लोहे को जंग लगाना Rusting of iron
प्रयोग शुरू करने से पहले मै एक बात साझी करना चाहूँगा |
कुछ वर्ष पूर्व मै कक्षा दस के बोर्ड परीक्षा के विज्ञान की उत्तरपुस्तिका जाँच रहा था उस मे एक प्रश्न जिस का उत्तर पढ़ कर मैं डर गया और तब से मै प्रत्येक वर्ष यह वाला प्रयोग जरूर करवाता हूँ और सभी कक्षा के बच्चों को चाहे उन के पाठ्यक्रम मे है या नहीं दिखा देता हूँ तो क्या था प्रश्न और क्या उत्तर दिया एक बालक ने देखे
प्रश्न :- जंग किसे कहते है इस के क्या कारण है और इसे रोकने के क्या उपाय है ?
उत्तर :- जंग :- दो देशो के बीच युद्ध को जंग कहते है
जंग के कारण :- जंग के निम्न कारण हो सकते है
जंग को रोकने के उपाय :-
1.गुटनिरपेक्ष देशो का हस्तक्षेप
2.मध्यस्थता किसी अन्य देश द्वारा
3.संधि कर ले
जनाब इस जवाब को पढ़ कर मै एक बात एक दम समझ गया की इस बालक के स्कूल मे विज्ञान अध्यापक का पद रिक्त है और सामाजिक विज्ञान के आधार पर बालक ने जवाब दे दिया ,बालक की लिखाई और कांफीडेंस कबीले तारीफ़ था |
तब से मै प्रत्येक वर्ष यह वाला प्रयोग जरूर करवाता हूँ और सभी कक्षा के बच्चों को चाहे उन के पाठ्यक्रम मे है या नहीं दिखा देता हूँ |
लोहे को जंग लगाना Rusting of iron :- प्रयोग शुरू करने से पहले मै एक बात साझी करना चाहूँगा |
कुछ वर्ष पूर्व मै कक्षा दस के बोर्ड परीक्षा के विज्ञान की उत्तरपुस्तिका जाँच रहा था उस मे एक प्रश्न जिस का उत्तर पढ़ कर मैं डर गया और तब से मै प्रत्येक वर्ष यह वाला प्रयोग जरूर करवाता हूँ और सभी कक्षा के बच्चों को चाहे उन के पाठ्यक्रम मे है या नहीं दिखा देता हूँ तो क्या था प्रश्न और क्या उत्तर दिया एक बालक ने देखे
प्रश्न :- जंग किसे कहते है इस के क्या कारण है और इसे रोकने के क्या उपाय है ?
उत्तर :- जंग :- दो देशो के बीच युद्ध को जंग कहते है
जंग के कारण :- जंग के निम्न कारण हो सकते है
1. सीमा का विवाद
2. धार्मिक विचारों का टकराव
3. प्रभुत्व ज़माने की वजह रणनितिजंग को रोकने के उपाय :-
1.गुटनिरपेक्ष देशो का हस्तक्षेप
2.मध्यस्थता किसी अन्य देश द्वारा
3.संधि कर ले
जनाब इस जवाब को पढ़ कर मै एक बात एक दम समझ गया की इस बालक के स्कूल मे विज्ञान अध्यापक का पद रिक्त है और सामाजिक विज्ञान के आधार पर बालक ने जवाब दे दिया ,बालक की लिखाई और कांफीडेंस कबीले तारीफ़ था |
तब से मै प्रत्येक वर्ष यह वाला प्रयोग जरूर करवाता हूँ और सभी कक्षा के बच्चों को चाहे उन के पाठ्यक्रम मे है या नहीं दिखा देता हूँ |
पहले ये जाने की जंग क्या होता है ?
