विज्ञान चुटकले-1
मास्टर जी :बच्चो बताओ पानी का अणुसूत्र क्या होता है ?
बच्चे : पता नहीं
मास्टर जी :H2O (बोल कर)
मास्टर जी : अब कोई बच्चा ब्लैक बोर्ड पर लिख कर दिखाए |
एक बच्चा उठा और उस ने लिखा H I J K L M N O लो जी सर जी H to O
विज्ञान चुटकले-2
एक दिन ग्रेगर जान मेंडल अपने डिनर को देख कर चिल्लाये,
"क्या आज फिर मटर मटर मटर की सब्जी"
नोकर :सर आज "प्रभावी लक्षणों वाले गुलाबी नाटे वाले" बनाये है |
विज्ञान चुटकले-3
क्या आप उस स्टूडेंट का नाम बता सकते हो जिस को विभिन्न विषयों में एक 'C' और चार 'F' ग्रेड मिले ??
जी हाँ सर जी ,एक बच्चा :कार्बनटेट्राफ्लोराइड CF4
विज्ञान चुटकले-4
कनिष्ठ वैज्ञानिक: क्या आपका मतलब 'ऐस्प्रिन' से है ?
वरिष्ठ वैज्ञानिक :हाँ हाँ यही तो वो कमबख्त नाम है जो मुझे याद नहीं रहता |
विज्ञान चुटकले-5
तीन वैज्ञानिक भोतिकशास्त्री,जीवविज्ञानी और रसायनशास्त्री समुन्द्र की लहरों को देख रहे थे |
भोतिकशास्त्री :मै चला लहरों की तरंग गति पर रिसर्च करने और गया वापिस ना आया
जीवविज्ञानी :मै चला समुन्द्र की वनस्पतियों पर रिसर्च करने और गया वापिस ना आया रसायनशास्त्री :कई वर्षों तक बैठा रहा,इंतजार करता रहा और अंत में उसने रिसर्च पेपर छापा कि " भोतिकशास्त्री और जीवविज्ञानी समुन्द्र के पानी मै घुलनशील होते है "
विज्ञान चुटकले-6
मैडम(बच्चो से) :चलो सब बच्चे कोपी पर बैक्टीरिया का चित्र बनाओ
सब बच्चो ने अपना अपना चित्र दिखाया
एक बच्चे कि कोपी पर कुछ नहीं दिखा
मैडम : आपने नहीं बनाया
बच्चा :मैडम जी ,सूक्ष्मदर्शी से दिखेगा
विज्ञान चुटकले-7
मकेनिकल इंजीनियर(सिविल इंजीनियर को ) :हम बनाते है हथियार तुम क्या बनाते हो
सिविल इंजीनियर :हम बनाते है टारगेट
विज्ञान चुटकले-8
बीच समुन्द्र नाव मे सुराख़ हो गया पानी भरने लगा
किसने क्या किया/कहा
मजदूर -डिब्बे से पानी निकालने लगा(साथी हाथ बढ़ाना)
ज्योतिषी -भाग्य के आगे किस की चली है(जो होना है होके रहेगा)
बीमा एजेंट-मै तो पहले ही कहता था बीमा करवाओ(अब नहीं तो फिर कब )
वैज्ञानिक -आर्कमडीज के सिद्धांत की अनुपालना करो (तैरना जानने वाले कूदते जाओ)
वकील -क्लेम मिल सकता है? पता है ?
