Tuesday, August 24, 2010

जीवन रक्षक पेटियां मॉडल Life Belts/Life Jackets

जीवन रक्षक पेटियां मॉडल Life Belts/Life Jackets 
सही ही कहा गया है आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है  |
बाड़ ग्रसित  इलाको मे जान बचाने के लिए नए नए तरीकों का प्रयोग किया गया है  |
जीवन रक्षक पेटियां नम्बर -1
खाली प्लास्टिक की बोतलों को रस्सी से बांध कर बनाई गई जीवन रक्षक पेटी
बोतलों के ढक्कन फेवी क्विक से चिपका दिए गये है इस जीवन रक्षक पेटी को सीने से कस कर  बाँध कर पानी मे डूबने से बचा जा सकता है|
 जीवन रक्षक पेटियां नम्बर -2
इस माड्ल मे छात्र बता रहे है कि एक पैजामा ले कर उसका कमर की तरफ का हिस्सा नाडे से कस कर बाँध दे और फिर उस मे थर्मोकोल के टुकड़े या खाली ढक्कन बंद लीक प्रूफ प्लास्टिक की बोतले डाल कर पैरों वाले सिरे भी बांध दे | इस जीवन रक्षक पेटी को सीने से कस कर  बाँध कर पानी मे डूबने से बचा जा सकता है| 
जीवन रक्षक पेटियां नम्बर -3

लोकी/घीया  जिसकी सब्जी बनती है हाँ वही तो जब बीज बनने के लिए बेल पर ही छोड़ दी जाती है तो वो इतनी बड़ी बड़ी और सख्त हो जाती है उन का प्रयोग जीवन रक्षक पेटी के रूप मे इन छात्रों के गावं मे  किया जाता है इन पर वाटर प्रूफ पेंट कर के काफी लंबे समय तक सहेज कर भी रखा जा सकता है 
 इस जीवन रक्षक पेटी को सीने से कस कर  बाँध कर पानी मे डूबने से बचा जा सकता है| 
एम् सील लगा कर इन्हें लीक प्रूफ बना दिया गया है| 
बाड़  आने के समय सदैव पहले जान बचने का प्रयत्न करना चाहिये |
ऊँचाई के स्थान की और जाना चाहिए वहाँ तक जाने के लघुतम मार्ग का खाका / योजना पहले से ही सोच कर रखना चाहिए 
ऊपर दिखाये गए जीवन रक्षक पेटियों के मॉडल विद्यार्थीयों द्वारा जांचे परखे गये है लेकिन आप द्वारा बनाये गए को पहले जाँच ले ताकि वो वक्त पड़ने पर धोखा ना दे दे |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साईंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा-- दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर, हरियाणा  
 

 
 

         


9 comments:

  1. अरे वाह ,,,,कमाल की तरकीबें
    ये सब तो हम भी नहीं जानते थे कि
    डूबने से जान ऐसे भी बचाई जा सकती है.
    रोज ही समाचार देखते और सुनते हैं कि बाढ़ से कितने ही लोग डूब जाते हैं. आज बेहद आवश्यक है कि लोगों को जागरूक करते हुए यह बातें जन-जन तक पहुंचाई जाएँ.
    -
    -
    बहुत ही पठनीय और सार्थक पोस्ट
    आपका बहुत आभार

    [हमने आपकी पोस्ट/ब्लॉग का लिंक अपने यहाँ लगा दिया है]

    ReplyDelete
  2. इस नवाचार जुगत के लिए अन्वेषक को बधायी आपका आभार साझा करने के लिए...

    ReplyDelete
  3. इस तरह के अविष्कार ही इस देश में गरीबों का सहारा है ,क्योकि समूची सरकारी व्यवस्था गरीबों का खून चूसने में लगा है जिससे गरीबों का पेट भरना भी मुश्किल है तो बाकि का कोई भी साधन उसके लिए एक सपने के सामान है | ऐसे बैकल्पिक अविष्कार को सामाजिक स्तर पर प्रोत्साहन देने की भी जरूरत है ...

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. बेहद उम्दा प्रस्तुति एवं तरकीबें , मुझे तो लगता था की डूबने से बचने के लिए जो बाजार में जीवन रक्षक पेटी आती है गोल सी हमें वही खरीदनी पड़ेंगी लेकिन आपके बताए हुए तरीके तो सच में लाजवाब हैं , मैं आश्चर्यचकित हूँ इन पर ,

    मैं खुद नहीं सोच सकता था की इस प्रकार से अपने घर से ही जीवन-रक्षा पेटी बनायी जा सकती है ,सच में आप बधाई के पात्र हैं इतनी अच्छी और ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए

    @creative manch जी की बात से सहमत हूँ की इस तरह की तरकीबें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाईं जाएँ जागरूकता लाने के लिए , इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की इस पोस्ट को " ब्लॉग संसद " पर भी डालें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ये कमाल का idea पहुंचे और वो इससे लाम्भान्वित हों

    महक

    ReplyDelete
  6. सुन्दर प्रस्तुति. केरल में सूखे हुए नारियल और केले के पेड़ के ताने का भी प्रयोग करते हैं.

    ReplyDelete
  7. छोटी, सस्ती और काम की नायाब प्रस्तुति! अच्छे लगे तीनों मॉडल.

    ReplyDelete
  8. बहुत ही उपयोगी ..

    ReplyDelete
  9. अरे वह क्या खूब आईडिया दिया है इसमें सबसे बेस्ट तो बोतले वाला आईडिया बेस्ट बस स्विम्मिंग करते हुए दकन न खुल जाये

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक