अब किसकी बारी है ? ओबामा
ट्रिंग ट्रिंग ........ट्रिंग ट्रिंग ..
CIA के ऑफिस में फोन घरघराता है और पूछा जाता है अब किस को खोज के मारना है बताओ मैंने ऐसी विधि और मशीन बना ली है जो पृथ्वी पर किसी भी जीवित और मृत प्राणी को खोज कर बता देगा आप को ओसामा बिन लादेन को खोजने में 10 वर्ष लग गए पर अब नहीं लगेंगे मेरी DNA खोजी मशीन में 10 मिनट में पता लग जाएगा कि अमुक व्यक्ति जिसे आप खोज रहे हैं वो कहाँ है?
CIA अधिकारी नहीं ऐसी मशीन नहीं हो सकती है आप का दावा अगर सही नहीं साबित हुआ तो आप को अपराधी घोषित किया जा सकता है | ठीक है आप मेरे को एक मोका देवें मै आप को अमुक व्यक्ति को खोजने में मदद करूँगा | ठीक है आप की कोई खास आवश्यकता है ? जी हाँ मुझे वांछित व्यक्ति का बाल नाख़ून या कोई एक कोशिका चाहिए जिस में DNA मोजूद हो |
अगले दिन, CIA इस मशीन को अजमाने के लिए अपने एक ऑफिसर का डीएनए नमूना देते है मशीन के स्कैनर पर रखते ही मशीन के कम्प्यूटर के मोनिटर पर हलचल साफ़ दिखाई देती है कुछ देर सर्च के बाद परिणाम आता है कि मशीन से बीस मीटर दूरी पर ही है यह व्यक्ति और उस तक जाने का नक्शा आता है तो पता चलता है वो तो CIA के भवन में ही है |
वाह यह तो चमत्कार हो गया तुरंत राष्ट्रपति जी को सूचित किया जाता है और आगामी योजना पर काम शुरू हो जाता है और आविष्कारक को इस गुप्त योजना का मुख्य बना दिया जाता है अब जल्द ही सब आतंकियों को खोज कर मार गिराया जाएगा |
यह विज्ञान कथा कक्षा आठ के छात्र कपिल राणा ने लिखी
![]() |
डीएनए डिटेक्टर |
CIA के ऑफिस में फोन घरघराता है और पूछा जाता है अब किस को खोज के मारना है बताओ मैंने ऐसी विधि और मशीन बना ली है जो पृथ्वी पर किसी भी जीवित और मृत प्राणी को खोज कर बता देगा आप को ओसामा बिन लादेन को खोजने में 10 वर्ष लग गए पर अब नहीं लगेंगे मेरी DNA खोजी मशीन में 10 मिनट में पता लग जाएगा कि अमुक व्यक्ति जिसे आप खोज रहे हैं वो कहाँ है?
CIA अधिकारी नहीं ऐसी मशीन नहीं हो सकती है आप का दावा अगर सही नहीं साबित हुआ तो आप को अपराधी घोषित किया जा सकता है | ठीक है आप मेरे को एक मोका देवें मै आप को अमुक व्यक्ति को खोजने में मदद करूँगा | ठीक है आप की कोई खास आवश्यकता है ? जी हाँ मुझे वांछित व्यक्ति का बाल नाख़ून या कोई एक कोशिका चाहिए जिस में DNA मोजूद हो |
अगले दिन, CIA इस मशीन को अजमाने के लिए अपने एक ऑफिसर का डीएनए नमूना देते है मशीन के स्कैनर पर रखते ही मशीन के कम्प्यूटर के मोनिटर पर हलचल साफ़ दिखाई देती है कुछ देर सर्च के बाद परिणाम आता है कि मशीन से बीस मीटर दूरी पर ही है यह व्यक्ति और उस तक जाने का नक्शा आता है तो पता चलता है वो तो CIA के भवन में ही है |
वाह यह तो चमत्कार हो गया तुरंत राष्ट्रपति जी को सूचित किया जाता है और आगामी योजना पर काम शुरू हो जाता है और आविष्कारक को इस गुप्त योजना का मुख्य बना दिया जाता है अब जल्द ही सब आतंकियों को खोज कर मार गिराया जाएगा |
यह विज्ञान कथा कक्षा आठ के छात्र कपिल राणा ने लिखी
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
पता नही जी किस की बारी हे...
ReplyDeleteइस छात्र को डान ब्राउन के उपन्यास "डीजीटल फोर्ट्रेस" और "डीसेप्सन पाईंट" पढ़ना चाहिये।
ReplyDeleteआशीष जी पहली वाली तो मिल गयी है इन का हिंदी तर्जुमा नहीं है क्या ?
ReplyDeleteअच्छा प्रयास है।
ReplyDelete