काला रंग ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता है ?
सर्दियों मे गहरे रंग के कपड़े क्यूँ पहनते है ?
गर्मियों मे भैंस गाय की अपेक्षा अधिक बैचैन क्यूँ दिखती है ?
सोलर कूकर का रंग अंदर से काला क्यूँ किया जाता है ?
खाना पकाने के बर्तन नीचे से काले क्यूँ किये जाते है ?
ये कुछ प्रश्न है जिन के जवाब मे एक पंक्ति अवश्य लिखी जाएगी कि काला रंग ऊष्मा का अच्छा अवशोषक होता है
आज की गतिविधि द्वारा हम यही जानेंगे कि काला रंग ऊष्मा को अधिक अवशोषित करेगा |
आवश्यक सामग्री :-दो काँच की एक जैसी खाली बोतले,काला एवं सफ़ेद पेंट,पानी ,थर्मामीटर
सिद्धांत:- ऊष्मा का अवशोषण
प्रयोग मे सम्मिलित गतिविधियाँ :-
1. तापमान मापना सीखना
2. पेंट करना सीखना
3. तापमान मे अंतर का स्पर्श विधि से अनुमान/अनुभव
4. सौर उर्जा से पानी का गर्म होना
5. दैनिक जीवन व परिवेश मे विज्ञान का प्रयोग
6. ऊपर दिए गए प्रश्नों का ज़वाब बेहतर तरीके से समझ आना प्रयोग विधि :-काँच की एक बोतल पर काला पेंट कर लेते है और दूसरी बोतल पर सफ़ेद पेंट कर लेते है | एक दिन बाद पेंट सूख जाता है अब दोनों बोतलों मे पानी भर देते है और एक ही स्थान पर एक ही तल पर दोनों बोतलों को रख देते है
मेज़ पर रखी दोनों बोतले पानी से भरी और पारद तापमापी
काले वाली बोतल के पानी का तापमान मापना
सफ़ेद वाली बोतल के पानी का तापमान मापना तापमान मे अंतर ज्ञात करना
गणना :-
कितने समय तक पानी का धूप मे रखा 11.30 -12.15 तक
काली पेंट वाली बोतल के पानी का ताप = 47 डिग्री सेल्सीयस
सफेद पेंट वाली बोतल के पानी का ताप = 41 डिग्री सेल्सीयस
दोनों बोतलों के पानी के तापमान मे अंतर =47 - 41 = 6 डिग्री सेल्सीयस
बच्चों ने इस गतिविधि से बहुत सीखा |
प्रस्तुति :- सी.वी.रमन साईंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा-- दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर, हरियाणा
@आदरणीय दर्शन जी
ReplyDeleteनियमितता से न पढ़ पाने के लिए क्षमा चाहता हूँ
पोस्ट के लिए सूचित किया ..... आभार :)
अब पोस्ट की बात ... पोस्ट की शुरुआत बड़े ही रोचक ढंग से की है जो एक बार पढ़ ले पूरी पढ़ के ही रहेगा /रहेगी
बेहद सरल प्रयोग ... अच्छे ढंग से बताया है ...और ब्लॉग को दिया नया टेम्पलेट भी बहुत अच्छा लगा
सराहनीय व ज्ञानबर्धक प्रस्तुती ...
ReplyDeleteआप की पोस्टें देख पढ़ कर यही ध्यान आता रहता है कि विज्ञान को कुछ लोगों ने यूं ही इतना हौआ बनाया हुआ था --सब कुछ कितने सरल एवं बेहद अंदाज़ में सिखाया जा सकता है।
ReplyDeleteधन्यवाद.
धन्यवाद...आप सचमुच यह उल्लेखनीय काम बहुत रुचि लेकर या कहूं कर्त्तव्य मानकर कर रहे हैं, जानकर अच्छा लगता है। शुभकामना!
ReplyDeleteबेहद सरल तरीके से दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी ,इसके लिए आभार आपका
ReplyDelete@दर्शन लाल जी , एक बात जानना चाहूँगा की ये कहा जाता है की अक्सर आसमानी बिजली जो है वो काले रंग की और अधिक गिरती है ,इसी कारण बहुत सी भैंस भी इसकी शिकार हो जाती हैं , क्या ये बात सच है ? और अगर सच है तो इसके पीछे कारण क्या है ??
हो सके तो इस विषय में भी ज्ञानवर्धन अवश्य करें
महक
सुन्दर प्रयोग।
ReplyDeleteसहज अनुभूत को प्रयोग से भी सिद्ध करना ही विज्ञान है, शुभकामनाएं.
ReplyDeleteसराहनीय व ज्ञानबर्धक प्रस्तुती ..
ReplyDeleteI have been appreciating science activities. I have one suggestion to you if these science activities you have been publishing in English. It may be more useful for English medium student also.
ReplyDeleteDr Raju Khan
Scientist
University of Texas at San Antonio
USA
आभार।
ReplyDelete………….
जिनके आने से बढ़ गई रौनक..
...एक बार फिरसे आभार व्यक्त करता हूँ।
बच्चों के लिए बहुत ज्ञानवर्धक और बहु उपयोगी प्रयोग.
ReplyDeleteअच्छा लगा.
आभार.
बच्चों को विज्ञान का प्रायोगिक ज्ञान देने का यह प्रयास स्तुत्य है। बच्चों को यह ब्लाग अवश्य बताना और पढ़ने के लिए कहना चाहिए।
ReplyDelete