Sunday, July 03, 2011

हर रोज़ एक प्रश्न ? Daily a new Question?

हर रोज़ एक प्रश्न ? Daily a new Question? 
हर रोज़ एक प्रश्न ?
बहुत दिनों से सोच रहा था कि विज्ञान गतिविधियां Science Activities 
अपने मूल उद्देश्य मोडल ज्ञान और क्लब गतिविधियां से भटक रहा था इसलिए प्रश्न उत्तर या विज्ञान पहेली के लिए एक नया ब्लॉग कईं ब्लोगर साथियों के साथ विचार विमर्श के उपरान्त बनाया गया है.पहेलियाँ कुछ समय बाद इस ब्लॉग से यहाँ इस ब्लॉग पर शिफ्ट कर दी जाएँगी. 
कृपया विज्ञान संचार मे सहयोग करें और नये विज्ञान ब्लोगरों को तैयार करें और ब्लोगिंग को लाभ हानि की नज़र से नहीं देखें इस देश को नेताओं ने नहीं हम ने ही मिल जुल कर विज्ञानमय बनाना है.
डा.अरविन्द मिश्रा ,राज भाटिया ,समीर लाल ,आशीष श्रीवास्तव,अंतर सोहिल ,जाकिर अली ,ललित शर्मा,इन्द्रनील ,भारतीय नागरिक,कुमार राधारमण,शिक्षा मित्र , ePandit ,और एक नाम जो मै लिखूंगा नहीं  आदि अपनी पैनी नज़रों से घूम घूम कर नवोदित ब्लोगरों को टिप्पणी या ई-मैल चैटिंग  से उत्साहित करते रहते हैं वरना बाकी तो टिप्पणी के मुआवज़ा अदायगी  पर दीदार देते हैं मै पहले भी कईं बार कह चुका हूँ कि हिंदी ब्लोगिग के पास पाठकों की कमी है और विज्ञान ब्लोगिग के पास तो भयंकर कमी है. खैर अपना काम करते रहो मस्त रहो ...
इस नये ब्लॉग पर उत्तर दे कर ज्ञानवृद्धि और यादें ताज़ा  करें.
समर्थक बन कर भी उत्साहित करें .
कुछ आज तक की पोस्टों के ,
Qus.no.1:- मधुमेह के मरीज को करेले का जूस क्यों पीना पड़ता है ?
Qus.no.2:- मच्छर के काटने से एच.आई.वी.(एड्स) क्यूँ नहीं होता, जबकि इस काटने की प्रक्रिया मे रक्त चूसा जाता है? 
Qus.no.3:- हमारे सब के बच्चे स्कूल मे क्या करने जाते है ?(एक शब्द मे उत्तर देना है)  
Qus.no.4:- दूध मे वसा की मात्रा किस यंत्र से मापी जाती है और क्या पशु दूध को मांसाहारी(Non-veg) आहार कहा जा सकता है?
Qus.no.5 :- पृथ्वी पर कहीं सर्दी तो कहीं गर्मी रहती है तो ऐसे मे पृथ्वी का ओसत तापमान  Average temperature कितना है?  
एक बार इस ब्लॉग को देख कर अपनी उपस्तिथि अवश्य दर्शायें 
धन्यवाद सहित 

प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर    

2 comments:

  1. आदरणीय बवेजा जी नमस्कार

    आपका कार्य बहुत सराहनीय और प्रेरक है। आपके ब्लॉग्स से हमें बहुत कुछ जानने-सीखने को मिलता है।
    नये ब्लॉग के लिये भी आभार और शुभकामनायें

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  2. नए ब्लॉग के लिए शुभकामनाएँ .
    आप ने लेख में टिप्पणी की बात कही तो सुनिये-
    विज्ञान विषय पर लिखे लेखों पर चलताऊ टिप्पणी लोग नहीं लिख सकते जैसी कि बहुत सुन्दर/सुन्दर रचना/आदि.
    इसलिए इस तरह के लेखों पर टिप्पणी कम लेकिन पाठक अधिक मिलते हैं.लोग जिज्ञासु होते हैं.विज्ञान से जुड़े विषयों पर लेखों को पढते ज़रूर हैं .सामूहिक प्रयास वाले सबाई विज्ञान ब्लॉग पर ही १०० सेअधिक प्रतिदिन विसिटर हैं ५०० से ऊपर सब्स्क्राईबर हैं .टिप्पणी प्रति पोस्ट कितनी हैं?
    इस तरह के ब्लॉग हिंदी में बहुत कम हैं मगर इनकी उपयोगिता बहुत है .इसलिए लिखते रहिये .
    मेरे ब्लॉग भारत दर्शन का भी ये ही हाल है टिप्पणी प्रति पोस्ट ४-५ परंतु पाठक ८० से १०० + रोज़ आते हैं.छात्रों के इमेल आते हैं कि अमुक जानकारी उनके लिए उपयोगी रही या चित्र उनके काम आये तो लगता है लिखना सफल हो गया.सोमनाथ पर लिखे लेख में मिली जानकारी को एक रिसर्च स्कोलर ने अपने लिए माँगा..तो कहने का अर्थ है कि लिखते रहिये --आप भी नहीं जानते कि कितने लोग आप को पढते होंगे और इन प्रयासों को सराहते होंगे .
    -----------------

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक