सौर जल उष्मक का माडल बनाओ SOLAR WATER HEATER
आवश्यक सामान :- एक पुरानी डिश एंटीना की डिश ,कॉपर की पाइप ,काँच का घनाकार बॉक्स ,लोहे का स्टैंड ,सिल्वर फोइल
सिद्धांत :- सौर उर्जा का हीटिंग प्रभाव
बनाने की विधि :-एक पुरानी डिश एंटीना की डिश लेकर उस पर सिल्वर फोइल लगा लेते है काँच का घनाकार बॉक्स बनवा कर उसे चित्रानुसार लोहे के स्टैंड मे लगा देते है डिश को भी लोहे के स्टैंड मे फिट कर देते है फिर कॉपर की पाइप ले कर उसकी कोइल(कुंडली ) बना कर एक तरफ से पानी की आगत एवं ऊपर की और से पानी की निगत बना लेते है
इसमे धीमी रफ़्तार से पानी चलता रहता है और गर्म होता रहता है इस गर्म पानी को किसी भी इन्सुलेटर बर्तन मे संचित कर लेते है |
नोट :- यह काफी खर्चीला प्रोजक्ट है
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
संग्रह द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
nice model for exhibition
ReplyDeleteI'm glad that I've found this www.sciencedarshan.in blog. Big thanks for taking the time to discuss this, I feel strongly about info and I love learning more on this. If possible, would you mind updating your blog with more information? It is highly helpful for me.
ReplyDelete