Monday, February 28, 2011

विज्ञान पहेली-7 Science Quiz-7(और Science Quiz-6 का उत्तर)

अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है पिछली पहेली की तरह इस पहेली का जवाब भी कोई ना दे सका
मान्यवर राज भाटिया जी का आधा जवाब सही था उनको बधाईयाँ …….
अब मैंने तो बताना ही है इसका ज़वाब 
तो फिर लीजिए 
मिटाए गए शब्द हैं
Wheel Of Progress
RK Lakshman ji आर. के. लक्ष्मण जी के मशहूर कार्टून में से एक है ये भी 
लक्ष्मण
************************************************************************************************
विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6
************************************************************************************************
पहेली का जवाब 15-3-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
आपने इस जीव का नाम बताना है ? जिस का यह कंकाल है|
कंकाल_फोटो_संग्रह
कंकाल को पहचानने का एक खास तरीका होता है जो जानता है वो किसी भी ज्ञात जीव का कंकाल पहचान सकता है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
                                    उत्साहवर्धन करें |                                  
 
 

Monday, February 21, 2011

मीना ने खोली सयाने की पोल Meena’s Science World

विज्ञान नाटिका शृंखला-1
मीना का कारनामा
सयाने की पोल मीना ने दी खोल
Meena's  Science World
(नेपथ्य से उठती आवाज ...और फिर एक प्रौढ़ महिला का मंच पर अवतरित होना )
आ हा  अहा….
अब नहीं आयेंगे मुझे भयानक सपन,
नहीं तंग करेगी मुझे तडपती काली रूह ..
जय पीर बाबा की...जय हो ... जय जय हो...
सयाने जी ने मुझको तंग करने वाली रूह को भगा दिया है
(अब महिला के सामने मंच पर एक छात्रा  का भी आगमन )
मीना: वो कैसे चाची जी !
चाची: उसने उस रूह को काली मिर्चों में बुला कर पानी में डाल कर भगा दिया है |
मीना: अच्छा जी !  कितने पैसे लिए आपस ?
चाची:  सयाने जी ने कुछ नहीं लिया, वो तो मेरे सारे गहने और पैसे वो बुरी रूह ले गयी|
मीना: चाची जी ये काम यानि आपकी बुरी रूह को  तो मै भी भगा सकती थी वो भी मुफ्त में, मैंने भी अपने स्कूल में बुरी रूह भागने का यह तरीका सीखा  है|
चाची: अरे! नहीं ,मीना अगर ऐसा है तो कर के दिखा |
मीना: रुको,अभी सामान ले कर आयी |
चाची: तो दिखा रूह को भगा कर |
मीना: लो चाची एक सफेद प्लेट में पानी लेते है|
imp-1
फिर उस पानी में बुरी रूह को पकड़ने वाली पीसी हुई काली मिर्च  डालते है |
imp-2
मीना: हाँ तो चाची जी ऐसा ही किया था ना उस सयाने ने भी |
imp-3 चाची: पर वो तो साथ साथ बड़े बड़े कलमे भी पढ़ रहे थे|
मीना: लो चाची जी वो तो मै भी पढ़ सकती हूँ |अब आप अपनी ऊँगली लाओ, पानी से छुवाओ, वो बुरी रूह आप के शरीर से निकल कर काली मिर्च के पाउडर में आ जाएगी|

(चाची  ने ऐसा ही किया अपनी ऊँगली को पानी से छुवाया तो पहले कुछ नहीं हुआ| फिर मीना ने शैम्पू या साबुन के पानी से थोड़ा सा भीगे हुए कपड़े से चाची जी की वो ही ऊँगली साफ़ करने का नाटक किया और इस धोखे से उस ने चाची जी की ऊँगली में शैम्पू लगा दिया और मुहँ मुहँ में कुछ बुदबुदाने लगी जैसे कुछ पढ़ रही हो |
imp-4 अब उस ने  चाची को कहा कि वो अपनी ऊँगली से पानी के मध्य में डुबोये जैसे ही चाची ने ऐसा किया  काली मिर्च का पाउडर पलेट के किनारे की और भाग गया)
चाची: हाँ!वहां भी वो बुरी रूह ऐसे ही भागी थी अरे ! ये काला इल्म तुने कहाँ से सीखा |
मीना: चाची ये कोई काला इल्म नहीं है| यह तो पृष्ठ तनाव का सिद्धांत है और साबुन,शैम्पू और डिटर्जेंट आदि इसी सिद्धांत पर ही तो कपड़ो की सफाई करते है हम सब बच्चों ने अपने विज्ञान अध्यापक से स्कूल में यह सब सीखा है और भी बहुत कुछ जैसे वैज्ञानिक प्रयोग,हाथ की सफाई और चमत्कारों का पर्दाफ़ाश करना भी सीखा है ताकि कोई हमें ना ठग सके, जैसे आप को वो सयाना ठग गया |
चाची: मै अभी जाती हूँ उस सयाने से अपने गहने वापिस लेने |
मीना: रहने दो चाची ,अब वो नहीं मिलेगा | वो तो कभी का भाग गया होगा | अपने अगले शिकार की तलाश में.....
चाची: ये सब कुछ  तुझे कैसे पता ?
मीना: ये भी मेरे मास्टर जी ने ही बताया है और ये रूह,आत्मा कुछ नहीं होती और ना ही कोई भूत प्रेत  |
चाची: अरे वाह  ! मीना बड़ा ‘सयाना’ है रे तेरा मास्टर तो.......
हा हा हा हा हा …………..
और मै चली थाने ऍफ़.आई.आर. करवाने |
इस का वीडियो
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

