विज्ञान पहेली-18 Science Quiz-18 (और Science Quiz-17 का उत्तर)
इस ब्लॉग के १०० समर्थक होने की खुशी के साथ इस का दुख कि इस पहेली -१७ का जवाब कोई नहीं देना चाहता था वरना जवाब तो मिल ही जाना था B.Sc. मे इन अप्रेट्स का बहुत प्रयोग किया है खैर
सभी उत्साह बढाने वाले बंधुओं का धन्यवाद और अब बारी है नयी पहेली की
इस ब्लॉग के १०० समर्थक होने की खुशी के साथ इस का दुख कि इस पहेली -१७ का जवाब कोई नहीं देना चाहता था वरना जवाब तो मिल ही जाना था B.Sc. मे इन अप्रेट्स का बहुत प्रयोग किया है खैर
![]() |
Retort |
![]() |
Thiele tube |
![]() |
pycnometer |
****************************************************
विज्ञान पहेली-18 Science Quiz-18
****************************************************
पहेली का परिणाम 15-6-2011, 9 बजे |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर
कल विश्व पर्यावरण दिवस मनाने स्कूल जाना है इस लिए पहेली आज ही देनी पड़ी
ReplyDeleteविश्व पर्यावरण दिवस की बधाईयाँ
एक पेड़ आपको मोक्ष दिला सकता है १०० पुत्र नहीं
डिटर्जेंट पाउडर बना रहे हैं जी।
ReplyDeleteमुमुक्षू को मोक्ष को प्राप्त करना है पेड़ अवश्य लगाएं
ReplyDeleteसाबून, नील या कुछ ऎसा ही बना सकते हे, सो बना रहे हे
ReplyDeleteनईं पहेली आज १२ बजे के बाद ही प्रकाशित हो पाएगी जी ...
ReplyDelete