कार्ड को पकड़ कर दिखाओ catch the card
क्या चाहिए ? बस एक कार्ड
प्रर्तिव्रती क्रिया (रिफ्लक्स ऐक्शन)
क्या करना है ?
चित्र के अनुसार तीन नीचे की उंगलीयाँ मुठ्ठी की तरह भींच लो एक ऊँगली व एक अंगूठे का U शेप बना लो कोई दूसरा व्यक्ति ऊपर से कार्ड छोड़ेगा आपको बस उस कार्ड को U शेप वाली अंगूठे व ऊँगली से पकडना है
चित्र के अनुसार तीन नीचे की उंगलीयाँ मुठ्ठी की तरह भींच लो एक ऊँगली व एक अंगूठे का U शेप बना लो कोई दूसरा व्यक्ति ऊपर से कार्ड छोड़ेगा आपको बस उस कार्ड को U शेप वाली अंगूठे व ऊँगली से पकडना है
रे रे र र र र
कई बार करो नहीं पकड़ सकोगे
अब दोनों काम खुद कर के देखो
यानि एक हाथ से कार्ड छोडो और दूसरे हाथ से पकडो
अब कार्ड को आप पकड़ लेंगे
ऐसा क्यों ?? जब आप ने कार्ड छोड़ा तब दूसरे ने देखा कार्ड छुट गया है उसकी आँखों से यह सन्देश उसके के मस्तिष्क तक पहुंचा तब उसके के मष्तिष्क ने आदेश दिया कार्ड पकड़ने का
इसी सन्देश के जाने और आदेश के आने तक के टाइम गैप मे कार्ड नीचे गिर जाता है |
अब यदि कार्ड को छोड़ने वाला और पड़ने वाला दोनों एक ही आदमी है तो यहाँ केवल एक ही दिमाग दोनों गतिविधि मे शामिल हुआ
उसके मष्तिष्क ने यहाँ इस केस मे दोनों बार आदेश दिया
1.कार्ड छोडो
2.कार्ड को पकड़ो
अत् यहाँ टाइम गैप पहले वाले केस से नगण्य होगा
और कार्ड पकड़ा जायेगा|
नोट :-ऊँचाई ,कार्ड की जगह 5 या 10 रुपयों के नोट से कोशिश करे
नोट :-ऊँचाई ,कार्ड की जगह 5 या 10 रुपयों के नोट से कोशिश करे
प्रस्तुति:- सी.वी.रमन साइंस क्लब यमुना नगर हरियाणा
द्वारा--दर्शन बवेजा ,विज्ञान अध्यापक ,यमुना नगर ,हरियाणा
रिफ्लेक्स एक्शन का सरल प्रयोग ।
ReplyDeleteअच्छा प्रयोग!!
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteइसे पकड़ पाना संभव नहीं है। यह तभी हो सकता है जब भाग्यशाली हों। जैसा कि आपने लिखा है कि जब तक मस्तिष्क उसे पकड़ने के लिये प्रतिक्रिया करता है तब तक कार्ड नीचे गिर जाता है।
ReplyDeleteइसका प्रयोग आर्थर सी कलार्क ने अपनी एक विज्ञान कथा में किया है। जहां तक मुझे याद है उसका विज्ञान कथा का नाम 2010: Odyssey Two है।
mast..
ReplyDeleteविज्ञान के रोचक खेल!बहुत अच्छी प्रस्तुति है.
ReplyDeleteA very good scientific experiment.
ReplyDeleteWe here in Australia, do with using a ruler...and experiment is called 'Ruler drop' and aim is to measure Reaction time.
I like your idea and more over the photos ....very interesting.....
good scientific experiment
ReplyDelete