विज्ञान पहेली-20 Science Quiz-20 (और Science Quiz-19 का उत्तर)
*****अंतिम साप्ताहिक पहेली*****
इस पहेली -१९ का जवाब दिया है.
****************************************************
*****अंतिम साप्ताहिक पहेली*****
इस पहेली -१९ का जवाब दिया है.
डॉ. नूतन डिमरी गैरोला जी - नीति
आपको व अन्य प्रतिभागियों,विजिटर्स को बहुत बहुत बधाईयां व धन्यवाद.
दूसरा स्थान प्राप्त किया है .
आशीष श्रीवास्तव जी ने
बीस पहेलियों के प्रकाशन के बाद यह साप्ताहिक पहेली बंद कर के मासिक कर दी जाएगी इसका कारण कोई खास नहीं है.
अब बारी है पहेली-१८ का जवाब
यह चित्र चन्द्रग्रहण का है.
क्लब ने 15 जून2011 के पूर्ण चंद्रग्रहण के लिए खास प्रबंध किये थे जिनमे 15 जून 2011 के दिन एक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
15-16 जून 2011 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिस की विस्तृत रिपोर्ट आप यहाँ पढ़ सकते है.
सभी उत्साह बढाने वाले बंधुओं का धन्यवाद और अब बारी है नयी पहेली की.....****************************************************
विज्ञान पहेली-20 Science Quiz-20
यह चित्र क्या प्रकट करता है ?
पहेली का जवाब 26-6-2011, 8 बजे तक दे सकते है.
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा उत्साहवर्धन करें |
पहेली का परिणाम 26-6-2011, 9 बजे.
अगली पहेली अब हर माह की पहली तारीख को यानी अगली मासिक पहेली अब 1 जुलाई को.
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर
स्टोन हेंज
ReplyDeleteलन्दन के पास का स्टोन हेज है जी ! पिछली बार जब हम लन्दन गए थे तो सिर्फ दो जगह गए थे , एक तो स्तोने हेज दूसरा वेस्ट मिनिस्टर अब्बी जहाँ न्यूटन की कब्र है !
ReplyDeleteस्टोन हेज क्यों बनाया गया, किसने बनाया एक रहस्य है! सबा से अजीब तथ्य यह है कि जहाँ पर यह है वहां पर मीलो तक पत्थर का नामोनिसन नहीं है .
सराहनीय प्रयास।
ReplyDelete---------
टेक्निकल एडवाइस चाहिए...
क्यों लग रही है यह रहस्यम आग...
बड़ी उत्सुकता थी। मगर बादलों ने पानी फेर दिया।
ReplyDeleteअब रिपोर्टों का ही आसरा है। चूक गए इस बार और अगली बार हम होंगे नहीं।
ReplyDelete