आवश्यकता:-एक कार की पुरानी टयूब ,एक लकड़ी का फट्टा ,काँच की शीट ,एक एलुमिनियम का बर्तन,काला पेंट
सिद्धांत :- अवरक्त विकिरण, पोधा घर प्रभाव (ग्रीन हॉउस इफेक्ट )
बनाए :- फट्टे पर काला पेंट कर के सुखा लो
कार की पुरानी टयूब में( पंचर ना हो ) हवा भरवा कर फट्टे के ऊपर रखो
बीच में एक एलुमिनियम का बर्तन और उस में पानी रखो
टयूब के ऊपर काँच की शीट रखो
इस सारे अरेंजमेंट को धूप में रखो
अब देखो पानी होता है गर्म
ऐसा क्यों ? :- सूर्य के प्रकाश का एक घटक है अवरक्त विकिरण , ये ही सूर्य की धूप के गर्म लगने का कारण है अवरक्त विकिरण जिस माध्यम(वस्तु ) पर पड़ता है उसे गर्म कर देता है पोधा घर प्रभाव (ग्रीन हॉउस इफेक्ट )के कारण अंदर की वायु (कार्बन डाई आक्साइड के अणु )गर्म हो कर अंदर का ताप बढा देती है
एक गांव में एक नाई को इस तकनीक से मैंने पानी गर्म करते हुवे देखा था
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
बहुत बहुत बहुत अच्छी पोस्ट
ReplyDeleteतीन बार "बहुत" शब्द का प्रयोग इसलिए किया है क्योंकि ये पोस्ट साइंस के विद्यार्थियों के साथ साथ सभी के लोगों के काम आ सकती है
इस पोस्ट के लिए धन्यवाद
धन्यवाद!
ReplyDeletesir this design is very batter than previous design , wall insulating design.
ReplyDeleteवाह! यह भी बहुत ही बढ़िया प्रयोग है ..कम से कम संसाधन में इतना उपयोगी उपकरण!
ReplyDeleteमित्र काच से क्या मतलब है जो आस सिसा होता है
ReplyDeleteबहुत अच्छी पोस्ट है क्योकि यह साइंस विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी
ReplyDeleteहै| धन्यवाद