कंचा गिराओ गिलास में MARBLE (TOY) AND CUP
आवश्यक सामग्री :-एक प्लास्टिक की गेंद ,एक कंचा (बंटा),एक कप
सिद्धांत :- Centripetal force ,Well of Death (मौत का कुआँ)
विधि :- प्लास्टिक की गेंद को एक चोथाई (१\४ ) काट लेते है मेज पर कागज रख कर उस पर एक कंचा व एक कप रख कर, करना ये है कि गेंद से उठा कर कंचे को कप में डालना है
शर्ते ये है कि :
१ . गेंद का कट वाला हिस्सा सदा जमीन की तरफ ही रहना चाहिए
२. कोई चालाकी नहीं
अब करना ये है कि गेंद के कटे हुवे हिस्से को कंचे के ऊपर रख हाथ से गेंद को गोल गोल हिलाते है इस से कंचा गेंद की दीवार के साथ परिक्रमा करने लगता है जैसे मौत के कुँए के खेल में मोटरसायकिल घुमती है अब अपने हाथ को धीरे धीरे कप के ऊपर ले आते है और घुमाना रोक देते है अब कंचा कप में गिर जायेगा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
बहुत अच्छा प्रयोग है.
ReplyDeleteआभार.
बहुत अच्छा दिन आप ऐसे ही प्रयोग के बारे में जानकारी प्रदान करते रहे सर बहुत बहुत बधाई
ReplyDelete