आज अपनी परियोजना के अंतर्गत बच्चों ने परखनली में तड़ित बना कर देखी ,वैसे जो तड़ित वृष्टि बादलों में बनती है वो अलग प्रक्रिया है परन्तु विभिन्न रसायन मिला कर परखनली में तड़ित वृष्टि बना कर देखने का मज़ा लिया और बहुत कुछ सीखा |
इस प्रयोग के लिए निम्न चीजों की जरूरत है |
H2SO4 सान्द्र यानी सल्फ्यूरिक अम्ल ,CH3CH2OH यानी इथेनोल या एथिल अल्कोहल,KMnO4 पोटाशियम परमेगनेट
कैसे किया ये सब1.परखनली में थोडा सा H2SO4 सान्द्र यानी सल्फ्यूरिक अम्ल लिया
2.सावधानी से दीवार के सहारे साहरे CH3CH2OH यानी इथेनोल या एथिल अल्कोहल डाला
(4-5 गुना सल्फ्यूरिक अम्ल से)
3.अब इस मिश्रण में थोडा सा KMnO4 पोटाशियम परमेगनेट डालते है
और लैब में अँधेरा कर देते है
कुछ ही क्षणों में शुरू होता है गजब का नज़ारा
जैसे वर्षा में तडित यानी बिजली गिर रही हो |
ये हमारे अपने प्रयोग का वीडियो है|
बाकी यू-ट्यूब पर भी है इस प्रयोग का वीडियो
ये लिंक है
लिंक -1
लिंक -2 पूरी विधि के साथ
नोट :- इस प्रयोग में प्रयुक्त रसायन खतरनाक है और इस प्रयोग को असावधानीपूर्वक करना खतरनाक हो सकता है
आवश्यक सुरक्षा इंतजाम कर के आध्यापक के नेतृत्व में ही यह प्रयोग कर के देखें
प्रयोग से सम्बंधित सभी रासायनिक क्रिया
Concentrated sulfuric acid reacts with KMnO4 to give Mn2O7, which can be explosiveMn2O7 arises as a dark green oil by the addition of H2SO4 to KMnO4. The reaction initially produces permanganic acid, HMnO4 (structurally, HOMnO3), which is dehydrated by sulfuric acid to form its anhydride, Mn2O7.
- 2 KMnO4 +(cold) 2 H2SO4 → Mn2O7 + H2O + 2 KHSO4
- Mn2O7 + 2 H2SO4 → 2 [MnO3]+[HSO4]− + H2O