Saturday, April 30, 2011

विज्ञान पहेली-13 Science Quiz-13 (और Science Quiz-12 का उत्तर)

विज्ञान पहेली-13 Science Quiz-13 (और Science Quiz-12 का उत्तर)

बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस  पहेली -१२ के विजेता बने हैं,

Indranil Bhattacharjee ........"सैल"

उनको बधाईयाँ …….
दूसरे  स्थान पर रहे श्री राज भाटिया तीसरे स्थान पर रहे श्री संजय शर्मा चौथे स्थान पर रहे/रही श्री देवी जी 
आप सब को भी बधाईयां 
यह  चित्र ट्री फंगस का है इस को फलकाय Fruit body  कहते है  खासकर इस तरह के फफूंद को "SHELF FUNGUS" कहा जाता है ..
 
 यह  रहा आपके लिए कल्ब की तरफ से विजेता होने का प्रमाण पत्र ....
****************************************************
विज्ञान पहेली -13 ........ Science Quiz -13
****************************************************
 
बाईं  तरफ दिया गया चित्र किस योगिक के अणु  को प्रकट करता है |

हिंट  :-
1. इस योगिक ने भारत में एक बहुत बड़ी क्रान्ति को कामयाब बनाने में मदद की |
2.  जर्मनी में इस को एक डाक टिकेट पर भी छापा गया है |



हेली का जवाब 8-5-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा :-दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर    

Saturday, April 23, 2011

विज्ञान पहेली-12 Science Quiz-12(और Science Quiz-11 का उत्तर)