Monday, February 14, 2011

विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6 (और Science Quiz -5 का उत्तर)

विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6 (और Science Quiz -5  का उत्तर)
अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है पिछली पहेली की तरह इस पहेली का जवाब भी कोई ना दे सका
अब मैंने तो बताना ही है इसका ज़वाब 
तो फिर लीजिए 
इस प्रोजेक्ट/माडल का नाम है 
प्लास्टिक और पोलीथीन कचरा निपटान व उससे विद्युत उत्पादन 
भाग -1 में क्या क्रिया हो रही है ?
भाग -1 में प्लास्टिक और पोलीथीन कचरा को उच्च ताप एवं दाब पर जला कर उसे गैस रूप में परिवर्तित किया जा रहा है और उस में पानी मिक्स किया जा रहा है|   
भाग -2 में क्या क्रिया हो रही है?
भाग-2 में इस मिक्सचर को एक चैम्बर में समपिडीत(कम्प्रेस) कर के टर्बाइन चलाई जा रही है जिस से विद्युत  का उत्पादन होगा |  
भाग -3 में क्या क्रिया हो रही है?
भाग-3 में टर्बाइन से निकले गैस मिश्रित वेस्ट द्रव को वोल्टिक सेलों  में ले जा कर पुनः रासायनिक उर्जा के रूप में विद्युत उत्पादन हो रहा है 
यहीं पर बाईप्रोडक्टस के रूप में अन्य बहुत से रसायन मिलते है जिन का व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है और इसी भाग में इस के अंतिम उत्पाद के रूप अम्लीय जल का रिवर्स ओसमोसिस (RO) विधि से उदासीनीकरण करके  पुनः शुद्ध पानी प्राप्त किया जा रहा है|
सभी भाग लेने वाले बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद,
*******************************************************
विज्ञान पहेली -6 Science Quiz -6
*******************************************************
इस मशहूर विज्ञान सम्बन्धित कार्टून में उपर बाईं तरफ मिटाए गए शब्द क्या थे ?


पहेली का जवाब 28-2-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
                                    उत्साहवर्धन करें |                                  
 

Saturday, February 05, 2011

रंग बदलता फ्लास्क Coloured Flask.

कितना मज़ा आया जब बच्चों ने देखा कि एक फ्लास्क में कुछ रसायन मिला कर वो फ्लास्क गिरगिट रंगीला Chemical chameleon बन गया |
तो आओ बच्चों आप भी अपने अध्यापक को कहें कि वो भी कर कर दिखाएँ यह प्रयोग आपको
रसायन के यह मनोरंजक प्रयोग यदि लैब में उपलब्ध(यानी बिना कोई अलग से खर्चा किये) रसायनों से कर के दिखाएँ जाएँ तो बच्चों के अंदर रसायन विज्ञान के प्रति एक विशेष रूचि उत्पन्न होगी और रसायन विज्ञान से जो डर बच्चों को लगता है वो दूर होगा|
इस प्रयोग को करने के लिए हमे चीनी ,सोडियम हाइड्रोआक्साईड(NaOH) ,पोटाशीयम परमैग्नेट का जलीय घोल (KMnO4) चाहिए |
250  ml  के फ्लास्क में आधा पानी से भर कर उस में आधा आधा छोटा चम्मच चीनी ,सोडियम हाइड्रोआक्साईड(NaOH) घोल लेते है फिर उस में पोटाशीयम परमैग्नेट का तनु जलीय घोल (KMnO4) मिलाते है
चीनी + सोडियम हाइड्रोआक्साईड(NaOH) + पोटाशीयम परमैग्नेट(Potassium Permanganate) का तनु जलीय घोल (KMnO4)
रंग जल्दी जल्दी इस क्रम में बदलते हैं
बैंगनी >नीला(तेज़ी से) >हल्का नीला(तेज़ी से) >हरा >हल्का हरा >तेज पीला >हल्का पीला
देखें हमारे को भी मिले ये रंग
imp-1 imp-2 imp-3 imp-4 imp-5 imp-6 imp-7 imp-8  imp-10  imp-9
आया ना मज़ा
आप भी कहें अपने विज्ञान अध्यापक से के वो भी कर के दिखाएँ आप को यह प्रयोग |
जब पोटाशीयम परमैग्नेट किसी भी एल्केलाईन से क्रिया करता है तो वह पोटाशीयम मैग्नेट में अपचयित हो कर नीला/हरा रंग देते है |
Potassium permanganate solution changes colour when poured into sodium hydroxide and sugar solution. Colours are as follows:
- purple (MnO4- ions)
- blue (MnO4 3- ions)
- green (MnO4 2- ions)
- orange/yelow (Mn 3+ ions)

प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
                                    उत्साहवर्धन करें |