मुकेश ने कहा की कोई ऐसा ब्लॉग बनाओ जहां बच्चो और बड़ों सब को विज्ञान की छोटी से छोटी जिज्ञासाओं का हल मिल सके और छोटे बड़े सब प्रश्नों का उत्तर मिल सके |
तो फिर आ गया ये ब्लॉग जहाँ मिलेगा आपको क्यों और कैसे का जवाब वो भी विशेषज्ञ टिप्पणियों के साथ |
अभी तक दो पोस्ट डाली जा चुकी है |
कई पाठक आपनी टिप्पणी मे ऐसे ही प्रश्न पूछते है उनके ज़वाब 'क्यों और कैसे विज्ञान मे' दिए जायेंगे
पोस्ट देखें
एक भौतिक विज्ञान का प्रश्न और दूसरा जीव विज्ञान का।
ReplyDeleteअर्ट्स का स्टुडेन्ट क्या जवाब दे।
इस तरह का चिट्ठा शुरू करना अच्छा विचार है।
ReplyDeleteहास्यफुहार जी, वास्तव में दोनो ही भौतिक शास्त्र के प्रश्न हैं।
बहुत सुन्दर प्रयास। ब्लॉग विधा का विज्ञान के प्रसार हेतु सार्थक उपयोग कर रहे हैं आप।
ReplyDeleteसार्थक एवं सराहनीय प्रयास.
ReplyDelete