विज्ञान पहेली-12 Science Quiz-12(और Science Quiz-11 का उत्तर)
बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस पहेली-11 के विजेता बने हैं,
श्री संजय शर्मा जी  उनको बधाईयाँ ……. sanj- eco
पहेली_११_विज्ञान_दर्शन यह  चित्र आपदा प्रबंधन को प्रकट करता है आपने शायद इसी ब्लॉग पर एक पुरानी पोस्ट पढ़ रखी होगी आपदा प्रबंधन सीखे वहीँ से यह चित्र लिया गया था |
श्री आशीष मिश्र जी ने आपदा नियंत्रण उत्तर दिया था वो सही नहीं है  क्यूंकि आपदा प्रबंधन और आपदा नियंत्रण में फर्क है लेकिन फिर भी आशीष जी को भी बहुत बहुत बधाईयां.   
आओ जाने क्या है? आपदा और आपदा प्रबंधन.
आपदा प्रबंधन सीखना समय की मांग Disaster Management
जापान की आपदा ने एक बार फिर बता दिया है कि प्रकृति की मार सब से भयंकर होती है ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम आपदा आने पर किस प्रकार हम बच सके और दूसरों की भी जान बचा सके. आपदा प्रबंधन  के द्वारा हम यह सब  जान सकते है.
आपदा को अंग्रेज़ी में Disaster कहा जाता है Hazard,Risk दो अन्य अंग्रेज़ी के समानार्थी शब्द है और हिंदी में भी इस को कईं शब्दों जैसे प्रलय,विपदा,प्रकोप,विपत्ति,खतरा शब्दों से जाना जाता है परन्तु आपदा के लिए सर्वथा Disaster ही उपयुक्त शब्द है.
आपदा एक असामान्य घटना है जो थोड़े ही समय के लिए आती है और अपने विनाश के चिन्ह लंबे समय के लिए छोड़ जाती है.
प्राकृतिक आपदा को परिभाषित करते हुए कहा जा सकता है कि एक ऐसी प्राकृतिक घटना जिस में एक हज़ार से लेकर दस लाख लोग तक प्रभावित हों और उनका जीवन खतरे में हो तो वो प्राकृतिक आपदा कहलाती है. 
बेशक प्राक्रतिक आपदाएं मनुष्य व अन्य जीवों को बहुत प्रभावित करती है प्राकृतिक आपदा को कई रूपों में जाना जाता है.
httpen.wikipedia.orgwikiFileHurricane_Katrina_August_28_2005_NASA.jpg httpen.wikipedia.orgwikiTyphoon httphi.wikipedia.orgwiki%E0%A4%9A%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0Gigante.jpg httpen.wikipedia.orgwikiAvalanche
    उपर के चित्र है: १.हरिकेन २.टायफून ३.सुनामी ४.हिमघाव
हरिकेन,सुनामी,सुखा,बाड़,टायफून,बवंडर,चक्रवात सब मौसम से सम्बन्धित प्राकृतिक आपदा हैं.
भूस्खलन और अवधाव या हिमघाव (बर्फ की सरकती हुई चट्टान) ऐसी प्राकृतिक आपदा हैं जिस में स्थलाकृति बदल जाती है.
भूकम्प और ज़्वालामुखी(ज़्वालामुखी के कारण अग्निकांड,दावानल)  टेक्टोनिक प्लेट (प्लेट विवर्तनिकी) के कारण आते हैं.
टिड्डीदल का हमला,कीटो का प्रकोप  को भी प्राकृतिक आपदा माना गया है.
जवालामुखी,भूकम्प,सुनामी,बाड़,दावानल,टायफून,बवंडर,चक्रवात,भूस्खलन ये सब तीव्रगामी आपदाएँ हैं जबकि सूखा,कीटो का प्रकोप,अग्निकांड मंदगामी आपदाएँ है.
मानवीकृत (Man Made) आपदाएँ वो हैं जो मानवीय क्रियाकलाप के कारण होते हैं,जैसे अग्निकांड,बाड़े,भूस्खलन,सूखा.
यहाँ पर यह बता देना अति आवश्यक हो जाता है कि मानवीय दखल से एक नए प्रकार की आपदा से मनुष्य को दो चार होना पड रहा है और वो है,पर्यावरणीय आपदा वैश्विक ऊष्मन Global Warming.
ओद्योगिक क्रियाकलाप जनसंख्या वृद्धि और प्रकृति के साथ खिलवाड़ ने पर्यावरणीय आपदा को जन्म दिया है.
आपदाएँ तो प्राचीन काल से ही आती रही होंगी परन्तु आज के प्रगतिशील मानव ने उनको समझने में जो तेजी ला दी है इससे जन्म हुआ आपदा प्रबंधन का और मनुष्य ने इसके अंतर्गत इन परिस्तिथियों ने जानमाल के कम से कम नुकसान के लिए बहुत से प्रयास किये हैं.  
कुछ अति विनाशकारी  प्राकृतिक आपदाएं ऐसी थी जिन का जिक्र यहाँ करना जरूरी है जिस के बाद इस अवधारणा ने जन्म लिया की आपदा प्रबंधन क्यूँ जरूरी है.
१९९५ की सुनामी,भारत इरान और तुर्की के भयंकर भूकंप,न्यू इंग्लैण्ड व क्युबेक के बर्फीले तूफ़ान,नेब्रास्का में ओलो का कहर,एरिजोना और कलिफोर्निया के दावानल,जापान के भूकम्प आदि त्रासदियाँ आपदा प्रबंधन सिखाने के लिए काफी है.
आपदा प्रबंधन के अंतर्गत ही सबसे बड़ा कदम जो उठाया गया कि ऐसी तकनीके विकसित करने पर जोर दिया गया कि आपदा की किसी तरह भविष्यवाणी की जा सके.
इस उद्देश्य में अंतरिक्ष विज्ञान से बहुत कामयाबी मिली,उपग्रहों की मदद से हरिकेन,टायफून,बवंडर,चक्रवात की सटीक भविष्यवाणी कर के कई बार लाखों लोगो की जानमाल की हानि को बचाया जा सका है. अब तकनीकों की मदद से यह प्रयास जारी हैं कि किसी तरह भूकंप व सुनामी की भी भविष्यवाणी की जा सके,इसके लिए पालतू व अन्य जन्तुओं के व्यवहार परिवर्तन को भी वैज्ञानिक गौर कर रहे हैं.
भूकम्प जैसी आपदा के समय LPG रिसाव आग जैसी दुर्घटना को जन्म देता है,विधुत सप्लाई कट जाती है,जलापूर्ति बंद हो जाती है,जलापूर्ति की घरेलू कनेक्शन पाईप टूट जाने से टैंक का पानी बह जाता है,खाद्य पदार्थ नष्ट हो जाते हैं,लोग मलबे में दब जाते हैं,सड़के मलबे से अट जाती हैं,सहयता देर से पहुँचती है,दोबारा भूकम्प का भय मन में बना रहता है,पीने के साफ़ स्वच्छ पानी का आभाव,कुछ लोग मलबे में से माल तलाश में लूटपाट को बढ़ावा देते है,मृतको की बदबू और महामारी फ़ैल जाती है,सुरक्षित आश्रय नहीं बचता,लोग सहयता सामग्री लूट सकते हैं,जमाखोरी बढ़ जाती है.
ऐसी स्थतियों से निपटने के लिए ही आपदा प्रबंधन सीखना अति आवश्यक है यह तो बकायदा अनिवार्य पाठ्यक्रम होना चाहिए और प्रत्येक नागरिक के लिए इसका प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए|   
****************************************************
विज्ञान पहेली -12 ........ Science Quiz -12
**************************************************** 
quiz-12-1 quiz-12  
चित्र में दिखाई गयी वनस्पति क्या है इसका नाम बताएं ???
हेली का जवाब 1-5-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर    
उत्साहवर्धन करें | 

