Monday, February 14, 2011

विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6 (और Science Quiz -5 का उत्तर)

विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6 (और Science Quiz -5  का उत्तर)
अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है पिछली पहेली की तरह इस पहेली का जवाब भी कोई ना दे सका
अब मैंने तो बताना ही है इसका ज़वाब 
तो फिर लीजिए 
इस प्रोजेक्ट/माडल का नाम है 
प्लास्टिक और पोलीथीन कचरा निपटान व उससे विद्युत उत्पादन 
भाग -1 में क्या क्रिया हो रही है ?
भाग -1 में प्लास्टिक और पोलीथीन कचरा को उच्च ताप एवं दाब पर जला कर उसे गैस रूप में परिवर्तित किया जा रहा है और उस में पानी मिक्स किया जा रहा है|   
भाग -2 में क्या क्रिया हो रही है?
भाग-2 में इस मिक्सचर को एक चैम्बर में समपिडीत(कम्प्रेस) कर के टर्बाइन चलाई जा रही है जिस से विद्युत  का उत्पादन होगा |  
भाग -3 में क्या क्रिया हो रही है?
भाग-3 में टर्बाइन से निकले गैस मिश्रित वेस्ट द्रव को वोल्टिक सेलों  में ले जा कर पुनः रासायनिक उर्जा के रूप में विद्युत उत्पादन हो रहा है 
यहीं पर बाईप्रोडक्टस के रूप में अन्य बहुत से रसायन मिलते है जिन का व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है और इसी भाग में इस के अंतिम उत्पाद के रूप अम्लीय जल का रिवर्स ओसमोसिस (RO) विधि से उदासीनीकरण करके  पुनः शुद्ध पानी प्राप्त किया जा रहा है|
सभी भाग लेने वाले बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद,
*******************************************************
विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6
*******************************************************
इस मशहूर विज्ञान सम्बन्धित कार्टून में उपर बाईं तरफ मिटाए गए शब्द क्या थे ?


पहेली का जवाब 28-2-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
                                    उत्साहवर्धन करें |                                  
 

7 comments:

  1. सभी अविजेताओं को
    बहुत सारी बधाई और शुभ कामनाएं
    -
    -
    इस विज्ञान पहेली ने तो इतिहास रच दिया
    पांचवीं बार भी क्लीन बोल्ड ?
    आशा है दूसरी हैट्रिक पूरी नहीं होगी
    -
    -
    जागो कर्णधारों जागो

    ReplyDelete
  2. अद्यतन हुआ। आभार।
    (निवेदनःविद्युत में द्य सर्वत्र ध हो गया है। कृपया ठीककर लें)

    ReplyDelete
  3. जानकारी के लिए आभार !

    ReplyDelete
  4. wheel of power या wheel of powers हो सकता हे, लेकिन पक्का नही कह सकता,क्योकि चित्र के अनुसार पहिला टुट गया या पावर खत्म एक तरह से ओर गाडी आगे नही बढ सकती, लेकिन फ़िर यह चित्र जो आटोम का हे यह किस लिये? फ़िर नीचे लिखा हे Atom power station , तो लगता हे हे कोई पावर का ही चक्कर हे, अब ऊपर कोने मे पहले पढा जा रहा हे "W... चित्र देख कर तो पहला शव्द Wheel ही बनता हे, फ़िर c दिखता हे जो की आधा हे यानि O हे ओर को से ओफ़ बन गया,अब गाडी को आगे ले जाने के लिये ताकत चाहिये तो यह आदमी सोच रहा हे P से power... लेकिन पीछे s दिखई दे रहा हे, जो कही ना कही इस जबाब को गलत बनाता हे, लेकिन चलिये हम तो यही जबाब देगे..wheel of power

    ReplyDelete
  5. दर्शन लाल जी,
    मुझे नहीं पता कि किसी ने आपके नाम से जवाब दिया था या आपने खुद जवाब दिया था
    पर आपके नाम से यदि किसी ने गली भी दी है तो वो न तो प्रकाशित की गयी है और न ही आपको इसके लिए जिम्मेदार बताया गया है

    रही बात आपके ब्लॉग पर गन्द फैलाने की तो अगर आप चाहते है तो बंदा आज के बाद आपके ब्लॉग पर कभी नहीं आएगा ... हम तो ये सोच कर आते थे की कुछ ज्ञान - विज्ञान की बाते सीख लेंगे पर यदि आप नहीं चाहते तो क्षमा चाहेंगे आपसे

    बंटी "द मास्टर स्ट्रोक"

    ReplyDelete
  6. दर्शन जी,
    विज्ञान से संबन्धित सवाल तो वैसे भी हमारे सर के ऊपर से उतरते है, क्योकि हमने कभी विज्ञान नहीं पढ़ा ....

    आगे से आपकी पहेली का जवाब यदि पता भी होगा तो मेरे ब्लॉग पर नजर नहीं आएगा,

    मेरे ब्लॉग पर आपका सदैव स्वागत है
    और धन्यवाद आपका त्वरित टिप्पणी के लिए

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक