Tuesday, June 15, 2010

मच्छर भगाओ लैम्प बनाओ Mosquito Repellent Lamp

मच्छर भगाओ लैम्प बनाओ Mosquito Repellent Lamp
आवश्यक  सामग्री :-एक लैम्प (लालटेन),नीम का तेल,
कपूर(Camphour),मिटटी का तेल(Kerosene Oil),नारियल का तेल(Coconut Oil) 
कैसे बनाये :- 
1. नीम -केरोसीन लैम्प:-एक छोटी लैम्प में मिटटी के तेल में २० बुँदे नीम के तेल की डाल देने से जलाने पर मच्छर भाग जाते है और जब तक वो लैम्प जलती रहती है मच्छर नहीं आते वहाँ पर 
1. नारियल -केरोसीन-कपूर(CKC LAMP) लैम्प:-दो टिक्की कपूर को पचास ग्राम नारियल का तेल में पीस कर १ लीटर केरोसीन तेल में घोल लो 
फिर जलाओ  C-K-C   लैम्प 
और देखो मच्छर कैसे भागते है |
नोट :-जिस कमरे के मच्छर भागने है उस कमरे में इस लैम्प जला कर रख दो एक घंटे के बाद कमरे को बंद कर दो जाली वाली खिड़कियां खोल कर लोऊ धीमी कर के सो जाओ  |
लाभ :- सस्ता 
प्राकृतिक ,आर्गेनिक ,दुष्प्रभाव रहित आदि  
 
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा

26 comments:

  1. thanks... नीम का तेल कहाँ मिलता है?

    ReplyDelete
  2. @रंजन
    पंसारी के पास
    @ माधव
    it is really works.

    ReplyDelete
  3. Waah!Waah! kya baat hai..
    Excellent!
    ******bahut upyogi aur asaan hai aur organic bhi!!

    ReplyDelete
  4. आप का यह ब्लॉग अपने आप में अनूठा है और छात्रों /विज्ञान के अध्यापकों के लिए भी बहुत उपयोगी रहेगा.
    अन्य पाठक भी कुछ न कुछ ले कर जायेंगे जैसे यह ओर्गानिक लेम्प./
    बच्चों की पार्टी गेम के लिए रंगीन बीड्स वाला प्रयोग!
    बहुत बहुत शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  5. एक बात और है आकस्‍ि‍मक रूप से जरूरत पड़ने पर, जहां इस प्रकार के लैम्‍प से धुंआ फैलाने की सुवि‍धा ना मि‍ले तो नीम का तेल बदन पर लगा लें तो उससे भी मच्‍छर पास नहीं फटेकेंगे अनुभूत प्रयोग है। फि‍र भी प्रत्‍येक व्‍यक्‍ि‍त की त्‍वचा अपनी ही तरह की होती है देखें कि‍ ये दुष्‍प्रभाव कु-प्रति‍क्रि‍या ना करे।

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. अगर मच्छर गैस मास्क लगा कर आगये तो ???

    ReplyDelete
  8. अच्छा है, मुझे पहले लगा कि शायद कोई इलेक्ट्रानिक युक्ति है एक ट्रांजिस्टर के सहारे वेव्स पैदा कर भगाये जा रहे होंगे... लेकिन यह बहुत बढ़िया और आसान है.

    ReplyDelete
  9. बढिया एवं उपयोगी पोस्ट...आपका ब्लाग भी.
    धन्यवाद्!

    ReplyDelete
  10. कीरोसिन का प्रदूषण भी तो होगा ?

    ReplyDelete
  11. उत्तम जानकारी। ज्ञानदत्त पाण्डेय जी का आभार, ब्लॉग का पता बताने के लिए। आप का आभार - ब्लॉगलेखन हेतु।

    ReplyDelete
  12. ये तो बड़े काम का ब्लाग है जी!

    ReplyDelete
  13. धन्यवाद ब्लोगाव्लोकन के लिए जी ....

    ReplyDelete
  14. बहुत ही उपयोगी और महत्‍वपूर्ण जानकारी है. आभार.

    ReplyDelete
  15. वाह देसी युक्ति बताई है बिल्कुल, बहुत ही अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  16. sir jee praveen pandey saheb ka sawal mujhe bhi khal raha hai, agar vah shanka door kar sakein to aabhaari rahunga

    ReplyDelete
  17. @त्रिपाठी जी ,पाण्डेय जी
    केरोसीन के दहन से दो उत्पाद मुख्यत बनते है एक CO2 व अधजले कार्बन के कण परन्तु मोस्किटो कोइल व लिक्विड रेपिलेंट से गैसीय रूप मे बनने वाले अवशेषों की संख्या ज्यादा एवं ज्यादा हानिकारक है
    और इस जला कर रखने से हमने पाया की केरोसीन के जलने से उत्पन्न गंध आती ही नहीं CKC लैम्प से जो गेसीय उत्पाद बने उस से मच्छर दूर भागे

    ReplyDelete
  18. its use a great boon for environment.

    ReplyDelete
  19. बहुत अच्छी तरकीब है, शायद सरकार इस बारे में जान गयी सो मिट्टी का तेल मिलना आसान नहीं रह गया-ब्लैक में ३० रुपये लिटर मिल रहा है। फ़िर भी तमाम मच्छर भगाऊ टिक्कियों, क्रीम आदि से यह बेहतर उपाय है। धन्यवाद।
    www.cartoonpanna.blogspot.com

    ReplyDelete
  20. बहुत बढिया

    शायद सरकार ने आपका ब्‍लॉग पढकर ही केरो‍सिन से सब्सिडी कम की है।


    :))

    ReplyDelete
  21. अतुल्यJuly 1, 2010 at 3:48 AM

    सोलर उर्जा से जलनेवाला छोटा लैम्प कैसे बनाया जा सकता है. इस विषय पर जानकारी उपलब्ध कराने की कृपा करें।

    ReplyDelete
  22. While DEET remains the Centers for Disease Control's repellent of choice for warding off mosquitoes and ticks, it's not always the best option . mosquito repellent spray,

    ReplyDelete

टिप्पणी करें बेबाक