विज्ञान पहेली-10 Science Quiz-10(और Science Quiz-9 का उत्तर)
श्री आशीष मिश्रा जी उनको बधाईयाँ …….
बायें में है मिश्रा जी के लिए प्रमाणपत्र ..
गर्व की बात है देश के कुल वार्षिक खनिज उत्पादन में सोलह प्रतिशत योगदान छत्तीसगढ़ का होता है। छत्तीसगढ़ में बहुमूल्य लौह अयस्क, बॉक्साइट, डोलोमाईट, कोयला, टिन अयस्क, हीरा चट्टान किम्बरलाईट, लाईम स्टोन और गुलाबी क्वार्टज खनिज पाया जाता है यहाँ हीरों के कई और किम्बरलाईट पाईप मिले है ।
बक्सवाहा (छतरपुर) मध्य प्रदेश बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक क्षेत्रीय अन्वेषण कार्यक्रम के अंतर्गत बन्दर परियोजना के 'ऑर्डर ऑफ मैग्नीट्यूड स्टडी' ने मार्च 2009 में 0.7 कैरेट प्रति टन के ग्रेड पर 37 मिलियन टन 'सांकेतिक संसाधन' (इन्फर्ड रिसोर्स) इंगित किया है।
इस खोज के परिणाम स्वरूप पन्ना हीरा खान से सात गुना अधिक मूल्यवान हीरा संसाधन की खोज हुई है जिसकी संभावित उत्पादकता पन्ना से 20 गुना अधिक होगी। इस प्रकार से मध्य प्रदेश परिणाम एवं गुणवत्ता के आधार पर विश्व के 10 शीर्ष हीरा उत्पादक क्षेत्रों में शामिल हो जायेगा। पहेली में भाग लेने वाले सभी सुधीजनो का बहुत बहुत धन्यवाद .......
*******************************************************************************
विज्ञान पहेली -10 Science Quiz -10
*******************************************************************************
जनता की भारी मांग पर अब से यहाँ पहेली साप्ताहिक की जा रही है बाकी नियम वही हैं |
यह किस मशहूर व्यक्ति का चित्र है?
हिंट :-
-उत्तर भारत
-पंजाबीभाषी
पहेली का जवाब 17-4-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर
बढ़िया जानकारी ...
ReplyDeleteपहले १५ दिन फिर १० दिन अब ७ दिन ..
ReplyDeleteदेखना रोजाना होने वाली है
हे हे....
एक चोरी के मामले की सूचना :- दीप्ति नवाल जैसी उम्दा अदाकारा और रचनाकार की अनेको कविताएं कुछ बेहया और बेशर्म लोगों ने खुले आम चोरी की हैं। इनमे एक महाकवि चोर शिरोमणी हैं शेखर सुमन । दीप्ति नवाल की यह कविता यहां उनके ब्लाग पर देखिये और इसी कविता को महाकवि चोर शिरोमणी शेखर सुमन ने अपनी बताते हुये वटवृक्ष ब्लाग पर हुबहू छपवाया है और बेशर्मी की हद देखिये कि वहीं पर चोर शिरोमणी शेखर सुमन ने टिप्पणी करके पाठकों और वटवृक्ष ब्लाग मालिकों का आभार माना है. इसी कविता के साथ कवि के रूप में उनका परिचय भी छपा है. इस तरह दूसरों की रचनाओं को उठाकर अपने नाम से छपवाना क्या मानसिक दिवालिये पन और दूसरों को बेवकूफ़ समझने के अलावा क्या है? सजग पाठक जानता है कि किसकी क्या औकात है और रचना कहां से मारी गई है? क्या इस महा चोर कवि की लानत मलामत ब्लाग जगत करेगा? या यूं ही वाहवाही करके और चोरीयां करवाने के लिये उत्साहित करेगा?
ReplyDeleteशेखर जी का यह कृत्य बेहद शर्मनाक है चोरी भी करी तो कितनी बड़ी अदाकारा की
ReplyDeleteशेम शेम ...
ताऊ देवी लाल
ReplyDeleteभजन लाल बिश्नोई
ReplyDeleteये महाशय जो भी हैं तो पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और हिमाचल से कोई जरूर
ReplyDeleteहोकी कोच तो नहीं
ReplyDeleteज्ञान का प्रवाह तो मुक्त होना चाहिए ...ज्ञान बेचने की नहीं बांटने की चीज है अगर किसी ने
ReplyDeleteप्रेरित होगर कुछ पंक्तियाँ कहीं और भी लगा दी हिं तो
Nek Chand Saini
ReplyDeleterock gardan Chandigarh
कमेन्ट बंद कर दिए गए है धन्यवाद,नयी पहेली कल ९ बजे |
ReplyDeleteविजेता को बधाई। प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं।
ReplyDelete