोडल इन्नोवेटिव होने के बावजूद भी राज्य स्तरीय इंस्पायर की प्रदर्शनी के लिए चयनित नहीं हो सका :(((
कपिल आज बेहद दुखी है.
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
अमर उजाला अखबार मे आज २०-०७-२०११ को
![]() |
अपने पम्प को जिला स्तरीय प्रदर्शनी मे प्रस्तत करते छात्र वंशिका और कपिल राना |
![]() |
अपने पम्प को जिला स्तरीय प्रदर्शनी मे प्रस्तत करते छात्र वंशिका और कपिल राना ![]() |
देखें यह विडियो जिला स्तर पर प्रदर्शन की ...
बेहद अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है कि यह मोडल इन्नोवेटिव होने के बावजूद भी राज्य स्तरीय इंस्पायर की प्रदर्शनी के लिए चयनित नहीं हो सका :(((
कपिल आज बेहद दुखी है.
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर
एक बहुत अच्छा प्रयास है..बधाई..
ReplyDeleteबहुत अच्छा.
ReplyDeleteइस प्रयोग से तो एक पंथ दो काज हो जायेंगे !
--दोनों छात्रों को और आप को बधाई.
बहुत बढ़िया प्रयोग दर्शन जी।
ReplyDeleteएक सुझाव है, कमेंट बॉक्स ऍम्बैडिड टाइप का लगा दें। इसके लिये डैशबोर्ड में ब्लॉग की सैटिंग्स में जायें।
दर्शन जी बहुत सुंदर प्रयास,चलिये एक राय हम भी दे दे, इसी पम्प को बिना बिजली बिना साइकिल के चलाये, जी एक हवा मे चलने वाला पंखा, जो हवा के संग चारो ओर घुमे ओर हवा से चले उस के नीचे आप इसी सिस्टम को जोड दे.... बाकी आप विग्याणिक हे मैरे से ज्यादा जानते हे,
ReplyDelete@श्रीष जी कर लिया
ReplyDelete@राज जी हवा कहाँ से लाएं १५ किमी / घंटा
बहुत ही सुंदर जुगाड। इसका पेटेंट भी हो सकता है क्या।
ReplyDelete------
ब्लॉगसमीक्षा की 23वीं कड़ी।
अल्पना वर्मा सुना रही हैं समाचार..।
It's amazing, great work!
ReplyDeletedont upset we know you work hard on this and this is a unique model,i congratulate and appreciate you on this model. select hona na hona isse koi fark nahi padta hai model best hai to best hai
ReplyDeleteबवेजा जी चयन होना या ना होना बहुत बातों पर निर्भर करता है हो सकता है इसमें कोई कमी रह गयी हो या कोई पूर्वग्रह का शिकार बना हो ...
ReplyDeleteआप अपना काम करते रहो
...
विज्ञान संचार मे आप के योगदान को सभी आम और खास सब लोग जानते हैं
...
आपने बहुत बार नेशनल और उस से भी उपर के स्तर तक ग्रामीण बच्चो को तैयारी करवा कर भाग दिलवाया है हमने देखा है
....
आप अपने काम मे लगे रहो बाधाएं ज्यादा देर तक और ज्यदा मुश्किल पैदा नहीं करती
शुभकामनाओं सहित
nice post !
ReplyDeleteवाह ! पानी लिफ्ट करने के लिए आपने बढ़िया तकनीक अपनाया है , इससे ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में भी मदद मिलेगी . बधाई .
ReplyDeleteilikethis
ReplyDeletebahut badiya kosish hai..
ReplyDeleteschool ke din daad aa gaye
http://www.facebook.com/photo.php?fbid=610098249007558&set=a.545097188840998.143209.545093505508033&type=1&theater
ReplyDeleteकृषि.स्वास्थ एवं पर्यावरण सम्बंधित जानकारियाँ ..हमारा पेज से जुडे-
ReplyDeletehttp://www.facebook.com/annpurna.in
It's amazing. Good work.
ReplyDeleteThis is a good post. This post gives truly quality information. I’m definitely going to look into it. Really very useful tips are provided here. Thank you so much. Keep up the good works. well bladder tank installation
ReplyDeleteWater harm can be characterized mostly by its starting point. Generally, it very well may be followed from a releasing hose, a flood from the kitchen sink or the clothes washer, in-divider pipes that have separated, latrine stops up, rooftops that break, dividers that structure dampness from the inside and surprisingly normally happening marvels like flood, snow, or weighty downpours. Plumber near me, Baltimore
ReplyDeletemold removal near me