Saturday, June 04, 2011

विज्ञान पहेली-18 Science Quiz-18 (और Science Quiz-17 का उत्तर)

विज्ञान पहेली-18 Science Quiz-18 (और Science Quiz-17 का उत्तर)
इस ब्लॉग के १०० समर्थक होने की खुशी के साथ इस का दुख कि इस पहेली -१७ का जवाब कोई नहीं देना चाहता था वरना जवाब तो मिल ही जाना था B.Sc. मे इन अप्रेट्स का बहुत प्रयोग किया है खैर 
Retort


Thiele tube
pycnometer
सभी उत्साह बढाने वाले बंधुओं का धन्यवाद और अब बारी है नयी पहेली की
****************************************************
विज्ञान पहेली-18 Science Quiz-18
****************************************************

 यह बच्चे घर पर ही चार रसायनों को मिला के अपनी मम्मी के लिए कोई काम की घरेलू चीज बना रहे हैं आज कल यह होममेड पदार्थ कम प्रचलन मे है परन्तु फिर भी कभी कभी कोई बना लेता है सस्ता पड़ता है .
हेली का जवाब 15-6-2011,  8 बजे तक दे सकते है |
                        पहेली का परिणाम 15-6-2011,  9 बजे |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
    द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
  विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर    
   

5 comments:

  1. कल विश्व पर्यावरण दिवस मनाने स्कूल जाना है इस लिए पहेली आज ही देनी पड़ी
    विश्व पर्यावरण दिवस की बधाईयाँ
    एक पेड़ आपको मोक्ष दिला सकता है १०० पुत्र नहीं

    ReplyDelete
  2. डिटर्जेंट पाउडर बना रहे हैं जी।

    ReplyDelete
  3. मुमुक्षू को मोक्ष को प्राप्त करना है पेड़ अवश्य लगाएं

    ReplyDelete
  4. साबून, नील या कुछ ऎसा ही बना सकते हे, सो बना रहे हे

    ReplyDelete
  5. नईं पहेली आज १२ बजे के बाद ही प्रकाशित हो पाएगी जी ...

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक