Monday, June 13, 2011

दस ग्याहरा नयें विज्ञान चुटकले science joks


दस ग्याहरा नयें विज्ञान चुटकले science jokes 

जी हाँ गाँव  वालो की खास मांग पर एक पुरानी विज्ञान चुटकलों की शृंखला फिर से जारी  की जा रही है.
पेशे खिदमत हैं ११ नयें विज्ञान चुटकले 
पेश तो है पर हंसी आये या नहीं आये ये अनुसंधान का विषय है.   
यहाँ  से जोक्स का टेस्ट थोड़ा मिला जुला किया जा रहा है.

विज्ञान चुटकले-21
एक नेता जी को पेट्रोल पम्प के उदघाटन के लिए बुलाया गया.
उदघाटन के बाद नेता जी पेट्रोल पम्प के मालिक से पूछता है
'क्या आप को पूरी उम्मीद थी कि यहाँ से पेट्रोल निकलेगा'

विज्ञान चुटकले-22
डाक्टर ने मरीज का पेट का आपरेशन किया,फिर सिल दिया,फिर खोलने लगा.
नर्सक्या हुआ,अब क्यों खोल रहे हो ?
डाक्टर :कैंची बीच मे रह गयी
फिर सिल दिया,फिर खोलने लगा.
नर्सक्या हुआ,अब क्यों खोल रहे हो ?
डाक्टर : नाईफ बीच मे रह गया .
ऐसा आठ बार हुआ
इस दौरान मरीज उठ गया बोला
डाक्टर साब यहाँ एक जिप ही लगा दो जब मर्जी खोलना बंद करना :)

विज्ञान चुटकले-23
मरीज : डाक्टर साब मुझे भूख नहीं लगती. 
डाक्टरअच्छा !! तो फिर अपना खाना मुझे दे जाना.

विज्ञान चुटकले-24
विज्ञान अध्यापक : (छात्र से) तुम अपनी मम्मी को मा (Ma) कहो तो उनकी छोटी एवं बड़ी बहन को क्या कह कर पुकारोगे 
छात्र : मिनिमा और मैक्सिमा Mini-ma and Maxi-ma   
   
विज्ञान चुटकले-25
इतिहास के अध्यापक के छुटटी पर जाने से विज्ञान अध्यापक को इतिहास का पर्चा (प्रश्न पत्र) बनाने के लिए दिया गया. 
प्रश्नों को देखते ही छात्रों को झटका लगा,
प्रश्न सख्यां . रज़िया सुल्ताना का स्वच्छ एवं नामांकित आरेख बना कर वर्णन करें.
प्रश्न सख्यां . हल्दी घाटी के युद्ध का प्रयोगिक सत्यापन करो.
प्रश्न सख्यां . जंग* किसे कहते हैं जंग से बचने के क्या उपाय हैं? *(जंग=Rust) 
प्रश्न सख्यां . जिन्नाह और नेहरु के बीच केमिस्ट्री का वर्णन करो.
प्रश्न सख्यां . क्या होता है जब? अस्त्र-शस्त्रों को नमी वाले स्थान पर रख दिया जाए. 
प्रश्न सख्यां . राजा द्वारा शाही खजाने को बढ़ाने के नियम लिखो.   
प्रश्न सख्यां . बादशाह,बेगमों और उन की संतानों के लिए सूत्र का व्युत्पन करों.
प्रश्न सख्यां . १८५७ की क्रान्ति की विफलता और सफलता के बीच ग्राफीय अध्ययन करो. 
प्रश्न सख्यां . प्रचीन भवन निर्माण मे प्रयुक्त सामग्री का रसायनिक विश्लेषण करो.
प्रश्न सख्यां १०. सुकरात को पिलाए गए विष का रासायनिक नाम बताओ. 

विज्ञान चुटकले-26
अध्यापकक्याकोई उदाहरण है जिस मे तरल पदार्थ को गर्म करने पर व ठोस मे बदल जाता हो 
छात्र : जी हाँ 
अध्यापकक्या ?
छात्र : जी बेसन के पकोड़े.

