Friday, November 12, 2010

नींबू के रस से अदृश्य स्याही बनाना Invisible Ink with Lemon Juice

नींबू के रस से  अदृश्य स्याही बनाना  Invisible Ink with Lemon Juice
क्या क्या आवश्यकता होगी: एक नींबू आधा,जल,चम्मच,बाउल,कोटन बड(कान साफ़ करने वाली बड),सफेद कागज,टेबिल लैंप या अन्य प्रकाश बल्ब
कैसे  करें:
कटोरी में कुछ नींबू का रस निचोड़ कर और उस में पानी की कुछ बूँदें डाले और उसमे थोडा सा पानी मिला कर चम्मच से मिक्स करें,कोटन बड को इस में डूबा कर सफेद कागज पर लिखें और सूखने तक इंतज़ार करें कागज पर लिखा हुआ पूरी तरह अदृश्य हो चुका होगा

  अब लिखा हुआ पढ़ने के लिए कागज
   को बल्ब के नजदीक लाये
  और गर्म होने पर अक्षर उभर जायेंगे और पढ़ ले |
  ऐसा क्यूँ हुआ:  नींबू का रस एक कार्बनिक द्रव पदार्थ है जो गर्म करने पर आक्सीकृत     हो कर भूरे रंग का हो जाएगा और पानी मिले होने के कारण तो कोई भी नहीं जान पाएगा कि कागज पर कुछ लिखा भी है या नहीं जब तक गर्म नहीं किया जाता है|
 
कुछ अन्य द्रव जैसे संतरे का जूस, शहद, दूध, प्याज का रस,सिरका और शराब से भी यही परिणाम मिलेंगे   
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

6 comments:

  1. गजब की कलाकारी .

    ReplyDelete
  2. बच्चों के लिये बहुत अच्छी जानकारी होती है आपके ब्लाग पर मैने इसका लिन्क अपने नाती को भेजा है। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. हम भी बचपन में यही कहते थे ..किन्तु क्यों होता है ऐसे ..इसकी जानकारी ना थी .. आज यह जान कर जिज्ञाषा शांत हुवी..

    ReplyDelete
  4. ह हा। इसी ट्रिक पर मैंने अपनी पहली बाल कहानी लिखी थी- नींबू का कमाल, जोकि 1991 में मुम्‍बई से छपने वाली टिंकल में छपी थी।

    ---------
    गायब होने का सूत्र।
    क्‍या आप सच्‍चे देशभक्‍त हैं?

    ReplyDelete
  5. मज़ेदार मालूम पड़ता है। बच्चे के साथ ही बैठकर पहली बार करना चाहूंगा।

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक