लकड़ी का घोंसला चिड़िया के लिए बनाये Making Of Bird Nest Box
विज्ञान प्रदर्शनी ,विज्ञान प्रोजेक्ट वर्क ,बर्ड लविंग होबी के लिए बच्चे यह (मोडल) बना सकते है |
आप के घर की छत पर या आंगन मे या शहरों के मकानों की बालकनी मे आप आपना लकड़ी का घोंसला चिड़िया के लिए बनाये और उस को स्थापित करे ,कुछ दिनों बाद उस मे एक सुंदर सी चिड़िया आपना बसेरा बना लेगी और फिर सुबह सुबह आप उस की ची ची से जगा करेंगे और आप को मज़ा आयेगा |
आवश्यक सामग्री एवं बनाने की विधि :- लकड़ी , पार्टिकल बोर्ड या प्लाई बोर्ड से चित्रानुसार नाप के अनुसार कारपेंटर से आपने घर ,स्कूल ,पार्क ,लान के लिए चिड़िया का लकड़ी का घोंसला बनवाये , बनाने की प्रकिया मे आप कारपेंटर के पास खड़े रहें और उस को काम करते हुए देखें और आपनी समझ विकसित करें |

bade kaam ka hai ye tareeka to...
ReplyDeleteaari to hai..lakadi bhi !
apni birdie ke liye khud hi bana kar dekhte hain.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletegood for project ....
ReplyDeleteआपका ब्लॉग तो बहुत अच्छा है.
ReplyDeleteसार्थक ब्लॉगिंग की अप्रतिम मिसाल.
बधाईयाँ.
बहुत अच्छी प्रस्तुति।
ReplyDeleteचिडी घोसला पर अच्छी पोस्ट मगर यह है किस चिड़िया के लिए ?
ReplyDeleteपहले यह पता होना चाहिए की किस पक्षी का घोसला बनाया जाना है -फिर जमीन से कितने ऊपर वह अमुक चिड़िया घोसला बनाती है इसका मेजरमेंट और पक्षी का साईज आदि ध्यान में रखकर घोसला बनेगा -तोते का घोसला अलग होगा ,धनेश का अलग और मैना की चार प्रजातियों का अलग ,घर के अन्दर बुजेरिगर पालना हो तो उसका बिलकुल अलग -बहरहाल आपने एक जोतदार शरुआत की है -कीपइट अप !
ReplyDeleteapply this in school
ReplyDeletewaiting when u offer ur satt
ReplyDelete