विज्ञान चुटकले-27 
भौतिकी प्रवक्ता : क्या तुम्हे पता है गुरुत्व का नियम ही हमे बताता है कि हम धरती पर कैसे खड़े होते है?
छात्रसर गुरुत्व के नियम के प्रतिपादन से पहले क्या सब धरती पर लेटे रहते थे.  

विज्ञान चुटकले-28
चुम्बन की विषयवार व्याख्या 
अर्थशास्त्र के अनुसार : यह वो है जिस मे पूर्ति से अधिक मांग रहती है .
गणित ज्यामिति के अनुसार : दो ओठों के बीच की न्यूनतम दूरी.
कम्प्यूटर विज्ञान के अनुसार : दो हार्डवेयर ऐसे जोड़े जाएँ कि डाटा केबल की भी जरूरत नहीं पड़े. 
मेडिकल साईंस के अनुसार : जनसंख्या वृद्धि के लिए स्विच आन.
रसायन विज्ञान के अनुसार : बिना बाह्य उष्मा दिए ताप का बढ़ना.
भौतिकी के अनुसार : यह वो प्रक्रिया है जिस मे ह्युमन बोडी आवेशित होती है. 
यांत्रिक अभियांत्रिकी के अनुसार : दो बोडिज़ को बिना वेल्डिंग के जोड़ा जाना.
चिकित्सा विज्ञान के अनुसार : संचारित रोगों के फैलने की विधियों मे सम्पर्क द्वारा रोग फैलने का बेहतरीन उदाहरण की प्रस्तुति.

विज्ञान चुटकले-29
रसायन प्रवक्ता : यह रासायनिक समीकरण पूरी करों KI + 2S---------->----  
छात्र :   KI + 2S---------->KISS  

विज्ञान चुटकले-30
जीवविज्ञान प्रवक्ता : समाजशास्त्र और जीवविज्ञान मे क्या फर्क है 
छात्र : यदि नवजात पिता जैसा दिखता है तो जीव विज्ञान नहीं तो समाजविज्ञान. 

विज्ञान चुटकले-31 
ज्योतिषी मेंढ़क से : तुम जल्द ही एक खूबसूरत लड़की से मिलने वाले हो. 
मेंढ़ककब और कहाँ ?
ज्योतिषी मेंढ़क से : अगले माह B.Sc.थर्ड सेमेस्टर की बायो लैब मे.



२१ से पुराने भी पढ़ने हों तो कृपया यहाँ पर पढ़ें. 
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर    

11 comments:

  1. वाह बवेजा जी, मज़ा आ गया !

    ReplyDelete
  2. हा-हा-हा
    सभी चुटकुले बहुत बढिया
    मूड फ्रेश हो गया, धन्यवाद

    प्रणाम

    ReplyDelete
  3. पहले वाले चुटकले मे जरुर लालू होगा :) सभी मजे दार. धन्य्वाद

    ReplyDelete
  4. हा,,,हा,,,हा,,,हा
    वाह बहुत खूब
    सभी चुटकुले बहुत मजेदार हैं
    -
    -
    हंसी आये या नहीं ये अनुसंधान का विषय है :))

    ReplyDelete
  5. मजेदार, २५ और २९ नम्बर सबसे ज्यादा पसन्द आये। :-)

    ReplyDelete
  6. Bahut Badiya tha .

    haste - haste pet phul gaya

    ReplyDelete
  7. Wonderful beat ! I wish to apprentice at the same time as you amend your website, how could i subscribe for a weblog website? The account aided me a acceptable deal. I were a little bit familiar of this your broadcast offered vibrant clear idea aol.com email sign in

    ReplyDelete
  8. You are great. Thanks for your information, Sir. Rraman 7082459923 WhatsApp.

    ReplyDelete
  9. Our mortgage calculator contains Saskatchewan current rates on mortgages rising, and that means you can determine your monthly obligations. canada mortgage calculator There are a variety of taxes and regulations that could affect your mortgage calculations. canada mortgage calculator

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक