Saturday, January 29, 2011

विज्ञान पहेली -5 Science Quiz -5 (और Science Quiz -4 का उत्तर)

विज्ञान पहेली -5 Science Quiz -5 (और विज्ञान पहेली -4  का उत्तर)
 अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है पिछली पहेली की तरह इस पहेली का जवाब भी कोई ना दे सका
अब मैंने तो बताना ही है इसका ज़वाब 
तो फिर लीजिए 
यहाँ भी कम शक्ति का CFL ज्यादा चमकेगा 
कोई नियम बदल थोड़े ही जाएगा 
इस का उत्तर तब मिलता जब इस परिपथ को बना कर देखा जाता खैर 
देखें मैंने तो बनाया था 
15 W का CFL ज्यादा चमका और 20 W के CFL को न्यूनतम वोल्टेज भी ना मिल सकी 





पलट कर देखा |











बल्ब  30 W के साथ जोड़ा बना कर देखा |














^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
**************************************************************************
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
विज्ञान पहेली -5 Science Quiz -5 नीचे दिए गए चित्र में बाल विज्ञानी इस विज्ञान मॉडल के द्वारा क्या बताना चाहता है?


भाग -1 में क्या क्रिया हो रही है |
भाग -2 में क्या क्रिया हो रही है |
भाग -3 में क्या क्रिया हो रही है |
पहेली का जवाब 15-2-2011 , 9 बजे तक दे सकते है |
मोडल में थोड़ा दिमाग खपाने से सब पता चल सकता है
गूगल  पर चित्र अनुपलब्ध,माफ़ी चाहूंगा |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर     
                                    उत्साहवर्धन करें |                                  



11 comments:

  1. bhai humne suna aapko apni paheliyon par bada ghamand hai...
    socha chal kar dekh hi loon.....
    pehle to kuch baaton par gaur karein......
    aap pahliyon ka blog chala rahe hain aur right click disable kar rakha hai....
    bhaiya (open in new tab) karne ke liye bhi right click karna padta hai.....
    ab photo ko kholenge nahi usko zoom nahi karenge to dekhenge kaise ki ye hai kya.....

    ReplyDelete
  2. नहीं सर
    घमंड कैसा
    ये तो निखालिस मनोरंजन के लिए है
    इस मैथड का मेरे विद्यार्थी ने पेटेंट ले लिया है
    हम कहाँ इत्ते पड़े लिखे
    फोटो पर डबल लेफ्ट क्लिक करके फोटो खुल जाती है
    फिर उस फोटो पर राईट क्लिक करके फोटो को कहीं भी सेव कर के ज़ूम कर के देखा जा सकता है
    यह फोटो गूगल पर नहीं मिलेगी

    ReplyDelete
  3. लो जी अब हम इस पहेली का जबाब देते हे, एक बडा सा जार जो सामने हे उस मे गेस भरी हे, उस मे से गेस पाईप से नीचे आती हे, वहां एक चुल्हा हे गेस का चित्र ना० दो मे यहां चुल्हे को जलाया जाता हे, फ़िर चित्र ना० ३ से एक बर्तन ले कर उस मे चाप का पानी गर्म किया जाता हे, एक ओर बर्तन साथ मे पडा हे उस मे दुध हे फ़िर दुध को चाय मे हिसाब से मिलाया जाता हे, फ़िर सामने पडी कुर्सियो पर बेठ कर आप ने जितनी चाय पीनी हे उतनी चाय पी सकते हे, याद रहे यह चाय कुर्सियां देख कर बनाई गई हे, यानि सिर्फ़ दो लोगो के लिये,अगर ज्यादा लोग पीयेगे तो विस्फ़ोट होने का खतरा हो सकता हे, ओर कुछ खाने का समान भी कटा पडा हे, यह भी खा सकते हे, ओर यह प्रयोग करने से पहले कृप्या हेल्म पहन ले, ओर आखो पर चशमा भी, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. एक बात मैं भरोसे से कह सकता हूं कि इस प्रयोग का कार्टूनिंग से कुछ नहीं लेना—देना :)

    ReplyDelete
  5. itna to ye tay hai, ये कोई गैस प्लांट है जिससे बिजली बनायीं जा रही है...
    बाकी कुछ दिखाई नहीं दे रहा, तस्वीर ही इतनी छोटी है...जूम करने से फोटो खराब हो जा रहा है.....

    ReplyDelete
  6. अरे ये दो दो दर्शन जी....:)
    बेनामी भी अजीब होते हैं...अपना नाम बताने में इनकी इतनी फटती क्यूँ है.....
    हो सके तो अच्छी क्वालिटी का फोटो लगायें...

    ReplyDelete
  7. फोटो बदल कर बड़ी लगानी पड़ेगी

    ReplyDelete
  8. सिलेंडर ओन और ऑफ उसके बाद चूल्हा जिसमे कुच्छ बन रहा है !

    raj ji ki baat se sehmat hun

    ReplyDelete
  9. पहले भाग में बॉयलर से भाप बनाया जा रहा है

    ReplyDelete
  10. दर्शन जी इस तरह कुछ भी बता पाना नामुमकिन जैसा है ! स्कूल टाईम में न जाने इस तरह की क्या-क्या चीजें बनाते थे और दुसरे लोगों की बनायी हुयी देखते थे ! विज्ञान प्रदर्शनी में इस तरह के द्रश्य आम हैं ! कोई कैसे अंदाजा लगाए कि कोई क्या प्रयोग दिखाना चाहता है ? हाँ अनुमान ही लगाया जा सकता है कि विद्युत् ऊर्जा उत्पादन से सम्बंधित कोई प्रयोग है शायद ...
    -
    -
    वैसे मुझे राज भाटिया जी की थ्योरी पसंद आई ! मैं उनकी राय से सहमत हूँ :)

    ReplyDelete
  11. @प्रकाश भाई
    इस में एक खास बात है जो स्टेप-१ समझ गया सब समझ गया किसी +१ या +२ के छात्र को दिखा लो फट बता देगा
    नहीं तो WAIT करो
    कुछ दिन

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक