अफ़सोस के साथ बताना पड़ रहा है पिछली पहेली की तरह इस पहेली का भी कोई ना दे सका जवाब
गूगल पर ढूंढना आसान नहीं होता और सब कुछ हो गूगल पर ये जरूरी भी नहीं है
इस् ब्लॉग के अर्धमासिक पहेली का जवाब देना आसान नहीं होगा यह नहीं सोचा था इसलिए इस् बार थोड़ी सी आसान पहेली दे रहा हूँ, खैर पोस्ट लिखने तक ३६७ विजिट इस् पोस्ट की आंकड़ों में शो हो रही है|कठिन पहेलियों के लिए जाना जाएगा ये ब्लॉग
पहेली -2 का उत्तर
यह कंकाल आन्ध्रा विश्वविद्यालय (विशाखापट्टनम) के जूलोजी विभाग में लगा है
और इस का नाम बलीन व्हेल Baleen Whale है | 1949 में बापतला तट (Bapatala Coast) आंध्र प्रदेश राज्य से लिया गया अपनी मौत के समय यह ८० फीट लंबी वयस्क थी |गूगल पर आप यहाँ खोज सकते थे | और यहाँ भी
डायनासौर के बाद पृथ्वी का सबसे बड़ा जीवित जीव और बलीन व्हेल समुदाय की सदस्य। इनकी अधिकतम लंबाई 30 मीटर और 100-150 टन तक वजन हो सकता है।
* इनका हृदय एक कार जितना बड़ा होता है।
* इनके मुंह में 100 लोग समा सकते हैं।
* बलीन व्हेल की औसत उम्र 110 साल होती है।
* ये जेट इंजन से भी तेज आवाज पैदा कर सकती हैं और इतनी धीमी आवाज भी कर सकती हैं, जिसे मनुष्य सुन नहीं सकता है।
* सामान्यत: व्हेल उत्तरी अटलांटिक, उत्तरी प्रशांत और अंटार्कटिका क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
और अब
विज्ञान पहेली -3 Science Quiz -3
चित्र में दिखाई गयी मशीन(ये उस का मोडल है) का नाम बताईये
पूरा नाम दो शब्दों का है वो ही बताना है?
आरम्भ दिनाँक - 30-12-2010
बंद दिनाँक (९ शाम)- 15-01-2011
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
विज्ञानं संचार में अपना योगदान दें इस ब्लॉग के फालोअर बन कर
मुझे तो यह कोई मिक्सर लगता हे जी, मिट्टी वगेरा मिलाने वाला
ReplyDeleteजानकारी के लिए आभार।
ReplyDelete---------
साइंस फिक्शन और परीकथा का समुच्चय।
क्या फलों में भी औषधीय गुण होता है?
नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं
चुड़ैल से सामना-भुतहा रेस्ट हाउस और सन् 2010 की विदाई
सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः।
ReplyDeleteसर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े .
नव - वर्ष 2011 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
-- अशोक बजाज , ग्राम चौपाल
मुबारक हो नया साल, आप को और सब को!!!
ReplyDeleteनए साल में आप कामयाबी की नई मंजिलें पाएँ!!!
सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः।
ReplyDeleteसर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥
सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े .
नव - वर्ष २०११ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
पहेली के जवाब का इंतज़ार रहेगा।
ReplyDeleteये नदियो और झालो पर बिजली बनाने मे काम आने वाली मशीन का मोडेल है इसका नाम तो नहीं पता पर ढूंढ लेंगे नाम भी थोड़ी देर मे
ReplyDeleteयदि हमारा जवाब सही हो तो कृपया इस टिप्पणी को प्रकाशित करे
ReplyDeleteदर्शन जी,
ReplyDeleteदेखने मे तो ये किसी उपकरण की तारा लग रहा है जिसके द्वारा नहरों पर बिजली बनाई जाती है .... नाम तो इसका पता नहीं है पर है तो ये वही जो हमने बताया है
विद्धुत डायनेमो
ReplyDeleteअभी तक कोई जवाब सही नहीं आया पर कुछ जन नजदीक पहुँच गए है
ReplyDeletehydro rotor
ReplyDeletehydro turbine
ReplyDeleteHydroelectric turbine
ReplyDeleteTurbine Generator
ReplyDeleteदर्शन जी ,
ReplyDeleteकम से कम इतना तो बताए कि जवाब सही है या नहीं
नाम बताना है इसका
ReplyDeleteमेरे ख्याल से ये नदियों के किनारे लगाने वाला वह मशीन है जिसके द्वारा नहरों में पानी छोड़ा जाता है
ReplyDeletecanal lock
ReplyDeleteintake tower
ReplyDeleteमिश्र जी अप तो सही उत्तर के आस पास भी नहीं हो :)
ReplyDelete:(
ReplyDeleteआपकी पहेली में आये देखकर व जानकर बहुत अच्छा लगा यह आपका बहुत ही अच्छा प्रयास है। जानकारी को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद।
ReplyDeleteदर्शन लाल जी, पहले तो बधाई कि आप गुणत्मक तरीके से विग्यान प्रसार कर रहे हैं जबकि यहां धिकतर लोग नकारात्मक रुख अख्तियार किये हुए हैं...
ReplyDelete---यह बलीन व्हेल है या ब्ल्यू-व्हेल....?
दर्शन जी, इस शमा को जलाए रखें।
ReplyDelete---------
सांपों को दुध पिलाना पुण्य का काम है?
आकर्षक और दुर्लभ जानकारी!
ReplyDeleteकल 9 बजे सुबह देखे
विज्ञान पहेली -4 Science Quiz -4 (और Science Quiz -3 का उत्तर)
स्वयं मुझे भी जवाबों की प्रतीक्षा रहेगी।
ReplyDeleteaaj aaye hain, aur dimag ki batti gul ho gayee............koi nahi aage bhi aate rahenge, sayad kabhi lottery lag jaye...:)
ReplyDeleteanyway...sir bahut khubsurat prayas hai aapka..:)