विज्ञान पहेली-13 Science Quiz-13 (और Science Quiz-12 का उत्तर)
पहेली का जवाब 8-5-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस पहेली -१२ के विजेता बने हैं,
Indranil Bhattacharjee ........"सैल"
उनको बधाईयाँ …….दूसरे स्थान पर रहे श्री राज भाटिया तीसरे स्थान पर रहे श्री संजय शर्मा चौथे स्थान पर रहे/रही श्री देवी जी
आप सब को भी बधाईयां
यह चित्र ट्री फंगस का है इस को फलकाय Fruit body कहते है खासकर इस तरह के फफूंद को "SHELF FUNGUS" कहा जाता है ..
यह रहा आपके लिए कल्ब की तरफ से विजेता होने का प्रमाण पत्र ....

****************************************************
विज्ञान पहेली -13 ........ Science Quiz -13
****************************************************
बाईं तरफ दिया गया चित्र किस योगिक के अणु को प्रकट करता है |
हिंट :-
1. इस योगिक ने भारत में एक बहुत बड़ी क्रान्ति को कामयाब बनाने में मदद की |
2. जर्मनी में इस को एक डाक टिकेट पर भी छापा गया है |
पहेली का जवाब 8-5-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर