Saturday, April 30, 2011

विज्ञान पहेली-13 Science Quiz-13 (और Science Quiz-12 का उत्तर)

विज्ञान पहेली-13 Science Quiz-13 (और Science Quiz-12 का उत्तर)

बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस  पहेली -१२ के विजेता बने हैं,

Indranil Bhattacharjee ........"सैल"

उनको बधाईयाँ …….
दूसरे  स्थान पर रहे श्री राज भाटिया तीसरे स्थान पर रहे श्री संजय शर्मा चौथे स्थान पर रहे/रही श्री देवी जी 
आप सब को भी बधाईयां 
यह  चित्र ट्री फंगस का है इस को फलकाय Fruit body  कहते है  खासकर इस तरह के फफूंद को "SHELF FUNGUS" कहा जाता है ..
 
 यह  रहा आपके लिए कल्ब की तरफ से विजेता होने का प्रमाण पत्र ....
****************************************************
विज्ञान पहेली -13 ........ Science Quiz -13
****************************************************
 
बाईं  तरफ दिया गया चित्र किस योगिक के अणु  को प्रकट करता है |

हिंट  :-
1. इस योगिक ने भारत में एक बहुत बड़ी क्रान्ति को कामयाब बनाने में मदद की |
2.  जर्मनी में इस को एक डाक टिकेट पर भी छापा गया है |



हेली का जवाब 8-5-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर    

11 comments:

  1. यह योगिक यूरिया (urea) है जिसकी मदद से भारत में हरित क्रांति लाई गई .... इसका फार्मूला (NH2)2CO है ....

    ReplyDelete
  2. दर्शनलाल जी, आपको बहुत धन्यवाद !

    ReplyDelete
  3. विजेतओ को बहुत बहुत बधाई.
    यह चित्र जो दिखाया हे हे यह हे Nitroglycerin जो विस्फ़ोटो, बम मे , परमाणू बम मे काम आता हे

    ReplyDelete
  4. राज़ जी यह गलत है उत्तर

    ReplyDelete
  5. यह तो यूरिया (NH2-CO-NH2) है.

    ReplyDelete
  6. ज्ञानवर्द्धन हुआ। इन्द्रनील जी को बधाईयां।

    ReplyDelete
  7. उत्तर का इन्तज़ार रहेगा।

    ReplyDelete
  8. ब्लॉग जगत में पहली बार एक ऐसा सामुदायिक ब्लॉग जो भारत के स्वाभिमान और हिन्दू स्वाभिमान को संकल्पित है, जो देशभक्त मुसलमानों का सम्मान करता है, पर बाबर और लादेन द्वारा रचित इस्लाम की हिंसा का खुलकर विरोध करता है. साथ ही धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कायरता दिखाने वाले हिन्दुओ का भी विरोध करता है.
    इस सामुदायिक ब्लॉग का लेखक बनने के लिए ब्लोगर को स्वाभिमानी व देशभक्त होना आवश्यक है, नियम पढने के बाद ही निर्णय ले.
    समय मिले तो इस ब्लॉग को देखकर अपने विचार अवश्य दे
    .
    जानिए क्या है धर्मनिरपेक्षता
    हल्ला बोल के नियम व् शर्तें

    ReplyDelete
  9. जवाब देना बंद होता है
    कल देखें विज्ञान पहेली-१४

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक