विज्ञान पहेली-14 Science Quiz-14 (और Science Quiz-13 का उत्तर)
बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस पहेली -१३ के विजेता बने हैं,
Indranil Bhattacharjee ........"सैल"
आपको बहुत बहुत बधाईयाँ …….दूसरे स्थान पर रहे श्री रजनीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे श्री आशीष मिश्रा
श्री राज भाटिया जी का भी धन्यवाद ...
श्री राज भाटिया जी का भी धन्यवाद ...
आप सब को भी बधाईयां ...........
यह अणु यूरिया का है यूरिया के कृत्रिम निर्माण से पहले पूरी दुनिया में बर्जेलियस का सिद्धान्त माना जाता था कि कि यूरिया जैसे कार्बनिक यौगिक सजीवों के शरीर के बाहर बन ही नहीं सकते तथा इनको बनाने के लिए प्राण शक्ति की आवश्यकता होती है।यूरिया को सर्वप्रथम १७७३ में मूत्र में फ्रेंच वैज्ञानिक हिलेरी राउले ने मूत्र में खोजा था परन्तु कृत्रिम विधि से सबसे पहले यूरिया बनाने का श्रेय जर्मन वैज्ञानिक फ्रिएद्रीच वोहलर को जाता है।इन्होंने सिल्वर आइसोसाइनेट से यूरिया का निर्माण किया तथा स्वीडेन के वैज्ञानिक बर्जेलियस के एक पत्र लिखा कि मैंने बिना वृक्क (किडनी) की सहायता लिए कृत्रिम विधि से यूरिया बना लिया है।
आज यह माना जाता है कि क्रेग वेंटर John Craig Venter पहला वैज्ञानिक है जो ईश्वरीय शक्ति से खेला Play with God और उस ने प्रयोगशाला में पहली कोशिका कृत्रिम रूप से बनाई इस से कईं साल पहले Play with God का कारनामा वैज्ञानिक फ्रिएद्रीच वोहलर Friedrich Wöhler (31 July 1800 - 23 September 1882) कर चुके थे |
यह लेख पढ़ कर आप जान सकते हैं कि कौन है पहला वैज्ञानिक जो है इस खिताब का असली हकदार
यूरिया का उपयोग मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में होता है। आज़ाद भारत में अब कृषि मे आत्मनिर्भरता बहुत बड़ी चुनोती थी इसके लिए भूमि का अधिक प्रयोग,सिंचाई के साधन,और उचित उर्वरकों की आवश्यकता थी इस लक्ष्य को पाने के लिए हरित क्रांति की मुहीम चलाई गयी तब देश के नेता लोग भी कुछ देश के बारे में सोचा करते थे और सेवक भी हुआ करते थे
यूरिया ने देश की हरित क्रान्ति को कामयाब बनाने में बहुत योगदान दिया आज हम यह तो कह देते हैं कि रासायनिक खादे खतरनाक हैं परन्तु आज़ाद भारत के लोगो का पेट भरने के लिए आधुनिक कृषि को अपनाया जाना जरूरी था |
आज़ादी के समय मोटा आनाज ज्यादा उगाया जाता था क्यूंकि इस के लिए अधिक सिंचाई और ज्यादा कृषि क्रियाएँ आवश्यक नहीं थी मानसून का जुआ खेल कर किसान इसे उगा देता था गेहूं को अधिक नज़ाकतों की आवश्यकता थी आम जन मोटा अनाज खाता था और किसी खास मेहमान के आने पर बनती थी गेहूं कनक की रोटियां | जैसा कि इस पुराने पंजाबी गीत में स्पष्ट है कि कनक के मन्न यानी गेहूं की रोटी की क्या खास बात थी |
नहरों ,ट्यूबवेल,नया बीज,सघन खेती यूरिया और किसानों की कमरतोड मेहनत ने गेहूं को सुलभ बना दिया |
खैर अब है बारी विज्ञान पहेली -14 की
****************************************************
विज्ञान पहेली -14 ........ Science Quiz -14
****************************************************
यह क्या है ? What is this ?
पहेली का परिणाम 15-5-2011, 9 बजे |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
यह क्या है ? What is this ?
हिंट : कितना आवश्यक था यह काम परन्तु अब यह बंद हो गया .....
पहेली का जवाब 15-5-2011, 8 बजे तक दे सकते है |
पहेली का परिणाम 15-5-2011, 9 बजे |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर
दर्शनलाल जी आपको बहुत धन्यवाद !
ReplyDeleteमुझे तो यह सिगरेट के धुंए से प्रभावित फूसफूस (lungs)लग रहा है ... कई लोगों के लए सिगरेट ऐना ज़रूरी होता है पर उसकी वजह से कितने लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं !
ReplyDeleteजिगर, दिल या फ़िर गुर्दे
ReplyDeleteजिगर हो सकता है
ReplyDeleteवृक्क का जोड़ा एक मानव अंग हैं,
ReplyDeleteपहेली शायद मुश्किल हो गयी है इस बार अभी तक कोई सही जवाब नहीं आया एक इ-मेल के जरिये यह मांग हुई कि कोई अन्य हिंट दी जाए पहेली स्पष्ट नहीं है,तो नयी हिंट है
ReplyDeleteइस काम का सम्बन्ध शिक्षा से है|
इस बार सवाल सच में मुश्किल था ... इस बार आपने UGC द्वारा पूर्वस्नातक स्तर में पशु विच्छेदन पर रोक लगे जाने वाली बात कही है ... आपके हिंट से यही पता चल रहा है ...
ReplyDeleteलग रहा है बायो के स्टूडेंट किसी प्रायोगिक कार्य कर रहे हैं.
ReplyDeleteमुश्किल लग रहा है जवाब देना
जवाब देने का समय समाप्त कल रविवार को किसी भी समय पहेली-१५ आ सकती है क्योंकि स्वत प्रकाशन पहली बार सेट किया है
ReplyDelete