नेता जी -अरे भाई सुराख़ के बराबर एक बड़ा सुराख़ कर दो पानी बहार चला जायेगा(देश भी ऐसे ही चल रहा है)
विज्ञान चुटकले-9
थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी
मेरे चाय के कप मे दो बाल(कितने ज्यादा है)
मेरे सिर पर दो बाल (कितने कम है)
विज्ञान चुटकले-10
एक अमरीकन विज्ञान रिपोर्ट
हमने गाय और चिकन की संकर नस्ल बना ली है जो दूध के साथ अंडे भी देगी
एक फ्रेंच विज्ञान रिपोर्ट
हमने मक्खी और मधुमक्खी की संकर नस्ल बना ली है अब ज्यादा शहद बनेगा
एक रशियन विज्ञान रिपोर्ट
हमने काक्रोच और तरबूज की संकर नस्ल बना ली है जब तरबूज को काटोगे बीज अपने आप इधर उधर भागेंगे
एक इंडियन विज्ञान रिपोर्ट
हमने नेता और अभिनेताओं की संकर नस्ल बना ली है जो अब पहले से ज्यादा आसानी जनता को मुर्ख बना सकेगी |
कोई नया विज्ञान चुटकला हो तो लिखे नाम के साथ पृष्ठ
"विज्ञान चुटकले " मे प्रकाशित होगा
साथ ही साथ संग्रह भी बढता चला जायेगा
वाह भाई बहोत बढ़िया ..............
ReplyDeleteबहुत बढिया .. सारे मजेदार !!
ReplyDeleteबहुत बढिया ..
ReplyDeleteविज्ञान चुटकले-10
तो खास कर एक दम बढिया ..
रोचक चुटकुले।
ReplyDeletejhakaas..
ReplyDeleteहा हा हा
ReplyDeleteभौतिकी के टीचर ने छात्र से पूछा -
हाँ अब बताओ की स्विच आन करने पर पंखा कैसे चलने लगता है /
छात्र :सर ,सब भगवान् की माया है !
"एक रशियन विज्ञान रिपोर्ट
ReplyDeleteहमने काक्रोच और तरबूज की संकर नस्ल बना ली है जब तरबूज को काटोगे बीज अपने आप इधर उधर भागेंगे"
हा हा हा... द बेस्ट
:-)
ReplyDeleteLAJAWAAB
ReplyDeleteBadhiya hai.
ReplyDeleteबहुत बढिया .. सारे मजेदार !!
ReplyDeleteवाह मजेदार ....
ReplyDeletenice!!!
ReplyDeleteधन्यवाद
ReplyDeleteआज तो चढ़ा दिया झाड़ पे
Just Imagine.. तरबूज को काटने पर अंदर के बीज तेलचट्टे बन गए तो क्या मस्त नजारा होगा?? :D
ReplyDeleteठीक है।
ReplyDeleteसारे चुटकुले बहुत सुन्दर और मजेदार
ReplyDeleteहा हा!! हल्के हो लिए...
ReplyDeleteबहुत बढिया .. सारे मजेदार !!
ReplyDeleteचुटकुला no . 1 , 5 ,6 और 8 तो बहुत ही बढ़िया और मजेदार थे लेकिन चुटकुला no . 9 सचमुच सोचने पर मजबूर कर देता है की ऐसा क्यों . शायद tongue में इश्वेर द्वारा डाले स्वाद को पहचानने के तत्व के कारण ऐसा हो .
ReplyDeleteआपको ये मजेदार चुटकुले हम सबके साथ share करने के लिए बहुत-२ धन्यवाद
महक
बहुत बढिया .. सारे मजेदार !!
ReplyDeletesanjay bhaskar
hisar
haryana
बढ़िया लगा आपके ब्लॉग पर आकर |
ReplyDeletewah wah !!!!
ReplyDeletenice
ReplyDeleteवाह बहुत बढ़िया :-) ....
ReplyDeleteबढ़िया लगा
Deleteमैडम(बच्चो से) :चलो सब बच्चे कोपी पर बैक्टीरिया का चित्र बनाओ
Deleteसब बच्चो ने अपना अपना चित्र दिखाया
एक बच्चे कि कोपी पर कुछ नहीं दिखा
मैडम : आपने नहीं बनाया
बच्चा :मैडम जी ,सूक्ष्मदर्शी से दिखेगा