आओं एक मैजिक ट्रिक सीखें Learn a magic trick
आज बच्चो ने एक मैजिक ट्रिक सीखी
पर उन को पहले ये बताया गया कि जादू- वादू कुछ नहीं होता बस ये तो कुछ ट्रिक्स, विज्ञान के नियम/सिद्धांत, रसायनों की क्रियायें, हाथ की सफाई, खास तैयार किये गए उपकरणों के प्रयोग और दृष्टी-भ्रम पर आधारित होते है।

ऊपर दिए गए चित्रों के क्रमवार हम इस ट्रिक मे ये जाने सीखेगें कागज फटने के बाद भी वह कैसे साबुत रह गया।
1. दो पेपर नेपकिन लो, एक जैसे व रंगीन हों।
2. पहले पेपर नेपकिन को चार फोल्ड कर के ऊपर से 2इंच काट लो।
3. काट कर निचला सिरा फेंक देते है।
4. ऊपर के सिरे को एक हाथ की मुटठी मे छिपा लेते है।
नोट यहाँ तक का काम छुपा कर करते है
5. सब लोगों को दूसरा वाला पेपर नेपकिन दिखते है और बोलते है देखो ये साबुत है फटा हुआ नहीं है।
6 व 7 . सावधानी से इस यानी दूसरे पेपर नेपकिन को उसी हथेली मे जिस मे वो कागज का टुकड़ा छिपाया है मे मुट्ठी मे ले लेते है।
8 व 9. अब किसी से भी मुटठी से बहार वाले पेपर नेपकिन को फाड़ने को देते है पहले पेपर नेपकिन के टुकड़े को कस कर पकड़ते है जब वो फाड़ने के ज़ोर लगायेगा तो ऊपर वाला टुकड़ा छोड़ देंगे।
सब समझेंगे कि पेपर नेपकिन फट गया है। परन्तु वो तो वो वाला टुकड़ा था जो छुपाया गया था।
10.अब सब को पेपर नेपकिन खोल कर दिखा दें।
वो तो फटने के बाद भी साबुत निकलेगा सब खुश होंगे।
यह वीडियो भी देखे अगर और जानना चाहते हो तो
Technorati Tags: मैजिक ट्रिक,magic trick,science activities,darshan baweja
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक, यमुना नगर, हरियाणा

आज बच्चो ने एक मैजिक ट्रिक सीखी
पर उन को पहले ये बताया गया कि जादू- वादू कुछ नहीं होता बस ये तो कुछ ट्रिक्स, विज्ञान के नियम/सिद्धांत, रसायनों की क्रियायें, हाथ की सफाई, खास तैयार किये गए उपकरणों के प्रयोग और दृष्टी-भ्रम पर आधारित होते है।










ऊपर दिए गए चित्रों के क्रमवार हम इस ट्रिक मे ये जाने सीखेगें कागज फटने के बाद भी वह कैसे साबुत रह गया।
1. दो पेपर नेपकिन लो, एक जैसे व रंगीन हों।
2. पहले पेपर नेपकिन को चार फोल्ड कर के ऊपर से 2इंच काट लो।
3. काट कर निचला सिरा फेंक देते है।
4. ऊपर के सिरे को एक हाथ की मुटठी मे छिपा लेते है।
नोट यहाँ तक का काम छुपा कर करते है
5. सब लोगों को दूसरा वाला पेपर नेपकिन दिखते है और बोलते है देखो ये साबुत है फटा हुआ नहीं है।
6 व 7 . सावधानी से इस यानी दूसरे पेपर नेपकिन को उसी हथेली मे जिस मे वो कागज का टुकड़ा छिपाया है मे मुट्ठी मे ले लेते है।
8 व 9. अब किसी से भी मुटठी से बहार वाले पेपर नेपकिन को फाड़ने को देते है पहले पेपर नेपकिन के टुकड़े को कस कर पकड़ते है जब वो फाड़ने के ज़ोर लगायेगा तो ऊपर वाला टुकड़ा छोड़ देंगे।
सब समझेंगे कि पेपर नेपकिन फट गया है। परन्तु वो तो वो वाला टुकड़ा था जो छुपाया गया था।
10.अब सब को पेपर नेपकिन खोल कर दिखा दें।
वो तो फटने के बाद भी साबुत निकलेगा सब खुश होंगे।
यह वीडियो भी देखे अगर और जानना चाहते हो तो
Technorati Tags: मैजिक ट्रिक,magic trick,science activities,darshan baweja
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा, विज्ञान अध्यापक, यमुना नगर, हरियाणा
बहोत ही अच्छी तरह से जादु सिखाया
ReplyDeleteकरके देखा। बच्चों ने बहुत एंज्वाए किया।
ReplyDeleteबहुत बढिया। आभार।
ReplyDelete..............
यौन शोषण : सिर्फ पुरूष दोषी?
क्या मल्लिका शेरावत की 'हिस्स' पर रोक लगनी चाहिए?
मज़ा आया ।
ReplyDeleteबढ़िया जादुई ब्लॉग .
ReplyDeleteग्राम-चौपाल में आने के लिए आभार !!!
बहोत ही अच्छी तरह से जादु सिखाया
ReplyDeleteIncredible as your all your magic tricks.Enjoyed a lot and a very nice way of performing a magic
ReplyDeletemujhe ye site bahut hi pasand hai
ReplyDeletevery nice i enjoyed it.
ReplyDeletebetter majic
ReplyDeletenice
ReplyDeletesurajbhartiya
ReplyDeletesurajbhartiya4546@gmail.com
ReplyDeletesurajbhartiya
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice trick
ReplyDeleteNice trick
ReplyDeleteआनंद आ गया
ReplyDeletelike it
ReplyDeleteमै आज ही पहली बार इस ब्लॉग पर आया हूँ। बहुत ही बढ़िया लेख है , मुझे यह बहुत ही अच्छा लगा। इसे लिखने के लिए आपका आभार कृपया ऐसे ही लेख लिखते रहिये ।
ReplyDeleteक्या आपको आपके LPG गैस सिलेंडर की Exp. डेट पता है ?
bbeeeekar majic booooring
ReplyDeletehlw
ReplyDeletenice
ReplyDeletebahut achha jadu hai
ReplyDeleteKiya beautiful jadu sikhaya h
ReplyDelete