Saturday, April 16, 2011

विज्ञान पहेली-11 Science Quiz-11(और Science Quiz-10 का उत्तर)

विज्ञान पहेली-11 Science Quiz-11(और Science Quiz-10 का उत्तर)

बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस पहेली-10 के विजेता बने हैं
श्री रविन्द्र जी  उनको बधाईयाँ …….
यह  चित्र  श्री नेक चंद सैनी जी  का है ये शिल्पकार,शिल्प वैज्ञानिक,कल्पना को मूर्त रूप देने वाले विश्वकर्मा,पद्म श्री जी का है |
मै गत वर्ष चंडीगढ़ में इनसे इनकी कृति रॉक गार्डन में इन से मिला था यह चित्र तब ही लिया था मैंने इन से मिल कर बहुत अच्छा लगा |
आज चंडीगढ़ इन पर और रॉक गार्डन पर गर्व करता है 
और  अधिक जानकारी के लिए अल्पना वर्मा जी के इस पोस्ट लिंक को चटकाईये |
पहेली  में भाग लेने वाले सभी सुधीजनो का बहुत बहुत धन्यवाद .......
*******************************************************************************
 विज्ञान पहेली -11 ........ Science Quiz -11
*******************************************************************************
यह चित्र क्या प्रकट करता है ?
यह चित्र क्या प्रकट करता है ?
हिंट  : इस बार आसान है पहेली आज कल के हालात देखते हुए कुछ आवश्यकता है उसी का नाम यह चित्र बोल रहा है तो बताओ जल्दी से |
नोट : इस बार पहेली पर १०-१२ के करीब अलग अलग और एक दो कामन आई.डी. से काफी अभद्रता हुयी है और बाकी सब पहेलियों की तरह इसे भी बंद करवाने की मांग  भी है |
मै एक बात कह दूं यह बच्चों का और बच्चों के लिए ब्लॉग है और कल्ब का चिठ्ठा है कोई आर्थिक लाभ तो है नहीं, कोई बच्चा सर्च के दौरान भुला भटका इस ब्लॉग पर आकर लाभ ले लेता है तो भाई बेनामी,गुप्तनामी और गुमनामी भाई रहम करो | 
पहेली का जवाब 24-4-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     



 

Saturday, April 09, 2011

विज्ञान पहेली-10 Science Quiz-10(और Science Quiz-9 का उत्तर)

विज्ञान पहेली-10 Science Quiz-10(और Science Quiz-9 का उत्तर)
दूसरी बार लागतार विजेता बधाईयां 

बड़ी खुशी से सूचित किया जाता है की इस पहेली-9 के विजेता बने हैं
श्री आशीष मिश्रा  जी उनको बधाईयाँ …….
बायें  में है मिश्रा जी के लिए प्रमाणपत्र  ..
यह  चित्र  हीरा धारित चट्टान किम्बरलाईट  Kimberlite का है जिस में से हीरा (Diamond) प्राप्त होता है|




