पानी में तैरे सुई Floating of Niddle आवश्यक सामग्री:- एक सुई, पानी से भरा कटोरा, ब्लोटिंग पेपर सोख्ता कागज
कैसे करे पानी से भरे कटोरे में एक ब्लोटिंग पेपर के ऊपर सुई को रख कर पानी पर छोड़ देते है थोड़ी देर में ब्लोटिंग पेपर गीला हो कर डूब जाता है और सुई पानी की सतह पर ही तैरती रहती है
ऐसा क्योंपानी की उपरी सतह के अणुओं के ससंजन बल के कारण उत्पन पृष्ठ तनाव सुई के गुरुत्व बल को संतुलित करने के लिये पर्याप्त होता है।पृष्ठ तनाव के कारण एक पतली सी फिल्म जैसी संरचना बन जाने से सुई उस पर टिकी रहती है और नहीं डूबती |
नोट:- इसे सुई का तैरना न कह कर सुई दवारा पानी की सतह के पृष्ठ तनाव को न भेद पाना कहा जाये तो उचित होगा |
हमने सुई से चार गुने भारी सेफ्टी पिन को भी तैरा कर देखा
मच्छर व अन्य जीव पानी की सतह पर इसी कारण बैठे रहते है
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
"इसे सुई का तैरना न कह कर सुई दवारा पानी की सतह के पृष्ठ तनाव को न भेद पाना कहा जाये तो उचित होगा |" thanks
ReplyDeleteदर्शन जी, आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आपके समर्पण भाव को सलाम करता हूँ।
ReplyDelete--------
क्या आप जवान रहना चाहते हैं?
ढ़ाक कहो टेसू कहो या फिर कहो पलाश...
बहुत उत्साह वर्धक धन्यवाद
ReplyDeleteबहुत उत्साह वर्धक धन्यवाद
ReplyDeleteबहुत उत्साह वर्धक धन्यवाद
ReplyDelete