बाढ़ रहत टिप्स Flood Rescue
आजकल भारत मे वर्षा के कारण बाढ़ आ रही है छात्र आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अपनी विज्ञान प्रदर्शनी मे या विज्ञान क्लब के माध्यम से बाढ़ रहत टिप्स का माड्ल बना कर जागरूकता संचार कर सकते है |बच्चे आपने माडल के दवारा बता सकते है कि
बाढ़ आने के संभावित एरीया के लोगों को निम्न सामान तैयार रखना चाहिये |
प्राथमिक चिकित्सा बक्सा
कोई एक एंटीसेप्टिक जैसे डिटोल ,सेवलान
दर्दनिवारक/पीड़ानाश्क गोली जैसे क्रोसिन ,डिस्प्रिन , डीक्लोविन
बैंडेज ,कोटन (रूई), पट्टी ,ओईनटमेंट ,मूव ,खांसी की दवाई ,कुनीन ,आयोडेक्स आदि
अन्य समान की सूची
भुने चने,चीनी, गुड,चावल,नमक,दलीया,आट्टा आदि
रोशनी के लिए
माचिस ,टॉर्च ,बत्ती दिया ,लालटेन ,लेम्प,रेडियो आदि
और किसी ऊँचे स्थान की और जाने के सुरिक्षित रास्ते ध्यान मे रखने चाहियें |
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणाअल्पना वर्मा जी का सुझाव ,
इसमें एक ओ आर एस के घोल का पैकेट और साफ़ पानी की बोतल भी जोड़ी जा सकती हैं.
बहोत अच्छी जानकारी प्रदान की
ReplyDelete
ReplyDeleteउपयोगी एवं सामयिक जानकारी।
…………..
अंधेरे का राही...
किस तरह अश्लील है कविता...
अच्छी जानकारी
ReplyDeleteअच्छी और उपयोगी जानकारी है .
ReplyDeleteइसमें एक ओ आर एस के घोल का पैकेट और साफ़ पानी की बोतल भी जोड़ी जा सकती हैं.
अच्छी और उपयोगी जानकारी!
ReplyDeleteअच्छी और उपयोगी जानकारी
ReplyDelete9838659380
बाढ की विभीषिका में केवल तत्काल जान की सुरक्षा महत्वपूर्ण नहीं होती। बाढ के दौरान या इसके बाद महामारी फैलने से पैदा समस्या भी गंभीर होती है। ये उपाय इन परिस्थितियों में जीवनदायी हैं।
ReplyDeleteyour this one step can save many life
ReplyDeletegood luck , keep it