गर्व की बात है देश के कुल वार्षिक खनिज उत्पादन में सोलह प्रतिशत योगदान छत्तीसगढ़ का होता है।   छत्तीसगढ़ में  बहुमूल्य लौह अयस्क, बॉक्साइट, डोलोमाईट, कोयला, टिन अयस्क, हीरा चट्टान किम्बरलाईट, लाईम स्टोन और गुलाबी क्वार्टज खनिज पाया जाता है  यहाँ हीरों के कई और किम्बरलाईट पाईप मिले है ।
बक्सवाहा (छतरपुर) मध्य प्रदेश बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एक क्षेत्रीय अन्वेषण कार्यक्रम के अंतर्गत बन्दर परियोजना के 'ऑर्डर ऑफ मैग्नीट्यूड स्टडी' ने मार्च 2009 में 0.7 कैरेट प्रति टन के ग्रेड पर 37 मिलियन टन 'सांकेतिक संसाधन' (इन्फर्ड रिसोर्स) इंगित किया है।
इस खोज के परिणाम स्वरूप  पन्ना हीरा खान से सात गुना अधिक मूल्यवान हीरा संसाधन की खोज हुई  है जिसकी संभावित उत्पादकता पन्ना से 20 गुना अधिक होगी। इस प्रकार से मध्य प्रदेश परिणाम एवं गुणवत्ता के आधार पर विश्व के 10 शीर्ष हीरा उत्पादक क्षेत्रों में शामिल हो जायेगा। 

पहेली  में भाग लेने वाले सभी सुधीजनो का बहुत बहुत धन्यवाद .......
*******************************************************************************
 विज्ञान पहेली -10 Science Quiz -10
*******************************************************************************
जनता की भारी मांग पर अब से यहाँ पहेली साप्ताहिक की जा रही है बाकी नियम वही हैं |
यह  किस मशहूर व्यक्ति का चित्र है?
हिंट :-
-उत्तर भारत 
-पंजाबीभाषी
  

पहेली का जवाब 17-4-2011 , 9 बजे तक दे सकते है | 




प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     



Friday, April 01, 2011

बिना तिल्ली गिराए सिक्का उठाना है Pick the Coin

बिना तिल्ली गिराए सिक्का उठाना है  Pick the Coin 
आज  एक ताजा तरीन प्रयोग किया गया बच्चों के साथ मिल कर ..
एक माचिस ली 

उस में एक छोटा सा सुराख करके एक तिल्ली 90 डिग्री के  कोण पर खड़ी कर दी 
फिर एक 1 रूपये का सिक्का माचिस पर रखा 
एक और तिल्ली ली जिस का एक सिरा सिक्के पर और मसाले वाला सिरा खड़ी तिल्ली के मसाले पर टिका कर आनत  तल बनाती हुई रख दी 
अब हमे बिना तिल्ली गिराए यह सिक्का निकालना है 


 आसान काम बस करना ये है कि 
झुकी हई तिल्ली में आग लगा दो 
जैसे ही दोनों तिल्लियों का मसाला जलेगा दोनों तिल्लियां आपस में जुड जायेंगी 
इनके जुड़ने का कारण होगा अधिक ताप का उत्त्पन्न होना
अधिक ताप के कारण दोनों तिल्लियों के मसाले वाली जगह पर वेल्डिंग जैसी दशा से गुजरेंगी और बंधित हो जाएँगी 
और झुकी हुई तिल्ली जलने पर अपनी नमी खो चुकी होगी परन्तु पूर्ण दहन जितना आवश्यक  ताप ना मिल पाने के कारण तिल्ली का दहन पूर्ण नहीं होगा और तिल्ली काली हो कर सिकुड जाएगी और उपर उठ जायेगी 
अब तिल्ली का सम्पर्क सिक्के से नहीं रहेगा 
इस प्रकार सिक्का उठाया जा सकता है |
हैं ना बढ़िया प्रयोग 
यह  चलचित्र देखें पूरा प्रयोग जानने के लिए 



 सावधानियां :-
यह  प्रयोग  घर से बाहर किया जाना चाहिये 
आग से सावधान रहें 
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा,विज्ञान अध्यापक,यमुना नगर,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
 उत्साहवर्धन करें |