नमी और ऑक्सीजन की उपस्थिति मे आक्सीकरण की अभिक्रिया के फलस्वरूप लोहे की वस्तुओं की उपरी सतह पर एक लाल भूरे रंग की परत जम जाती है यह लाल भूरे रंग की परत फेरिक आक्साईड(Fe2O3) की होती है (Rusting of metals is a special case of metal oxidation. Iron will oxidize to form rust. Water will cause metals to rust; this reaction can be accelerated by adding salts. In the corrosion process, metals get oxidized.The final product of iron oxidation (rust) is usually a ferric oxide hematite Fe2O3)
जंग लगने की क्रिया को दिखाने के लिए एक बहुत ही कामन प्रयोग लगाया जाता है
हमारे विद्यार्थियों ने भी हर वर्ष की भाति ये प्रयोग दिखाया और क्लब सदस्यों ने इस प्रयोग को अपने परियोजना कार्य के तौर पर लिया
मौसम का धातुओं पर प्रभाव को जानना
इस प्रयोग को आसान तरीके से समझा जा सकता है
सिद्ध करना की जंग लगने के लिए ऑक्सीजन (या वायु )और नमी (जल )की आवश्यकता होती है |
तीन परखनलियां ली
पहली परखनली मे पानी लिया उस मे लोहे की दो कीले डाल दी बस वो डूबे नहीं |
दूसरी परखनली मे उबला हुआ पानी लिया (उबलने से पानी मे घुलनशील ऑक्सीजन निकल जाएगी)
उबले पानी वाली परखनली मे लोहे की दो कीले डाल दी और पानी के ऊपर 8-10 बूंदे सरसों के तेल या अन्य कोई तेल की डाल दो यह तेल पानी के ऊपर रहेगा और परखनली की वायु को किलों के सम्पर्क मे नहीं आने देगा
तीसरी परखनली मे कैल्शियम क्लोराइड के टुकड़े डाल दो और ऊपर दो कीले डाल दो
तीनों परखनालियों को रबर स्टॉपर से बंद कर दो वायु रुद्ध कर दो
3 से 5 दिनों बाद देखने पर हमे पहली परखनली जिसमे की पानी मे आधी डूबी कीले है उस मे जंग लगा पाया क्यूंकि इस मे कीलों को नमी और वायु (आक्सीजन) दोनों मिली
दूसरी परखनली मे जंग नहीं लगा क्यूंकि दूसरी परखनली मे कीले उबले पानी मे डाली गई परन्तु तेल की परत ने कीलों को वायु के सम्पर्क मे ना आने दिया
तीसरी परखनली मे कैल्शियम क्लोराइड डाला था उस मे दो कीले डाली थी कैल्शियम क्लोराइड नमी को सोख लेगा और इस लिए जंग नहीं लगा
अर्थार्त लोहे पर जंग लगने के लिए ऑक्सीजन(या वायु)और नमी (जल)की आवश्यकता होती है |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
बताने का तरीका बहुत भाया!
ReplyDeleteसार्थक और उपयोगी जानकारी ...
ReplyDeleteसरल शब्दों में विज्ञान की बात अच्छी लगी.
ReplyDeleteशाबाश !
ReplyDeleteबहोत ही अच्छी लगी आपकी यह पोस्ट. आभार एवं शुभकामनाएँ
ReplyDeleteप्रयोग से ज्यादा रोचक प्रश्न और उत्तर. परीक्षार्थी का जवाब काबिले-तारीफ है. खूब रही.
ReplyDeleteवैसे जंग केवल लोहे पर नही अधिकांश धातुओं पर लगती है .जैसे तांबे पर हारे रंग की जंग लगती है :)
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी बवेजा जी, धन्यवाद
ReplyDeleteबढ़िया जानकारी
ReplyDelete.
ReplyDeletevery informative and useful post.
thanks and regards,
.
दर्शन जी, चित्र पहेली-92 बूझने की हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteसबसे पहले मैन आपकी आभारी हूं कि आपने मेरे ब्लाग का अनुसरण करके मेरे इरादे मज़बूत किये है
ReplyDeleteआपका ब्लाग मुझे काफी पसन्द इसलिये आया कि आप वह काम कर रहे है जिसकी आज सर्वाधिक जरूरत है, मै जब 12 मे थी तो मुझे एक ऐसी प्रयोगशाला की कमी महसूस होती थी जिसमे जब तक मन करे तब तक प्रैक्टिकल किये जा सकें, अत: मेरा एक सपना इसके निर्माण का भी है जिसमे कोई भी छात्र कभी भी प्रयोग करने आ सके
जो मौक मुझे नही मिला उसे लोगो को देना चाह्ती हूं, देखिये परमात्मा कब कामयाबी देता है
Babah
ReplyDeleteKya stya jai
ReplyDeleteजब लोहे में जंग लगता है
ReplyDeleteतो लोहे का वजन ?
A. बढ़ता है
B. घटता है
C. बराबर रहता है...
c
Deletea
DeleteA
DeleteKb0bi0bu0iv0ibi
Deleteप्रारम्भ में रसायन विज्ञान के अध्ययन को केमिटेकिंग कहा जाता था। रसायन विज्ञान के अन्तर्गत द्रव्य के संघटन तथा उसके अति सूक्ष्म कणों की संरचना का अध्ययन किया जाता है।
ReplyDeleteविज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत पदार्थ तथा ऊर्जा की प्रकृति एवं गुणों का अध्ययन किया जाता है, भौतिक विज्ञान कहलाता है। भौतिक विज्ञान में पदार्थ के रूप में परमाणु संरचना, बिजली, चुम्बकत्व, ध्वनि, प्रकाश आदि सम्मिलित हैं। जीव विज्ञान (Biology) प्राकृतिक विज्ञान की तीन विशाल शाखाओं में से एक है। यह विज्ञान जीव, जीवन और जीवन के प्रक्रियाओं के अध्ययन से सम्बन्धित है।
ReplyDelete