Monday, February 28, 2011

विज्ञान पहेली-7 Science Quiz-7(और Science Quiz-6 का उत्तर)

अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है पिछली पहेली की तरह इस पहेली का जवाब भी कोई ना दे सका
मान्यवर राज भाटिया जी का आधा जवाब सही था उनको बधाईयाँ …….
अब मैंने तो बताना ही है इसका ज़वाब 
तो फिर लीजिए 
मिटाए गए शब्द हैं
Wheel Of Progress
RK Lakshman ji आर. के. लक्ष्मण जी के मशहूर कार्टून में से एक है ये भी 
लक्ष्मण
************************************************************************************************
विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6
************************************************************************************************
पहेली का जवाब 15-3-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
आपने इस जीव का नाम बताना है ? जिस का यह कंकाल है|
कंकाल_फोटो_संग्रह
कंकाल को पहचानने का एक खास तरीका होता है जो जानता है वो किसी भी ज्ञात जीव का कंकाल पहचान सकता है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
                                    उत्साहवर्धन करें |                                  
 
 

12 comments:

  1. दाँत और मुँह से बिल्ली प्रजाति का कोई प्राणी लगता है जी

    मेरा उत्तर शेर का कंकाल माना जाये

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. डायनासोर का कंकाल हो सकता हे, बाकी आप जाने

    ReplyDelete
  3. एक उत्तर चीता आया था श्रीवास्तव जी का वो भी गलत उत्तर है |
    गलती से कमेन्ट कही रुल गया मेरे से,
    मिश्रा जी क्यूँ नहीं सही उत्तर तक पहुँच पा रहे |

    ReplyDelete
  4. @ दर्शन सर जितने तीर थे सबसे निशाना लगा लिया. अब तरकश खाली हो गया है इसलिए हाथ खडा करता हूँ. अब सीधे परिणाम देखूंगा :(

    ReplyDelete
  5. मैं भाग नहीं लूंगा,बल्कि भाग लूंगा क्योंकि मेरा उत्तर गलत होने की संभावना है।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक